आज कोपारो क्लीन (Koparo Clean ) के Shark Tank India बिज़नेस पिच में फाउंडर सिमरन खरा (Founder Simran Khara) को आनेवाले व्यवसाय (Upcoming Business) में बताया गया है। कोपारो क्लीन ऑफिसियल वेबसाइट (Koparo Clean Official Website) पर एक्टर मीरा कपूर (Actor Mira Kapoor) को ब्रांड अम्बैसेडर (Brand Ambassador) के तौर पर बताया गया है।
कोपारो क्लीनर्स (Koparo Cleaners) के डिशवाशिंग लिक्विड (Dishwashing Liquid) और (Fabric Conditioner) के लिए मार्केटिंग करने 2023 से जुडी इस अभिनेत्री के साथ बिज़नेस प्रोडक्ट्स पर शार्क जज ने भी प्रोमो वीडियो में काफी तारीफ़ की है। लेकिन व्यावसायिक दृष्टि से, इस बायोडिग्रेडेबल बिज़नेस प्रोडक्ट में शार्क जज इन्वेस्टमेंट होगा या नहीं इस बारे में जान्ने का प्रयास करते हैं।
Koparo Clean Business Vision
कोपारो क्लीन (Koparo Clean) का बिज़नेस विज़न है कि वह केमिकल मुक्त और प्रकृति प्रिय सामग्री के साथ घर के सभी साफ़ सफाई के उत्पादों को उपयोगिता बनाते हुए बेहतर तरीके से प्रस्तुत करें।
Koparo Clean Founder
Koparo Clean Founder – सिमरन खरा [Simran Khara]
कोपारो क्लीन फाउंडर सिमरन खरा (Koparo Clean Founder Simran Khara) ने श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce) से बी ऐ होनर्स इन इकोनॉमिक्स (BA (H), EconomicsBA (H), Economics) में दगरदुअशन किया है।
दी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिकल Science (एल इस ई) [The London School of Economics and Political Science (LSE) ] से मास्टर्स की पढाई की है और इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (Indian School of Business) मास्टर इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढाई भी की है।
About Koparo Clean
कोपारो क्लीन (Koparo Clean) के प्रकृतिकप्रेम बनाते हुए बिना कोई हानिकारण रसायन के कीटाणु नाशक उत्पादों को प्रदान करते हैं। वे आधुनिक काल में रसायन के दुष्परिणाम को समझते हैं और पान्डेमिक के समय ऐसे बहुत से पदार्थों का उपयोग से बचने के उपाय कि खोज में उन्हें इस तरह के उत्पाद को लोगों तक लाने के बारे में विचार आया। यह प्राकृतिक सामग्री से बनाया जाता है।
इसमें पेड़ पौधों से जोड़ी गयी वस्तुओं के आयोजन से बायोडिग्रेडेबल गुणवत्ताओं सामग्री को समझकर आयोजित किया गया है।
कोपारो क्लीन (Koparo Clean) में विविध केटेगरी के प्रोडक्ट्स मिलते हैं;
- डिश वाशिंग लिक्विड्स (Dish Washing Liquids),
- लांड्री केयर (Laundry Care),
- होम एंड सरफेस क्लीनर्स (Home and Surface Cleaners),
- हैंड वशेस (Hand Washes),
- स्पेशलिटी क्लीनर्स (Speciality Cleaners)
- क्लीनिंग एक्सेसरीज (Cleaning Accessories)
Koparo Clean Business Statistics
- कोपारो क्लीन (Koparo Clean) ने अबतक 3 लाख यूनिट बेचें हैं।
- कोपारो क्लीन (Koparo Clean) का डिश वाशिंग लिक्विड्स (Dish Washing Liquids) उनका हीरो प्रोडक्ट है। इसकी किम्मत ₹159 है और अन्य केमिकल प्रोडक्ट ब्रांड के डिश वाशिंग लिक्विड्स ₹125 में आते हैं।
- कोपारो क्लीन (Koparo Clean) के लांड्री केयर लिक्विड्स (Laundry Care Liquids) 45 डोस,₹529 में आता है, जिसकी किम्मत ₹11.7 होती है। अन्य लांड्री केयर लिक्विड्स (Laundry Care Liquids) 33 डोस,₹440 में आता है, जिसकी किम्मत ₹13.3 होती है।
- अगस्त 23 में ₹21 लाख का बिज़नेस लोस्स रहा था, और Burn ₹27 लाख था।
- Money In Bank ₹10 करोड़ से अधिक है।
कोपारो क्लीन सेल्स (Koparo Clean Sales)
- अगस्त 23 – ₹80 लाख
- FY 22 – 23 सेल्स – ₹4.5 करोड़
- FY 23 – 24 प्रोजेक्टेड सेल्स – ₹12 करोड़
कोपारो क्लीन सेल्स स्प्लिट (Koparo Clean Sales Split)
- खुदकी वेबसाइट – 45%
- अमेज़न – 40%
- क्विक कॉमर्स और अन्य -7%
- बिग बास्केट – 8%
कोपारो क्लीन यूनिट इकोनॉमिक्स (Koparo Clean Unit Economics)
- COGS – 34%
- आर्डर प्रोसेसिंग, लोजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग – 28%
- परफॉरमेंस मार्केटिंग – 34%
- कंटिरबुशन मार्जिन 2 – 4%
Koparo Clean Amount Raised
कोपारो क्लीन (Koparo Clean) ने अबतक 2 राउंड रेज किये हैं’
- नवंबर 21 – ₹5.6 करोड़
- फेब्रुअरी 23 – ₹12 करोड़
- टोटल अमाऊंट रेज़्ड – ₹17.6 करोड़
Koparo Clean पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal), शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta),और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Koparo Clean Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
कोपारो क्लीन (Koparo Clean) के बिज़नेस पिच में फाउंडर में बताया कि वह बिना किसी हानिकारक रसायण के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स बनाते हैं। शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) उन्हें प्रोत्साहित करके और उनके उत्पादों में भरोसा दिलाते हुए, बताते हैं कि इस प्रोडक्ट में बहुत ही अवसर है।
शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने भी मार्किट के तुलनात्मक प्राइस पॉइंट बनाये रखने उनकी तारीफ की।
Koparo Clean Shark Tank India Deal
Koparo Clean Business Final Deal – शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) के साथ ₹70 लाख फॉर 1% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹70 करोड़ पर उनके Investment Ask पर ही डील फाइनल होती है।
Koparo Clean Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 12 |
Koparo Clean Shark Tank India Episode Air Date | 6 February 2024 |
Koparo Clean Founder’s Name | सिमरन खरा [Simran Khara] |
Koparo Clean Ask in Shark Tank India | ₹70 लाख फॉर 1% इक्विटी |
Koparo Clean Deal in Shark Tank India | ₹70 लाख फॉर 1% इक्विटी |
Koparo Clean Investors From Shark Tank India | Aman, Vineeta |
Koparo Clean Official Website | Koparo Clean |
Koparo Clean Review | Koparo Clean Review |
Koparo Clean Company Valuation | ₹70 करोड़ |
Must Read:
Eva Scalp Cooling Shark Tank India Complete Review | Where To Buy Eva Scalp Colling?
Gud Gum Shark Tank India Complete Review | 100% Plastic Free Chewing Gum
क्या होगा यह Interesting Match of Luggage Brands Assembly VS Nasher Miles?
Conclusion
कोपारो क्लीन फाउंडर सिमरन खरा (Koparo Clean Founder Simran Khara) के साथ दी ऑनेस्ट होम (The Honest Home) के बारे में भी बिज़नेस पिच से समझने में मदद मिलेगी।
जिस तरह से रोजमर्रा में के इस्तेमाल में प्रकृति प्रय विवस्तुओं को व्यवसाय से जोड़कर लोगो की आदत सुधरने के साथ उनकी जरूरतों का समाधान करने में बिज़नेस पिचेर्स नया आयोजन बना रहे है, उसके कठिनाइयों और कमियों की और समाधान करने के रास्ते को सोचकर आप अपने बिज़नेस सलूशन प्रदान करने अपने वैचारिक शक्ति को बढ़ा सकते हैं। बिज़नेस पिच में हमें कोई एक नई बात सिखने मिलती है, इस बिज़नेस पिच में आपक जो बात सबसे अधिक पसदं आई, इसपर कमेंट करके जरूर बतायें।