Indigifts Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Indigifts New Age India’s Gifting Brand में बहुत ही अनोखे शब्द और लिखावट के साथ Shark Tank India पर उपहार और त्यौहार के लिए Swag और Sanskaar के साथ Product Range को प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बताया कि वे सिर्फ Gifting Company ही नहीं आपके Emotion को express करने का जरिया भी हैं।

उन्होंने विविध प्रकार के Gifts को बहुत ही रोचक तरीके से मंच पर प्रस्तुत किया। भारत के कल्चर और त्यौहार के अलावा जज़्बात के मौकों पर तौफों कोभी उन्होंने मंच पर प्रस्तुत किये, जिसकी पूरी जानकारी देख बिज़नेस के दृष्टिकोण से इस पोस्ट में देखने का प्रयास करेंगे।

Indigifts Vision

इंडिगिफ्टस विज़न (Indigifts Vision) है कि सभी अवसरों और संबंधों के लिए अनुभवात्मक उपहार देने एक स्वदेशी उपहार देने वाला ब्रांड में वह माहिर बनें।

Indigifts Founder

Indigifts Founder – दिव्या जैन और नितिन जैन (Divya Jain and Nitin Jain)

दिव्या जैन (Divya Jain) ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा (Birla Institute of Technology, Mesra) से Animation & Multimedia में Bachelor’s Degree (Hons.) प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने The School of Ideas MICA से Digital Marketing & Communication में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

उन्होंने इस शिक्षा में अनुभव लेने Graphics और UI/UX Designing का काम भी किया है। उसके बाद उन्होंने FYIWORKS और BITOSA Jaipur के लिए Brand Manage करने का काम भी किया है।

नितिन जैन (Nitin Jain) ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा (Birla Institute of Technology, Mesra) से Animation & Multimedia, Film/Cinema/Video Studies में Bachelor Degree हासिल की है।

उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड (University of Maryland) से Entrepreneurship: Launching an Innovative Business Specialization की पढ़ाई भी की है। इंडिगिफ्टस बिज़नेस (Indigifts Business) के अलावा उन्होंने Indianimation और Indibni बिज़नेस को चलाने का अनुभव भी लिया है।

About Indigifts New Age India’s Gifting Brand

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

2017 से Indigifts को experiential gifting for all occasions and relations की शुरुवात की गयी थी। चाहे रक्षा बंधन हो या दीपावली, या क्रिसमस हो या बर्थडे या एनिवर्सरी, उन्होंने सभी खास मौकों के लिए तोफों को प्रदान करने की आयोजना की है।

वे हर तोफों को ख़ास बनाने के लिए उसमें मौकों के अनुसार ख़ास शब्द और लिखावटों को भी जोड़ते हैं। वे Swag और Sanskar दोनों को जोड़कर festival kits और gratitude kits को प्रस्तुत करते हैं।

इतना ही नहीं इनके प्लेटफार्म पर rewards and recognition kits, farewell kits, sustainable kits, और joinee kits द्वारा सबकी विविध जरूरत में रोचकता लाने का प्रयास करते हैं।

Indigifts Shark Tank India
Indigifts Shark Tank India

Indigifts Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal),शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) को Rocca’s Nutty Chocolate Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Must Read:

Rocca’s Nutty Chocolate Shark Tank India Business Complete Review

Alien Version FuelV Cap Shark Tank India Business Complete Review

माँ बेटी Founders ने 2 से 52 की Business Team को Shark Tank India में पिच दी!

Conclusion

Indigifts ने जिस तरह New Age India’s Gifting Brand को मंच पर प्रस्तुत किया है, उससे ऐसे तोफों को खरीदने का मन जरूर हुआ होगा। लेकिन हमें इस बिज़नेस पिच से इस मार्किट के लिए इंटरप्रेन्योर की दृष्टि से देखने की जरूरत है।

इन ख़ास प्रोडक्ट के अन्य प्रतिस्पर्धियों के निवेश के निर्णय पर अपनी रिसर्च भी कर लेनी चाहिए। इसके साथ तोफों के लिए Shades Of Spring, Oye Happy और Hobby India को भी देखें।

इन बिज़नेस के संचालन करने में समान मुद्दों को सिखने का प्रयास करें और इंटरप्रेन्योर के दृष्टिकोण से शार्क की एडवाइस से सिखने के लिए बिज़नेस रिव्यु से अपनी समझ को और भी बेहतर बनायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?