Lil Goodness Shark Tank India Season 2 Episode 48 Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Lil Goodness Business के प्रोमो में बिज़नेस पिचर शार्के के आँखों में पट्टी बांधकर २ प्रकार की चॉकलेट टेस्ट करवाते हैं। शार्क पीयूष ने बताया उनके दूसरे पर्याय में चीनी ज्यादा लग रही है। फाउंडर ने बताया के सिर्फ इतने से स्वाद के फर्क के साथ उनकी lil goodness chocolate को बनाया है, जिसमे कम चीनी है और ऐसी हल्दी है जिसमे अन्य हल्दी से 10 गुना अधिक Absorption Power है। इतनी अच्छी बातों के साथ एक और सेहतमंद उत्पादों का बिज़नेस की पूरी जानकारी आज के एपिसोड के साथ जानेंगे।

Lil Goodness Shark Tank India Season 2 Episode 48 Complete Review
Lil Goodness Shark Tank India Season 2 Episode 48 Complete Review

Lil Goodness Business Vision

Lil Goodness Business Vision है कि वे बच्चों के स्वाद में ढालकर सेहत के लिए खाद्य पर्याय दिलायें, जो आधुनिक खान पान के आनद के साथ सबके लिए स्वास्थ भी दिलाये।

Lil Goodness Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 10 Episode 48
Lil Goodness Shark Tank India Episode Air Date8 March 2023
Lil Goodness Founderहर्षवर्धन एस (Harshavardhan S), परीक्षा राओ (Pariksha Rao)
Lil Goodness Ask In Shark Tank India ₹1 करोड़ फॉर 1% इक्विटी,
Lil Goodness Deal In Shark Tank India ₹50 लाख फॉर 1% इक्विटी & ₹50 लाख फॉर डेब्ट@ 10% इंटरेस्ट
Lil Goodness Company Valuation₹50 करोड़
Lil Goodness Investor NamePeyush Bansal
Lil Goodness Official WebsiteLil Goodness Website
Lil Goodness Shark Tank India Season 2 Episode 48 Complete Review
Lil Goodness Shark Tank India Season 2 Episode 48 Complete Review

Lil Goodness Business Founder

  1. परीक्षा राओ (Pariksha Rao) सहसंथापक और चीफ नुट्रिशन अफसर हैं।
  2. हर्षवर्धन एस (Harshavardhan S) लील गुडनेस के सहसंथापक हैं।

About Lil Goodness Business

Shark Tank India Season 2 Lil Goodness Business बंगलौर स्थित kid’s food and nutrition startup है। उनकी टैगलाइन है कि lil goodness nutrition that tastes soooo good जो उनके महत्वाकांक्षी लक्ष्य को बखूबी दर्शाता है। इसका औपचारिक नाम Happytizers Pvt Ltd है।

Lil Goodness Shark Tank India Season 2 Episode 48 Complete Review
Lil Goodness Shark Tank India Season 2 Episode 48 Complete Review

उन्होंने Lil Goodness Category को बहुत अनोखे आम दिए हैं, जैसे Soothe Stress with Dark Chocolate, Power Up with Teff, Mood Lift with Milk Chocolate, Gudness of Jaggery, Bounce Back with Milkshakes, Marvel, KiddleMe Yogurt & Milk Squeezies, Gift Goodness, Immunity Booster इत्यादि जो सामग्री और उसके गुण दोनों ही दर्शाते हैं।

Lil Goodness Business Statistics

  • 2018 में Lil Goodness कि शुरुवात की गयी थी।
  • वे 100% कोको बटर इस्तेमाल करते हैं।
  • वे चॉकलेट में 35% कम चीनी इस्तेमाल करते हैं और ओट मिल्कशेक में 50% कम चीनी इस्तेमाल करते हैं।
  • उनकी चॉकलेट ₹20 कि है, जो बाज़ार से काफी बेहतर सामग्री का मिश्रण है।
  • Lil Goodness को मार्च 2022 में बिलकुल लॉकडाउन के २ दिन पहले लांच किया गया था।
  • उनकी हर महीने कि सेल्स ₹1.45 करोड़ कि रहती है।
  • लील गुडनेस सेल्स स्प्लिट (Lil Goodness Sales Split)
    चॉकलेट – 60%
    मिल्कशेक – 20%
    पफ – 15%
    मिल्क मिक्स – 5%
  • लील गुडनेस ग्रॉस मार्जिन (Lil Goodness Gross Marging)
    चॉकलेट – 69%
    मिल्कशेक – 64%
    पफ – 70%
    मिल्क मिक्स – 59%
    ब्लेंडेड ग्रॉस मार्जिन – 66%
  • लील गुडनेस का ₹30 लाख का Monthly Burn रहता है।
  • महीने के खर्चे (Monthly Expense Split)
    COGS – ₹47 लाख
    लोजिस्टिक्स – ₹23 लाख
    मार्केटिंग – ₹19 लाख
    सैलरी – ₹27 लाख
    डिस्टिरोभूतिओं – ₹12 लाख
    “” off expense – ₹28 लाख
  • उन्होंने अबतक ₹11.5 करोड़ रेज किये हैं और 48% इक्विटी डायलुट की है।

Shark Tank India Season 2 Lil Goodness Business Deal

Shark Peyush’s Offer
₹50 लाख फॉर 1% इक्विटी & ₹50 लाख फॉर डेब्ट @ 12% इंटरेस्ट, वैल्यूएशन – ₹50 करोड़

बिज़नेस पिचर उनसे इंटरेस्ट का डॉ 10% करने का निवेदन करते हैं और डील ₹50 लाख फॉर 1% इक्विटी & ₹50 लाख फॉर डेब्ट@ 10% इंटरेस्ट पर फाइनल होती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Lil Goodness Business के पूरी बातचीत के बाद एक Cluttered Market में इस बिज़नेस की तैयारी और बाजारी का स्वीकार अपने मंतव्य के साथ बतायें। आजकल सेहत और स्वाद को लेकर कई बिज़नेस बन रहे हैं, लेकिन इस केटेगरी के ग्राहक को काफी पर्याय हैं, इसलिए इसमें भी सफल बिज़नेस को समझकर निवेश कर पाना एक Shark Talent ही है। ऐसे ही एक्सपर्ट ज्ञान के साथ इस बिज़नेस में निवेश करने और इसका विस्तार करने अपने सुझाव को व्यावसायिक कारण के साथ चर्चा करें और सभी के लिए सिखने का मौका बनायें।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rubans Jewellery & Accessories Shark Tank India Season 2 Episode 48

Same Notification Shark Tank India Season 2 Episode 48

Loading poll ...

Leave a Comment