Kiko Live Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kiko Live ने Retail Store Goods के लिए Online Platform दिलाने Shark Tank India पर Couplepreneur Business Pitch करते हैं। इस फाउंडर ने ONDC की मदद से बिज़नेस को बनाया है और वे सीरियल इंटरप्रेन्योर भी रह चुके हैं।

शार्क दीपिंदर ने बताया कि उन्होंने भी इस तरह प्लेटफार्म बनाने प्रयास किया है और कई लोगों ने किया है। लेकिन इसमें Physical Good Return और Assurity के वजह से कोई बिज़नेस गणित बिठा नहीं पाते हैं। इसलिए उन्होंने Zomato Restaurant बिज़नेस बनाया।

3 Round सफलता से रसिए करने के बाद इस बिज़नेस पितचे से निवेश के बारे में चर्चा करते हैं।

Kiko Live Vision

किको लाइव विजन (Kiko Live Vision) है कि रिटेल शॉप और बिक्रेताओं को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपना कैटलॉग डिटेल जोड़कर बेचने के तकनिकी समाधान प्रस्तुत करे।

Kiko Live Founder

Kiko Live Founder – आलोक चावला, नीता चावला और वीरेंद्र कुमार चौहान (Alok Chawla, Neeta Chawla and Virendra Kumar Chouhan)

आलोक चावला(Alok Chawla) किको लाइव बिज़नेस (Kiko Live Business) के सहसंस्थापक और चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (Chief Executive Officer) हैं और नीता चावला (Neeta Chawla) उनकी पत्नी चीफ ऑपरेटिंग अफसर (Chief Operating Officer) हैं।

उनके साथ आये बिज़नेस पिचर वीरेंद्र कुमार चौहान (Virendra Kumar Chouhan) कीको लाइव बिज़नेस के चीफ टेक्नोलॉजी अफसर (Chief Technology Officer) हैं।

Kiko Live Shark Tank India
Kiko Live Shark Tank India

About Kiko Live Digitize and Empower Local Neighborhood Retailers

कीको लाइव बिज़नेस (Kiko Live Business) के ONDC के सहयोग और सशक्तिकरण से ऑनलाइन प्लेटफार्म को बनाया है । इसपर kiranas, pharmacies, stationeries, or paan-wallahs, और हर प्रकार के local retailer जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वे Offline Business Owners को ऑनलाइन आकर Home Delivery Services सहित बिज़नेस बढ़ाने के लिए समाधान बना रहे हैं। Kiko Live Platform पर बिक्रेताओं को ONDC buyer apps, जैसे PayTM, PhonePe, MyStore और अन्य कॉमर्स नेटवर्क बढ़ाने योग्य मार्किट से जुड़ने का मौका मिलता है।

Kiko Live Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क दीपिंदर गोयल (Shark Deepinder Goyal) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को FUTR Studios Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Must Read:

FUTR Studios Shark Tank India Business Complete Review

Melooha Astrology Shark Tank India Business Complete Review

Indigifts Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

कीको लाइव बिज़नेस (Kiko Live Business) के ONDC को लेकर बहुत ज्यादा बिज़नेस पिच को शार्क दीपिंदर गोयल (Shark Deepinder Goyal) बिज़नेस की अपनी विशेषता ढलते हुए लग रही थी।

बाकी शार्क को भी इसको अमल करते हुए निवेश के लिए वैल्यू बनाने के लिए सवाल हो रहे थे। हालांकि शार्क अमन ने इंटरप्रेन्योर के व्यक्तित्व पर प्रशसा की है। इन सभी बातों को देखने के बाद आपके हिसाब से बिज़नेस इन्वेस्टमेंट के लिए राय को कमेंट में कारण के साथ जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?