ज्वेल बॉक्स (Jewel Box) के बिज़नेस पिच में फाउंडर्स ने सभी शार्क जज को उनकी ज्वेलरी प्रोडक्ट तोफे में दी। हमनें Shark Tank India Seasons में Rubans Jewellery, Leafy Affair से लेकर Zillionare जैसे विविध टारगेट ऑडियंस वाले बिज़नेस पिच को शार्क टैंक इंडिया में देखा है।
ज्वेल बॉक्स (Jewel Box) के इन तोफों में बिज़नेस इंटरप्रेन्योर ने शार्क्स के बिज़नेस और उनके अपने व्यक्तिगत भाव से जुड़ते तोफे बनाकर उनको बहुत ही खुश किया। सभी शार्क जज ने इस बिज़नेस प्रोड्कट को देख कर, उनके ने Lab Diamond की जानकारी देने के लिए प्रशंसा की। ज्वेल बॉक्स (Jewel Box) के बिज़नेस पिच की पूरी जानकारी को विस्तार से जानना का प्रयास करते हैं।
Jewel Box Vision
ज्वेल बॉक्स विज़न (Jewel Box Vision) है कि लैब ग्रोन डायमंड (Lab Grown Diamonds) के साथ कॉन्ससियस लक्ज़री प्रोडक्ट (Conscious Luxury Product) को प्रदान करना चाहते हैं।
Jewel Box Founder
Jewel Box Founder – विदीता कोचरऔर निपुण कोचर (Vidita Kochar and Nipun Kochar)
विदीता कोचर (Vidita Kochar) ने सेंट क्साविएर्स कोलकाता (St. Xavier’s College, Kolkata) बैचलर ऑफ़ कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। उनके ख़ानदानमेकाफी लोगों ने प्रोफेशनल पढाई की थी, उन्होंने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट और मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढाई करने के बारे में विचार किया।
उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (Indian School of Business) से अपना मास्टर किया। लेकिन उन्हें वायसाय ही करना था, इसलिए उन्होंने PlanMyAd नाम से एड-टेक कंपनी (AdTech company) का संचालन किया और स्विग्गी में 2 वर्ष से अधिक रीजनल काटौग्री मैनेजर से सीनियर वाटेगोरी मैनेजर की भूमिका में नेतृत्व करने सीखा।
निपुण कोचर (Nipun Kochar) ने बैचलर ऑफ़ कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और नरेंद्र कोचर एंड कंपनी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (Narendra Kochar & Co. Chartered Accountants) में पार्टनर रहे थे।
उन्होंने हार्वर्ड समर स्कूल (Harvard Sumer School) मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन भी किया है। विदीता कोचर (Vidita Kochar) के साथ एड-टेक कंपनी (AdTech company) PlanMyAd में वह Co – Founder रहे थे। अब दोनों ज्वेल बॉक्स के सह संस्थापक हैं।
About Jewel Box
ज्वेल बॉक्स (Jewel Box) एक लैब ग्रोन डायमंड (Lab Grown Diamonds) के साथ कॉन्ससियस लक्ज़री प्रोडक्ट (Conscious Luxury Product) को प्रदान करते हैं। वह रोजमर्रा पहनने के जेवेलरी प्रोडक्ट से लेकर विविध प्रसंगों के लिए अनुकूल ख़ास जेवेलरी भी बेचते हैं।
इस व्यवसाय का औपचारिक नाम रियाना क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड (Riyaana Creations Pvt. Ltd.) है। उन्होंने नए ट्रेंड के साथ सस्टेनेबल और एथिकल ज्वेलरी डिज़ाइन की और अपनी नयी सोच को शार्क टैंक इंडिया के मंच पर प्रस्तुत की है।
Jewel Box Business Statistics
- 2022 में ज्वेल बॉक्स (Jewel Box) की शुरुवात की गयी थी।
- ज्वेल बॉक्स (Jewel Box) का पिछले महीने का सेल्स ₹97 लाख हुआ था।
- ज्वेल बॉक्स EBITDA 15% है।
- भारत में 90% से 95% लोगों के पास डायमंड नहीं होते।
- 1 Carat के लैब डायमंड स्टोन को बनने में 21 से 24 दिन लगते हैं।
- आम डायमंड का दाम लगभग ₹₹3.5 लाख से ₹4 लाख तक होता है और Jewel Box Lab Diamond ₹55 हजार होता है।
ज्वेल बॉक्स सेल्स (Jewel Box Sales)
- FY 22 -23 -₹3.8 करोड़
- FY 23 -24 (till Oct) सेल्स – ₹5.2 करोड़
- FY 23 -24 (Projected) सेल्स – ₹12 करोड़
Jewel Box पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal),शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal), शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta),शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) को Jewel Box Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
ज्वेल बॉक्स (Jewel Box ) ने लैब ग्रोन डायमंड (Lab Grown Diamonds) के बारे जब बिज़नेस पिच में बताया, तब शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) ने इस तरह की नयी तकनीक और व्यवसाय की ओर की बातें उनके लिए बाहत नई है और कई लोग उनके माध्यम से इस तरह के बिसनेस आईडिया के बारे में जानकारी ले पाएंगे।
उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए आम डायमंड (Normal Diamond) और लैब ग्रोन डायमंड (Lab Grown Diamonds) में अंतर् करना मुश्किल लग रहा था। और इस तरह के प्रोडक्ट को तोफे में देकर बुसिनेस पतीचेर्स ने उनका दिल जीत लिया है।
Jewel Box के Lab Grown Diamond को लेकर शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) ने उनके 40th Birthday पर मिले पहला Lab Grown Diamond Gift की बात कही। उन्होंने US में इसका प्रचलन देखा है, लेकिन भारत में इसके लिए ख़ास दूकान हो ऐसे ज्यादा नहीं देखा है।
इसे कहा से ले सकते हैं। बिज़नेस पिचेर्स ने बताया कि 2008 से भारत में लैब डायमंड्स आये हैं, लेकिन उसकी कम वैल्यू के साथ जेवेलर इसे एक साथ प्रस्तुत नहीं करना चाहते हैं। ज्वेलर ग्राहकों को उनके प्रोडक्ट के दाम और विश्वास के लिए शंका नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए इसके कम बिक्रेता हैं। वह कम दाम में व्यवसाय नहीं करना चाहते हैं।
Jewel Box के Lab Grown Diamond और Real Diamond में सच्चे डायमंड की परख के बारे में शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) ने बिज़नेस पिचेर्स से पुछा। फाउंडर्स ने पेन टेस्टर में जांच करने पर वह डायमंड ही डिटेक्ट होता है, उसका डेमो बताया।
लैब ग्रोन डायमंड ही ऐसी तकनीक है, जो उसे सच्चे डायमंड के प्रमाण पर तैयार कर सकता है। अन्य आधुनिक डियमों उस पेन टेस्टर से डिटेक्ट हो जाते हैं। सभी शार्क जज को लग रहा था कि इसे भारत में अभीतक इतनी स्वीकृति नहीं मिली है। लेकिन शार्क राधिका ने बताया कि US में इसका बहुत प्रचलन है।
बिज़नेस पिचर ने बताया की उन्होंने जब रिसर्च शुरू किया था तब US में 1 प्रतिशत लैब ग्रोन डायमंड बिकता था जो बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया 2 वर्ष में। उस ही ट्रेंड को भरत में देखने के अनुमान से उन्होंने इस पर तयारी की है।
शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने उनके लोगों को Blue Stone जैसा होने के बारे में कहा। बिज़नेस पोटचेर ने बताया की जानबूझकर यह नहीं किया गया है, लेकिन वह इसे सकरात्मक कमेंट के तौर पर ले रही हैं।
Jewel Box Shark Tank India Deal
Jewel Box Business Final Deal – ₹2 करोड़ फॉर 6% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹33.33 करोड़ पर पहले ALL Shark Deal फाइनल करते हैं।
Jewel Box Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 13 |
Jewel Box Shark Tank India Episode Air Date | 7 February 2024 |
Jewel Box Founder’s Name | विदीता कोचरऔर निपुण कोचर (Vidita Kochar and Nipun Kochar) |
Jewel Box Ask in Shark Tank India | ₹1 करोड़ फॉर 2% इक्विटी |
Jewel Box Deal in Shark Tank India | ₹2 करोड़ फॉर 6% इक्विटी |
Jewel Box Investors From Shark Tank India | Aman, Vineeta, Peyush, Ritesh, Radhika [All Shark Deal] |
Jewel Box Official Website | Jewel Box |
Jewel Box Review | Jewel Box Review |
Jewel Box Company Valuation | ₹33.33 करोड़ |
Must Read:
Eva Scalp Cooling Shark Tank India Complete Review | Where To Buy Eva Scalp Colling?
Radhika Gupta ने Womanpreneur Businesses के लिए दी सलाह!
2 Ballz Pouch Under Wear Shark Tank India Business Complete Review
Conclusion
ज्वेल बॉक्स (Jewel Box) में लैब ग्रोन डायमंड (Lab Grown Diamonds) के साथ कॉन्ससियस लक्ज़री प्रोडक्ट (Conscious Luxury Product) को नए बदलते मार्किट कि ओर अपनी कोशिश की है।
आपके हिसाब से इस तरह के नए प्रोडक्ट के लिए मार्किट में व्यवसाय बनाने के लिए आसान है या कठिन है, इसपर अपने बिज़नेस चैलेंज और बिज़नेस अवसरों की जांच करें। यदि आप शार्क जज की जगह होते, तो इसमें निवेश करते या नहीं, इसपर अपनी राय जरूर बताएं।