Momo Mami Shark Tank India First Episode Contestant हैं जिनका फूड बिजनेस हैं। Momo Mami से प्रचलित महिला का असली नाम अदिति मदान हैं जो अभी दिल्ली की रहने वाली हैं। यह Shark Tank India पोस्ट मे विस्तार से जानेंगे Momo Mami Shark Tank India Contestant के बारे मे ओर साथ ही जानेंगे Momo Mami को कितना इन्वेस्टमेंट मिला और कौनसे Shark Tank India Judge ने इंवेस्ट करा हैं।
Momo Mami Shark Tank India
Shark Tank India – बदलेगा बिज़नेस की तस्वीर के पहले एपिसोड की पिचर (Pitcher) अदिति भूतिया मदान ने अपनी कंपनी ब्लू पाइन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की पेशकश मोमो मामी के नाम से किया। कार्यक्रम की खासियत यही है के मौके पे बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट होगा और हिस्सेदारी भी दी जाएग। एक उड़ती नयी सोच को अनुभव और पैसो के वजन से लम्बी दौड़ के लिए तैयारी मिलेगी।
Momo Mami Instagram Account:- Aditi Madan
Momo Mami’ Vision | Momo Mami का विज़न
Momo Mami का विज़न (vision ) है – ब्लू पाइन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को इंडिया की सबसे बड़ी फ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी बनाना।
The Story of BluePine Foods Pvt Ltd Logo
ब्लू पाइन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के लोगो की कहानी इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बताई है।
BluePine Instagram Account:- BluePine Pvt. Ltd.
TheStoryofTheMountainGirl
BluePie Foods Pvt. Ltd.
मोमो मामी – अदिति मदान ने अपने इस व्यवसाय की कहानी बताते हुए बताया की जब वे खिड़की से बाहर देखती, कभी बादलों और बारिश के पीछे छिपी कंचनजंगा रेंज को देखती , हिमालय की तलहटी में घाटियों और पहाड़ों में रंगों के अलग-अलग रंग, कभी ऐसा झूमना जैसे कि पहाड़ आपके पास पहुंच गया हो और कभी ऐसा महसूस हो रहा हो यह उदास लगने के लिए बहुत दूर चला गया (वे भूमिकाएँ थीं जब बारिश, बर्फबारी, धुंध होती) हो ऐसे उन्हें महसूस होता था। उन्हें लगता था जैसे धूप के दिनों में माउंट एवरेस्ट संदकफू के पीछे ऊपर झांकना चाहता था और यह कहना चाहता था कि मैं भी वहां हूं, अभी भी मजबूत और सुंदर खड़ा हूं। यहां तक कि रात में भी जब पूर्णिमा खिलती थी, तो बर्फ से ढका पहाड़ अपनी महिमा चमकाता था, दृष्टि में लथपथ हमारे संस्थापक को मंत्रमुग्ध कर देता था।
BluePine Website:- BluePine
इस लोगो में पहाड़ (Mountains), याक (Yak), दी शेफर्ड डॉग (The Shepherd Dog) और द टॉल पाइन ट्री (The Tall Pine Trees) हैं। माने कंचनजंगा रेंज (हिमालय), याक, चरवाहा कुत्ता, देवदार के पेड़ हैं।
BluePine foods Pvt. Ltd. Co-Founders
BluePine Foods Pvt Ltd के co-founders हैं रोहन सिंह जिनकी उम्र ३७ वर्ष हैं और राजस्थान जयपुर से हैं।
दूसरे co-founder का नाम हैं नवीन पवार जिनकी उम्र ३० वर्ष हैं और बीकानेर राजस्थान से हैं।
Momo mami – Aditi Madaan Case Study
हम आज ब्यौरा लेंगे और चर्चा करेंगे – पहली प्रतियोगी दार्जीलिंग हिमालयाज में पैदा हुई और पली बढ़ी अदिति भूतिया मदान , जो ५ साल से फ्रोजेन मोमोस का बिज़नेस करती हैं। वह अब दिल्ली में रहती हैं। लाख मुश्किलें पार हो जाती है अगर हमें एक मकसद और कहानी मिल जाए। सच्चाई से शुरू की हुई प्रक्रिया कही न कही जरूर ले जाती है। एक दिल से की गयी सोच इंसान को कुछ कर दिखाने के लिए काफी है। मोमो मामी अदिति मैदान ने भी कहा – अपने बचपन की भूमि को याद करते हुए वो हिमालयन कुईजिन के लिए तड़पती थी। ऑथेंटिक और ट्रेडिशनल स्ट्रीट्स फ़ूड जो वो दार्जीलिंग में पाती थी वैसा सोल नौरीशिंग फ़ूड उन्हें शादी के बाद नई जगह बहुत याद आता था । इस सोच से उन्होंने ये व्यवसाय शुरू किया और खुदको एक मकसद दिया – “टू चेंज ध वे इंडिया इट्स- to change the way India Eats”!
Brand Yangkiez Instagram Account:- Yangkiez
USP – Unique selling point of BluePine foods Pvt. Ltd.
हर किसी के काउंटर ऑफर में उनकी होशियारी नजर आती है। बिज़नेस की खासियत के साथ साथ मुनाफा और बाजार को भी गिना जाता है। प्रस्ताव में मोमो मामी – अदिति मैदान ने बताया की उनके मोमोज़ १०० प्रतिशत प्राकृतिक हैं , प्रेसेर्वटिव्स फ्री हैं , स्वादिष्ट हैं और परंपरागत हिमालायन सामग्री (ट्रेडिशनल हिमालयन इंग्रेडिएंट्स ) से बनाये जाते हैं। मोमोज़ शेल्फ लाइफ ४ महीने से ज्यादा है , माने मोमोज ४ महीनो तक बिगड़ते नहीं हैं ।
बिज़नेस की खासियत में मोमो मामी – अदिति मदान ने कहा – उन्होंने ८० लाख से ज्यादा मोमोज बनाये हैं और बेचे भी हैं। वह ये सब मोमोज होटल, रेस्टोरेंट, और कैफ़े में बिज़नेस टू बिज़नेस के तौर पर बेचते है। कस्टमर को अपने मोमोज बेचने फ्रंट एन्ड माने सीधे दूकान से बेचने , QSR क़्विक सर्विस रेस्टोरेंट की तरह भी बेचने का तरीका इस्तेमाल करते हैं। यह क़्विक सर्विस रेस्टोरेंट को ब्रांड नाम यांकीस yankees दिया गया है। यानकीज़ yankees का पहला आउटलेट मालवीय नगर malviya nagar शुरू हुआ था । यह नाम उनके खुदके मायके का नाम पर रखा गया है । शादी से पहले उनका maiden नाम या कहे former name यांचील नमु भूटिया (Yanchil Namu Bhutiya ) था।
Business Sales And Statistics
उन्होंने ५ साल में ३.६ करोड़ का टोटल बिज़नेस किया है । उनकी पहली सेल ९ लाख की थी। दूसरे साल में सेल्स बढ़कर २७ लाख, तीसरे साल में ४७ लाख था । फिर मोमो मामी की इस बिज़नेस में QSR माने क्विक सर्विस रेस्टोरेंट क़ो लाया। इस वर्ष में उनका सेल्स ७४ लाख का था। ऊंचाई क़ो और बढ़ाते हुए पांचवे साल में १.०९ करोड़ को सेल्स किया । पान्डेमिक में सेल्स में छोटा सा गिरकर -९५ लाख के सेल्स पर रहा। अब के बरस में ३ महीने पान्डेमिक होते हुए, आधे साल की बिक्री ५० लाख रही।
फ्रोजेन मोमोज़ के इस बिज़नेस में HORECA और DIRECT TO CONSUMER RATIO , pandemic के पहले ६०- ४० था (माने ६० B2B 40 QSR ) और अब QSR LEADING ६० – ४० पे लीड कर रहा हैं।
Shark Tank India Judge’s Offer, Pitching And Counter Offer Strategy
अश्नीरग्रोवर ने फर्स्ट ऑफर में – ५० लाख -७ परसेंट के लिए दिया। इसपर अनुपम मित्तल ने भी कहाँ की इससे अच्छा ऑफर किसी के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता। उसके बाद विनीता सिंह ने ऑफर किया – ५० लाख – २० परसेंट के लिए। ऑफर को समजाते हुए विनीता ने कहा – उनका काम प्रोडक्ट बिज़नेस है और yankees एक सर्विस बिज़नेस है और उनके हिसाब से वो मुश्किल हो सकता। और अगर फ्रैंचाइज़ी हो तो शायद अच्छे से चले। उनका फ़ूड प्रोडक्ट में इन्वेस्ट करना चाहती है मगर २० परसेंट के साथ। शो में उस ही वक़्त अमन गुप्ता बीचका रास्ता बनाते हुए अश्नीर ग्रोवर के साथ बात की और नया ऑफर खड़ा किया।
अश्नीर ग्रोवर जी ने अपने आप पर भरोसा बताते हुए बताया की उनका पहला ऑफर सबसे बेहतर था। अब जब सब दिलजस्पी ले रहे थे और होरेका (Horeca ) में जिस तरह से पैसे फसते हैं तो साथ ही आपको पैसे लगते हैं टू ग्रो बिज़नेस। अपनी बातों में वजह का इतना ज़िक्र करते हुए शार्क्स के इन्वेस्टमेंट के अलावा उनके हिस्सेदारी से होनेवाले फायदे भी पहले ही एपिसोड से बता दिए हैं। इतने अच्छे बिज़नेस में अनदेखा मौका भी अश्नीर ने बताया की ये मोमो मामी वाला बिज़नेस अगर क्लाउड किचन मॉडल में जाके स्विग्गी, जोमाटो जैसे प्लेटफार्म को इस्तेमाल करके मोमो में टॉप रेटेड क्लाउड किचन बना सकती है। अश्नीर ने अमन गुप्ता के साथ मिलकर -Ashner Grover और Aman Gupta की तरफ से ५० लाख – २५ लाख each for १२ परसेंट नेक्स्ट ऑफर के तौर पर दिया।
एक आखरी पिचिंग करते हुए , मोमो मामी ने २ काउंटर ऑफर दिए –
Ashneer Grover and Aman Gupta ५० लाख – २५ each for १० परसेंट
या फिर,
Ashneer Grover and Aman Gupta -७५ लाख – १२ परसेंट
अश्नीर ने इस पिचिंग पे अपनी कैलकुलेशन करते हुए एक फाइनल डील दी –
उन्होंने कहा की जो मोमो मामी ने ऑफर दिया था उसके हिसाब से १८ परसेंट के बदले २ परसेंट का फ़ायदा देते हुए ये डील फाइनल की।
Achievements | Business Awards Of Momo Mama
baozza ®© #innovation ब्लू पाइन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड [BluePine Foods Pvt. Ltd.] का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क 2016 से है जो इंडियन ट्रेडमार्क में आता है। वह डिम्पलिंग और पिज़्ज़ा को मिलाकर एक फ्यूज़न है जिसे बायोज़्ज़ा अका पिज़्ज़ा मोमोज़ (Baozza Aka Pizza Momos) कहते हैं।
Woman Entrepreneurship, Achievements
अदिति के इंस्टाग्राम पोस्ट में @nsrcel_iimb & WomenStartup Program 3.० को बहुत पोस्ट में धन्यवाद जताया । वह वुमन इंटरप्रेन्योर होने के नाते बहुत सक्रिय नजर आ रही हैं।
उन्होंने कहा – @nsrcel_iimb के माध्यम से @kotakbankltd द्वारा अनुदान सहायता (Grant Support ) से ही वे दूर आ पाए हैं। एक महिला उद्यमी के तौर पर उन्होंने बाकी महिलाओं को प्रेरणा देते हुए खुदके अनुभव बहुत सी पोस्ट में बताया है। और महिला उद्यमी पुरस्कार भी प्राप्त किये हैं।
उन्होंने एक बारी याद करते हुए गर्व महसूस किया जब उन्हें –
इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड्स फॉर नेशनल समिट ऑन वीमेन एंड एजुकेशन एम्पावरमेंट फॉर इनोवेशन
Industry Excellence Awards for National Summit on Women and Education Empowerment for इनोवेशन से सन्मानित किया था।
उन्होंने एक महिला उद्यमी होने और उत्पाद (product)#इनोवेशन में इस पुरस्कार को प्राप्त करते हुए कहा की वह उनके लिए बड़ा सम्मान था। अपने सह-संस्थापकों, टीम के साथ खुशी बांटना जिनके समर्थन के बिना यह संभव नहीं है।
उन्हें माननीय @gadkari.nitin द्वारा #BluePineFoods के तहत “इनोवेशन” के लिए एक महिला उद्यमी के रूप में यह पुरस्कार प्रदान किया गया था और सेलिब्रिटी @gauaharkhan के माध्यम से भी प्राप्त किया गया था। इस मान्यता का अर्थ उन्होंने यह माना है कि विश्वास के साथ एक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है ताकि नवाचार करते रहें, काम को ताकत, दृढ़ता और जुनून के साथ करते रहें और अन्य साथी महिला उद्यमियों को सशक्त और प्रेरित भी करें।
श्रेय देने का मौका बिना छोड़े उन्होंने @nsrcel_iimb @womenwief @ennoble_ip . के लिए धन्यवाद जताया है।
महिला उद्यमी की सराहना करते हुए उन्होंने एक और पोस्ट डाली हैं जिसमे उन्हें MSME मंत्रालय (सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम) और @indiasmeforum द्वारा महिला दिवस 2021 पर संयुक्त रूप से आयोजित “सशक्त महिला उद्यमियों 2021” में MSME के माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा महिला दिवस 2021 पर @thehimalayanchef – अदिति मदान को @bluepine_foods के लिए felicitate (फेलिसिटाते) किया माने बधाई दी ।
हर पुरस्कार में अदिती ने इनक्यूबेशन #WomenStartUpProgram 3.0 के लिए @nsrcel_iimb को धन्यवाद किया हैं।उनके विचार और सोच यही व्यक्त करती हैं। उन्होंने बताया हैं की #Entrepreneurship के हर तत्व का आनंद ले रहे हैं और सीख रहे हैं। एक महिला उद्यमी होने और उत्पाद (product)#इनोवेशन में इस पुरस्कार को प्राप्त करना हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान था। अपने सह-संस्थापकों, टीम के साथ खुशी बांटना जिनके समर्थन के बिना यह संभव नहीं है।
सेलिब्रिटी @gauaharkhan के माध्यम से भी प्राप्त किया गया था।
इस मान्यता का अर्थ है कि विश्वास के साथ एक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है ताकि नवाचार करते रहें, काम को ताकत, दृढ़ता और जुनून के साथ करते रहें और अन्य साथी महिला उद्यमियों को सशक्त और प्रेरित भी करें।
आज की पोस्टिंग के बाद से हमारा श्रेय @nsrcel_iimb @womenwief @ennoble_ip . को जाता है !
ये संस्थाए जो महिला के सम्मान और प्रेरणा के लिए उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र Women Entrepreneur Ecosystem के समर्थन और निर्माण में कर रहे हैं , उसके लिए @indiasmeforum @minmsme के धन्यवाद किया हैं।
अदिति उनके बिज़नेस के लिए Dhairyam magazine August Edition में Wsp 3.0 Cohort Peer @nsrcel_iimb Entrepreneurs Venture में फीचर हुए हैं। अदिति International Trade Centre से भी जुडी हुई थी। और #गोग्लोबलावर्ड्स में भी वह सहभागी थी। इसमें शार्ट लिस्ट होने पर इस संस्था के साथ अपनी जीत के बारे में उन्होंने ख़ुशी से सोशल मीडिया में बताया हैं ।
Live With Momo Mami
Conclusion
Shark Tank India First Episode Contestant के साथ ही इतनी अच्छी चर्चा दिखायी हैं के एक एक दलीले आपको काम के बारे में सीख़ देगी। शार्क्स की आपसी राय में अभी से सहमति और दलीले दोनों में समझ कार्यक्रम में नजर आ रही है। बिज़नेस में किसी भी तरह से जीतने से बेहतर , काउंटर ऑफर में शार्क्स आये हुए प्रतियोगी के साथ साथ रीयलिस्टिक माने असल में फायदेमंद बातों पर भी गौर करते हुए दिखेंगे। जज और प्रतियोगी के इंस्टाग्राम पेज की स्टडी करे तो उनकी मेहनत और तैयारी का पूरा ब्यौरा मिल जाता है। हर तरह से अदिति मदान – मोमो मामी , अपनी जुड़ती हुई बातो से समर्पित और आशावादी नजर आती हैं। शार्क टैंक इंडिया के इस तरह के रिव्यु में हमें यही जज़्बात और वाईब लेनी हैं जो हमे भी आगे बढ़ने की चाबी बन सके।