Melooha Astrology Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Melooha Astrology के रोचक Shark Tank India Business Pitch में बहुत ही अद्भुत जानकारी बताया गयी है, जिससे एक Business Founder होने के नाते बहुत ही उत्साह बन जायेगा।

Business Pitchers ने बताया कि गूगल पे 3 चीज़े जो इंडियन सबसे ज्यादा सर्च करते हैं – वो है Cricket, Bollywood और Astrology! एस्ट्रोलॉजी अब भारत में 3 करोड़ रूपीस का मार्किट है। इतनी बड़ी मार्किट के लिए बताये गए बिज़नेस के बारे में विस्तार से जान्ने का प्रयास करते हैं।

Melooha Vision

मेलूहा विज़न (Melooha Vision) है कि दुनिया का सबसे बेहतर और सटीक ज्योतिष का संसाधन बनायें।

Melooha Astrology Shark Tank India
Melooha Astrology Shark Tank India

Melooha Founder

Melooha Founder – भालचंद्र पाटिल, विक्रम लभे और डॉ. विनीता फाटक(Bhalchandra Patil, Vikram Labhe and Dr. Vineeta Phatak)

विक्रम लभे (Vikram Labhe) ने नागपुर यूनिवर्सिटी (Nagpur University) से इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor Of Engineering) की है।

उसके बाद उन्होंने Simon Fraser University से Masters, Analog/VLSI में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया। बिज़नेस की रूचि में आगे बढ़ने उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी और आगे पूरी करने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बैंगलोर (Indian Institute of Management Bangalore) से Executive General Management, Management की पढ़ाई की है। मेलूहा बिज़नेस (Melooha Business) में वह चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (Chief Executive Officer) हैं।

भालचंद्र पाटिल(Bhalchandra Patil) ने पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (Pune Institute of Computer Technology) से कंप्यूटर साइंस (Computer Science) में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor Of Engineering) की पढ़ाई कि है। मेलूहा बिज़नेस करने से पहले उन्होंने अपने क्षेत्र में टेक्निकल जॉब रोल के लिए काम किया है।

Melooha Astrology Shark Tank India
Melooha Astrology Shark Tank India

इस में अनुभव बनाते हुए, उन्होंने मोबाइल पेमेंट के लिए प्रोडक्ट आर्किटेक्ट बनने का अनुभव लिया और उन्नत होते हुए, CellPoint Digital में हेड ऑफ़ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Head Of Software Engineering) कि भूमिका पर भी काम किया है। मेलूहा बिज़नेस (Melooha Business) में वह चीफ टेक्नोलॉजी अफसर (Chief Technology Officer) हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

डॉ. विनीता फाटक (Dr. Vineeta Phatak) मेलूहा बिज़नेस (Melooha Business) में चीफ एस्ट्रोलॉजर (Chief Astrologer) हैं।

About Melooha World’s Most Accurate Astrology Engine

मेलूहा बिज़नेस (Melooha Business) में The Revolutionary Astrology Platform बनाने के लिए गुणवत एस्ट्रोलॉजी के व्यक्ति राय और समाधान दिलाने के लिए नियुक्त लोगों के टीम बनाई गयी है।

इस सेवा को प्रमाणिकता से प्रदान करने उन्होंने अपनी आयोजना को ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करने वेबसाइट और एप्लीकेशन को बनाया है। वे Indian Remote Areas के चुनिंदा ज्योतिषी को जोड़कर सबतक प्रस्तुत करने उनके पर्सनल कंसल्टेशन और अन्य समाधान के लिए तकनिकी आयोजना से अद्भुत प्लेटफार्म बना रहे हैं।

Melooha Astrology Shark Tank India
Melooha Astrology Shark Tank India

Melooha Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar),शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) और शार्क दीपिंदर गोयल (Shark Deepinder Goyal) को Melooha Business Pitch के दौरान शार्क टैंक इंडिया मंच के प्रोमो वीडियो पर बताया गया है।

Must Read:

Indigifts Shark Tank India Business Complete Review

Rocca’s Nutty Chocolate Shark Tank India Business Complete Review

Alien Version FuelV Cap Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

मेलूहा बिज़नेस (Melooha Business) में Shark Tank India की प्रस्तुति के इससे पहले भी आये बिज़नेस Tathastu Live पर भी रिव्यु करें। Astrology के साथ इस तरह के Occult Business में कई तरह से तकनीक को जोड़कर नए समाधान बनाये जा रहे हैं।

इस क्षेत्र के सफल बिज़नेस के नाम और आकड़ों को कमेंट करें और इस निवेश पर अपनी राय भी जोड़ें। मार्किट में इस तरह की नई आधुनिकता के साथ ही बिज़नेस को भविष्य की जरूरतों के लिए भी तैयार किया जा रहा है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?