Eva Scalp Cooling Shark Tank India Complete Review | Where To Buy Eva Scalp Colling?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Eva Scalp Cooling असल में Stemtech Medical Devices Business का भाग है, जो Shark Tank India Season में Purpose Driven Pitch से Shark Judge को अपने Medical Solution से प्रभावित कर लेते हैं।

उन्होंने Oncology और Cancer Patient Treatment के सफर के साथ Business Entrepreneurship में हर दृष्टिकोण से अपनी तकनिकी और चिकित्सा की और आयोजनाओं से Patient की राहत का समाधान प्रस्तुत किया है।

Eva Scalp Cooling Business Vision

Eva Scalp Cooling Vision है कि वह Stemtech Medical Devices Business के अंतर्गत रहकर वह Cancer Patient Treatment में Chemotherapy के दुष्परिणाम से बचने एक राहत देनेवाली चिकित्सा प्रदान करें।

Eva Scalp Cooling Shark Tank India
Eva Scalp Cooling Shark Tank India

Eva Scalp Cooling Founder

Eva Scalp Cooling Founder – रघुवीर सुरूपा (Raghuveer Surupa)

Eva Scalp Cooling Founder- Raghuveer Surupa ने Osmania University से Bachelor of Engineering (B.E.), in Electronics and Communications में Graduation किया है। उसके बाद उन्होंने Diploma in Management, Marketing and Operations की पढ़ाई Indian Institute of Management, Ranchi से Post Graduation भी किया।

उन्होंने Research, Management और License and Curation के लिए Roche, Pfizer जैसे Business में Pharmaceutical और Medical Product की और अपनी समझ को बनाया। वह इससे पहले Dignite के Founder रहे, जिसमें Cancer Patient के लिए ही काम किया जाता था।

इस बिज़नेस में भी उन्हें Medical Industry Business Entrepreneurship का अनुभव मिला और Stemtech Medical Devices के माधयम से वह Eva Scalp Cooling को प्रस्तुत कर रहे हैं।

Eva Scalp Cooling Shark Tank India
Eva Scalp Cooling Shark Tank India

About Eva Scalp Cooling – Stemtech Medical Devices Business

Stemtech Medical Devices – Eva Scalp Cooling Business Solution के माध्यम से India’s first Scalp Cooling System Manufacturing के बारे में Business Pitch प्रस्तुत की है। अप्रैल 2020 से इस व्यवसाय की शुरुवात की गयी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Chemotherapy और Cancer Treatment में जो Hair Loss होना आम गिना जाता है, उस प्रभाव से Cancer Patients को बचाने इसे बनाया गया है। वह Cancer Treatment Process को समझकर Patient पर उसके प्रभाव को समझते हैं।

Medically Body में जो Treatment Impact है, उसे Regular Body System के साथ तुलना करके, Scalp Cooling को Hair Loss Prevention की और डिज़ाइन करके इसे Chemotherapy के साथ ही Patients की राहत के लिए बनाया गया है।

Eva Scalp Cooling Shark Tank India
Eva Scalp Cooling Shark Tank India

Eva Scalp Cooling पर Shark Judges का Investment Guidance

Eva Scalp Cooling Business Pitch में हर बिज़नेस की तरह 5 Shark Judge मौजूद थे। शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Eva Scalp Cooling Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Eva Scalp Cooling Shark Tank India Season 3 पर Stemtech Medical Devices Business Founder- Raghuveer Surupa जब Business Pitch में Cancer Patients के बाल झड़ने से बच सकते हैं इस बारे में कहते हैं, तो मंच पर इस चिकितना के साथ जुड़ने काफी उत्साह दिख रहा है।

Cancer Patient Treatment में 2 Reference Contact और 2000 Reference Contact को लेकर शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) में Business Investment Offer की spardha banti हुई मंच पे देखी गयी। लेकिन Patient Perspective और Business Perspective पर Business Pitcher ने अपने Drashtikon से उन्हें सब जवाब दीये।

Eva Scalp Cooling Demo लेने शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) ने इस प्रोडक्ट को कैसे इस्तेमाल करते हैं, उसके बारे में समझना चाहा। सभी शार्क को Business Pitcher ने इस Eva Scalp Cooling Machine को Shark Tank India Season 3 Stage पर बताया और इसकी प्रक्रिया बतायी। शार्क नमिता के हिसाब से यह Gel Pack जैसे की तकनीक लग रही है, लेकिन Business Pitcher ने कहा यह तकनीक अलग है।

उन्होंने कहा की यह Simple Tech है और High Price भी है। लेकिन शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने कहा की यह Medical Machine की इंडस्ट्री के हिसाब से सही है। और शार्क नमिता का मानना है कि Cancer की प्राथमिक इलाज के आलावा इसे प्रस्तुत करने ये शायद महनगा साबित हो सकता है।

Eva Scalp Cooling Product को Medically Certified करके इतने ठंडे Treatment को Patient को देने के लिए प्रमाणित किया गया है या नहीं। इसपर Eva Scalp के Business Pitcher ने कहा कि यह सब प्रक्रिया सब प्रमाण और Medical Certification प्राप्त करने के बाद ही इसे इस्तेमाल में लिया गया है।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने मार्किट साइज के बारे में पुछा और सभी शार्क जज ने आकड़ों के बारे में सवाल जवाब करके बिज़नेस के बारे में समझने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी कहा कि “Tap into Existing Demand, Don’t go for Creating Demand” और मार्किट काम होने के कारण अनुपम डील से आउट होते हैं। लेकिन शार्क अमन के ऑफर के बाद शार्क नमिता और शार्क रितेश के साथ Offer Negotiation करते हुए डील फाइनल होती है।

Eva Scalp Cooling Business Statistics

  • 2020 में Eva Scalp Cooling Business की शुरुवात की गयी थी।
  • 12 Hospitals में Eva Scalp Cooling Machine इस वक़्त उपलब्ध हैं। और अबतक 1000 से अधिक Eva Scalp Cooling Session को 5 प्रदेशों तक पहुँचाया गया है।
  • इस Eva Scalp Cooling Session के लिए 3 घंटे से 5 घंटे लगते हैं।
  • Cancer Patients के Hairfall बचाने की यह कोशिश के लिए Eva Scalp Cooling Machine -50% Efficacy का परिणाम देती है।
  • हॉस्पिटल्स इस Eva Scalp Cooling Session के लिए ₹1500 से ₹4000 लेते हैं।
  • Eva Scalp Cooling Session जैसे अन्य सुविधाएं भी मिलते हैं लेकिन उनका Lotus Design Patent किया हुआ है।उनका यह Eva Scalp Cooling Machine की किम्मत ₹13 लाख है और अन्य Machine लगभग ₹24 लाख तक मिलते हैं।
  • Eva Scalp Cooling Machine तो One Time Sale है, लेकिन Life of Cool Cap लगभग 50 hours है और उसकी किम्मत ₹6000 है। 4 Session Per Day इस Machine द्वारा दिलाने की आयोजना की जा सकती है।

Eva Scalp Cooling Sales

  • FY 22 – 23 – ₹22.5 लाख
  • FY 23 – 24 (Till Nov) – ₹59 लाख
  • FY 23 – 24 Projected Sales – ₹1.2 करोड़

Eva Scalp Cooling Expenses

  • FY 22 – 23 – ₹1 करोड़
  • FY 23 – 24 (Till Nov) – ₹85 लाख

Eva Scalp Cooling Loss

  • FY 22 – 23 – ₹77.5 लाख
  • FY 23 – 24 (Till Nov) – ₹26 लाख
  • Money In Bank – ₹1.2 करोड़
  • Eva Scalp Cooling Gross Margin -85%

Eva Scalp Cooling Amount Raised – (Valuation – ₹17 करोड़)

  • जुलाई 21 – ₹25 लाख
  • जुलाई 22 – ₹75 लाख
  • मई 23 – ₹1.5 करोड़
  • Total Amount Raised – ₹2.5 करोड़

Eva Scalp Cooling Shark Tank India Deal

Eva Scalp Cooling Business Final Deal – ₹30 लाख फॉर 1.8% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹16.67 करोड़ पर शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) के साथ डील फाइनल हुई।

Eva Scalp Cooling Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 11
Eva Scalp Cooling Shark Tank India Episode Air Date5 February 2024
Eva Scalp Cooling Founder’s Nameरघुवीर सुरूपा (Raghuveer Surupa)
Eva Scalp Cooling Ask in Shark Tank India₹30 लाख फॉर 1.2% इक्विटी
Eva Scalp Cooling Deal in Shark Tank India₹30 लाख फॉर 1.8% इक्विटी
Eva Scalp Cooling Investors From Shark Tank IndiaNamita, Aman, Ritesh
Eva Scalp Cooling Official WebsiteEva Scalp Cooling
Eva Scalp Cooling ReviewEva Scalp Cooling Review
Eva Scalp Cooling Company Valuation₹16.67 करोड़

Must Read:

Gud Gum Shark Tank India Complete Review | 100% Plastic Free Chewing Gum

Elitty Beauty Shark Tank India Complete Review

क्या होगा यह Interesting Match of Luggage Brands Assembly VS Nasher Miles?

Conclusion

Eva Scalp Cooling असल में Stemtech Medical Devices Business के सफर के साथ रघुवीर सुरूपा (Raghuveer Surupa) का Entrepreneurial Journey भी बहुत ही संघर्ष भरा है।

AIcars Business में भी हमनें कई वर्ष के रिसर्च के बाद Business की शुरुवात के बारे में देखा। आप जब बिज़नेस चुनते हैं, तो इस Business Industry के लिए सब्र की सीख भी समझनी चाहिए। इस बिजनेस में Risk Proportion और Potential का गणित करके आगे बढ़ने इन बिज़नेस पिच की मदद लेनी चाहिए और आपने आयोजन करने चाहिए।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire