Asia’s only startup resolving complaints related to life, general & health insurance with a 70% success rate ! परेशानी के समय काम आये इसलिए इंसान Insurance लेते हैं । ऐसे में अगर Claim Insurance Money में दिक्क्त हो जाए तो हमें उस समय में होते हुए समझ नहीं आता और वक़्त भी चूक जाता है। इंश्योरेंस की समस्या से परेशान है तो समाधान के लिए Shark Tank India में आये Ravi Mathur, Deepak Bhuvneshwari Uniyal & Shilpa Arora अपना 45 years of experience को resolving Insurance Complaints की service देना शुरू किया जहां उन्हें उनका हक़्क़ का पैसा वक़्त पर मिल सके।
NAME OF ENTREPRENEUR | Ravi Mathur, Deepak Bhuvneshwari Uniyal & Shilpa Arora |
NAME OF BUSINESS | Insurance Samadhan |
USP | Asia’s only startup that specializes in resolving complaints related to life, general & health insurance with a 70% success rate |
Insurance Samadhan Shark Tank India Case Study
Ravi Mathur, Deepak Bhuvneshwari Uniyal & Shilpa Arora अपना 45 years of experience को जोड़ते हुए Insurance Samadhan द्वारा 3 years of journey में 14000 complaints resolve की हैं। और ये सब करते हुए इन्होंने 30 crore का claim amount दिलवाया है। Insurance Samadhan – Asia’s only startup (एशिया की इकलौती ऐसी startup ) है, जो life insurance , health insurance ,general insurance 3 type k insurance में हर तरीके का solution देते है।
Shark Tank India में Entrepreneur Ravi Mathur, Deepak Bhuvneshwari Uniyal & Shilpa Arora आये थे लेकिन इसमें Sanjay Aggarwal और Shailesh Kumar 2 और co-founder हैं। Claim Amount को resolve करने जितनी query accept की जाती है , उसमें 70 percent success rate होता है। Insurance Samadhan 12 percent fees charge करते हैं जो success of claim के बाद ली जाती है।
इन सब Claim Queries लेने के पहले जानकारी ली जाती है । Insurance Holder ने अपनी ओर से proof रखे होंगे जो जरुरी है claim के follow up के लिए तो वो सही से सबमिट करवाने के बाद companies के साथ resolve करने का काम Insurance Samadhan करने में मदत करते हैं। Insurance resolution के लिए अगर proof और basic जानकारी होगी और तो ही Insurance Samadhan उस Insurance Claim Request को स्वीकार करेगी। आम तौर पर ये सब समझकर claim amount लेने में processing time – 6 month to 2 years approximately लग जाते हैं , लेकिन Insurance Samadhan इसे 45 to 60 days में Insurance Claim resolve किये हैं ।
Insurance Samadhan Shark Tank India Business Statistics
3 years of Insurance Samadhan Business Revenue is 2 crore to 3 crore rupees उस हिसाब से Business valuation 100 crore की हैं जो शार्क्स के हिसाब में काफी high valuation बतायी गयी है। Pitchers ने इसकी clarification करने ये डाटा reveal किया है कि 80 crore claim अभी claim in process में है और success rate 70 percent होती है उस हिसाब से business revenue आगे increase ही होने वाला है। अनुपम मित्तल और पिचेर्स ने चर्चा कि बिज़नेस रेवेन्यू Last Month Insurance Samadhan Business Revenue was 22 lakh ( Yearly Revenue 2 crore 64 lakh Rupees , 22 lakh multiplied by 12 months ) जो valuation से अभी भी match नहीं कर रहा था।
यह भी पढ़ें:- Shark Tank India Week 5 Deals With Business Valuation
Sharky Tips and Investment Statistics Insurance Samadhan Shark Tank India
Shark Ghazal Alagh ने कहा कि working capital cycle will increase with scale और valuation के math के कारण वो इससे out होना चाहती हैं।
Shark Anupam Mittal ने business me T3 – team , total addressable market TAM , timing का concept कई बार Shark Tank India में ज़िक्र किया हैं , जहां वो कहते हैं कि बिज़नेस में ये तीन चीज़ो का तालमेल होने पर ही business revenue profitable हो सकता है। Business Scale कर लेने के बाद उसके आगे बढ़ने में इसमें scope काम होने के business risk होने के वजह से वे भी इस deal से out हैं।
Shark Namita Thapar इस बात पर Shark Anupam Mittal से असहमत होती हैं। उनके हिसाब से भारत में insurance penetration बहुत low हैं अगर हम developed country से compare करे। इसमें scaling issue नहीं है। हालांकि execution और valuation mismatch काफी है इसलिए वे इस deal से out हैं।
Valuation से सभी को दिक्क्त लग रही थी लेकिन business consideration में application कि सोच को good acquisition funnel बताते हुए Shark Vineeta Singh ने 1 crore for 25 percent offer दिया। जिसपे वो pitchers से response चाहती थी लेकिन Shark Peyush और Entrepreneur कि बात में पीछे से investment details include कि गयी.
Insurance Samadhan Capital Investment Details
Preseries A round complete कर लिया है। Money raise किया गया उसका amount था – Rupees 25 crore post money valuation पर। और उसमें rupees 5 crore raise किये गए थे at 20 percent dilution in बिज़नेस कंपनी। और अब कि valuation इसलिए ज्यादा है क्योंकि अब term sheet till now 4 times growth पर है ।
Shark Peyush Bansal ने Rupees 1 crore for 10 percent Equity के offer किया, जिसपर Shark Vineeta Singh ने फिर कोई counter deal नहीं करी ।
- Insurance Samadhan Counter Offer -1 Crore for 1.3 percent Equity
- Shark Peyush Bansal Negotiation – 1 Crore for 5 percent Equity with a commitment to get series A done
- Insurance Samadhan Counter Offer -1 Crore for 2.5 percent Equity
Shark Vineeta Singh ने Shark Peyush Bansal से 1 Crore for 4 percent Equity post money match करने का सवाल करते हुए सुझाव देती है और Shark Peyush Bansal और Insurance Samadhan दोनों ही इसपे सहमति देकर deal done करते हैं।
Insurance Samadhan Shark Tank India Deal Statistics
- ASK – 1 Crore for 1% equity (100 crore valuation )
- FINAL DEAL – 1 Crore for 4% equity (25 crore valuation )
Official Website:- Insurance Samadhan
Conclusion
Asia’s only startup resolving complaints related to life, general & health insurance with a 70% success rate जैसे business के उदाहरण सिखाते हैं की सही ज्ञान व्यवसाय को कहा ले जा सकता है। Insurance Samadhan specializes in resolving complaints जो खुद कंपनी भी नहीं कर पाती नाही कोई गवर्नमेंट।
ग्राहक के हक़्क़ की बड़ी रककम फस जाती थी, उसका जिम्मा Insurance Samadhan ने खुदके कंधो पे लेकर अपने अनुभव से सुलझाया। Emergencies और insurance के ज्ञान को लेकर इतनी common समस्या हर कोई झेलता है। लेकिन पूरे Asia में पहला ऐसा व्यवसाय सिर्फ और सिर्फ Insurance Industry Experience के साथ अपने काम में जुड़े ग्राहक के लिए एहसास से इस तरह का व्यवसाय बन सकता है। Entrepreneur Skill की सबसे बड़ी खासियत की target audience को best product दिलाना। जहां इतनी बड़ी company खुद के ग्राहक को खुश नहीं रख रहे थे और कोई नियम इसपर solution नहीं कर पाए , ऐसे service solution को business product बनाकर Insurance Samadhan – Asia’s only startup resolving complaints related to life, general & health insurance with a 70% success rate बनी।