Shark Tank India Season 2 Mybyk Bicycle Renting Business के प्रोमो वीडियो में बिज़नेस पिचर बताते हैं कि Mybyk India का पहला और सबसे बड़ा Public Bicycle Sharing Service है। और उन्होंने बताया कि Mybyk बिलकुल आपकी एक Personal Cycle की तरह काम करता है, जिसे आप एक Fixed Rental पर subscribe करके घर ला सकते हैं।
Mybyk Business Vision
Mybyk Bicycle Renting Business Vision है की वह subscription-based bicycle rental platform बनाये जो बिना कोई बाधाओं के उपयोगिता बनाये रखते हुए, व्यक्तिगत बाईक अनुभव को प्रदान करने Application Network पदान करने के लिए काम करते हैं।
Mybyk Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 10 Episode 50 |
Mybyk Shark Tank India Episode Air Date | 10 March 2023 |
Mybyk Founder | अर्जित सोनी (Arjit Soni) |
Mybyk Ask In Shark Tank India | ₹2 करोड़ फॉर 1% इक्विटी |
Mybyk Deal In Shark Tank India | No Deal |
Mybyk Company Shark Tank India | ₹200 करोड़ |
Mybyk Investor Name | No Deal |
Mybyk Official Website | Mybyk Website |
Mybyk Business Founder
- अर्जित सोनी (Arjit Soni)
About Mybyk Business
Shark Tank India Season 2 Mybyk Bicycle Renting Business नए ज़माने की जरूरत को उनकी उपयोगिता के लिए अनुकूल शहरी sustainable cycle-sharing service को सबके लिए उपलब्ध कराने के लिए योग्य आयोजन के साथ सेवा प्रदान करते हैं। यह अच्छी लाइफस्टाइल को किफायती और सहूलियत बनाने के विचार से App Network द्वारा Bicycle Renting Model को अपनी खुदकी साइकिल की तरह इस्तेमाल करने के अनुभव को अपने ग्रहकों को दिलाना चाहते हैं।
Shark Tank India Season 2 Mybyk Bicycle Renting Business अहमदाबाद स्थित व्यवसाय है, जिसका औपचारिक नाम Greenpedia Bikeshare Pvt Ltd है। यह विभिन्न स्थानों में टर्मिनलों की उपस्थिति ग्राहकों को अपनी सुविधानुसार साइकिल लेने और छोड़ने की अनुमति देता है। और यह ऐप आईओएस और एंड्रॉइड उपकरणों के लिए उपलब्ध है। वे बाइसिकल रेंट में repairs, maintenance, and redistribution जैसे सभी व्यवसायताओं को खुद संभालते हैं। नियुक्त योजना के आधार पर किराए के शुल्क वॉलेट से स्वचालित रूप से काट लिए जाते हैं।
Mybyk Bicycle Renting Business Funding
- 2017 में ₹2.4 करोड़ अमाउंट @10 करोड़ रेज किया गया था।
- 2021 ₹7.5 करोड़ अमाउंट @50 करोड़ रेज किया गया था।
Mybyk Revenue Models
- स्मार्टबाईक – यह स्मार्ट पर्याय B2B Model के लिए एक निर्धारित Fixed Billing Payment द्वारा टेक्नोलॉजी, देखभाल, डिस्ट्रीब्यूशन, रिपेयर सब कुछ अनुकूल वैल्यू दिलाते हुए उपलब्ध कराया जाता है।
- हायर – ये BRTS station से एप्लीकेशन से बुक करके अपने उपयोगिता अनुसार इस्तेमाल कर्क फिर जमा कर सकते हैं । इसका भुगतान Payment Wallet से निर्धारित दरों पर अपनेआप हो जाता है।
Mybyk Business Statistics
- 2014 में Mybyk Bicycle Renting व्यवसाय की शुरुवात की गयी थी।
- MYBYK – Pedal & EBike Rental को 4.3 एप्लीकेशन रेटिंग प्लेस्टोरे पर प्राप्त है।
- उन्हें 29.1K से अधिक reviews मिले हुए हैं और 7 लाख से अधिक Mybyk App Downloads किये गए हैं।
- यह 7 शहर में 1000 hub में व्याप्त हैं।
- उनकी 10 हजार साइकिल आज नेटवर्क में मौजूद हैं।
- अबतक पूरे सफर में Theft & Vendalism Ratio < 1.5 है।
- मायबाइक बाइसिकल रेंटिंग सब्सक्रिप्शन प्लान ( Mybyk Bicycle Renting Subscription Plan)
प्रतिदिन (Daily) – ₹39
हफ्ते के लिए (Weekly) – ₹199
मासिक (Monthly) – ₹599
अबतक Monthly Plan को Best Selling Plan के
₹25 प्रति 10 घंटे के दर पर भी सेवा उपलब्ध कर सकते हैं। - वे हर ग्राहक से ₹500 Security Deposit भी लेते हैं ।
- इनके रजिस्टर्ड यूजर 7.1 लाख हैं और 2.2 लाख टोटल ट्रांसेक्शन हुए हैं।
- मायबाइक बाइसिकल Monthly Active User –
B2C – 16,000
B2B – 4,500 - मायबाइक बाइसिकल रेंटिंग Retention Rate – 7.2% है।
- मायबाइक बाइसिकल रेंटिंग इयरली सेल्स ( Mybyk Bicycle Renting Yearly Sales)
FY 2019 – 2020 सेल्स – ₹ 2.8 करोड़
FY 2020 – 2021 सेल्स – ₹3.2 करोड़
FY 2021 – 2022 सेल्स – ₹5.3 करोड़
FY 2022 – 2023 प्रोजेक्टेड सेल्स ₹7.8 करोड़ है। - मायबाइक बाइसिकल रेंटिंग एअर्निंग ( Mybyk Bicycle Renting EBITDA)
FY 2019 – 2020 EBITDA – ₹4.5 लाख
FY 2020 – 2021 EBITDA – ₹28 लाख
FY 2021 – 2022 EBITDA – (-₹26 लाख)
FY 2022 – 2023 अबतक की एअर्निंग (EBITDA) – (-₹28 लाख)
FY 2022 – 2023 प्रोजेक्टेड (EBITDA) – ₹40 लाख
यह अभी breakeven कर लिया है और जल्द ही positive contribution margin बनाने लगेंगे। - Revenue per Bike per Month ₹521 बनता है, जिसमें Operating Profit per Bike per Month ₹243 है।
- मायबाइक बाइसिकल Payback Period for a Bike – 48 महीना है।
Shark Tank India Season 2 Mybyk Bicycle Renting Business Deal
शार्क्स ने बताया की उन्होंने जो Business Future Plan में OLA जैसे प्लेटफार्म से जुड़ने के बारे में सोचा है, वह अभी योग्य निर्णय नहीं लग रहा है। इसके साथ यह जिस तरह शहरों में अपना विस्तार कर रहे हैं, उनके TAM की समझ अभी स्पष्ट नहीं लग रही है और Subscription Vehicle को लेकर आ रहे बिज़नेस अभी भी काफी जोखिमभरे स्तर पर हैं, जिसमें चुने हुए बिज़नेस बड़े बन पाएंगे और मार्किट इसके लिए कई तरह से बाहरी खतरों से भरी हुई है।
उनकी ईमानदारी से मेहनत के लिए शार्क्स फाउंडर की सराहना करते हैं। लेकिन उनके दीर्घकाल के लिए निवेश के लिए अभी काफी चीज़ों को अयोग्य देख रहे हैं और इसलिए कोई शार्क निवेश के लिए ऑफर नहीं करते हैं। इसलिए कोई डील नहीं होती है।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Mybyk Bicycle Renting Business की इस पिच के साथ EV Vehicle और Subscription BAsed Vehicle वाले अन्य बिज़नेस का ख्याल मन में ज़रूर आया होगा । हर किसी ने आगामी टेचमोलोग्य को सही तरह से तैयार करते हुए, अपनी विविह उपयोगिता बनाते हुए अलग अलग ऑडियंस के लिए काम किया है।
हालांकि इन अभी के रिव्यु को देखकर हर कोई इस उभरते नए इंडस्ट्री को समझने के लिए Business Checklist बनाते हुए, कई चीज़ों का प्रैक्टिकल केस स्टडी कर सकते हैं और खुदमे व्यवहारिकता को बछड़ा सकते हैं।
Must Read:
Nish Hair Shark Tank India Season 2 Episode 50
Shark Tank India Guest Shark Who is Vikas D Nahar? Interesting Facts