Nish Hair Shark Tank India Season 2 Episode 50

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Nish Hair Business के प्रोमो वीडियो में बिज़नेस पिचर अपना नाम बताती है कि वह Parul Gulati हैं और वह एक Actor हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्ट को बताते हुए कहा कि वे बनाकर आई हैं, Hair Extension जो उनके जैसी लड़कियों के लिए है, जिसके पास पैसे भी कम थे और बाल भी।

Nish Hair Shark Tank India Season 2 Episode 50
Nish Hair Shark Tank India Season 2 Episode 50

वे ऐसे Hair Topper जो प्रस्तुत करती हैं, जो Human Scalp की तरह दिखता है। शार्क अनुपम उनके जगह पर बैठने के लिए प्रोमो वीडियो में दिख रहे हैं। इतनी रोचक बिज़नेस पिच को Shark Tank India Finale Week में आज शुक्रवार के एपिसोड में प्रस्तुत करनेवाले हैं।

Nish Hair Business Vision

Nish Hair Business Vision है कि वह सुंदरता और विश्वास को Hand-Craft Hairpieces द्वारा New Hair Experience दिलाये और साथ में अन्य Hair Care Solutions के साथ सभी के Hair Dreams को पूरा करें।

Nish Hair Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 10 Episode 50
Nish Hair Shark Tank India Episode Air Date10 March 2023
Nish Hair Founderपारुल गुलाटी (Parul Gulati)
Nish Hair Ask In Shark Tank India ₹1 करोड़ फॉर 2% इक्विटी
Nish Hair Deal In Shark Tank India ₹1 करोड़ फॉर 2% इक्विटी
Nish Hair Company Valuation₹50 करोड़
Nish Hair Investor NameAmit Jain
Nish Hair Official WebisteNish Hair Website
Nish Hair Shark Tank India Season 2 Episode 50
Nish Hair Shark Tank India Season 2 Episode 50

Nish Hair Business Founder

पारुल गुलाटी (Parul Gulati) Nish Hair Business फाउंडर हैं। वह एक अभिनेत्री है, जिसे नयी भाषाओं को सिखने का शौक है। वह पंजाबी, उर्दू, भोजपुरी, तेलुगु जैसी भाषाओं को सीखकर, अपने भूमिकाओं को निभाने के लिए पसंद करेंगी। वह P.O.W.- Bandi Yuddh Ke, Haq Se (2018), Selection Day, Girls Hostel (2018-19) and The Viral Fever Girliyapa जैसी सीरीज में अभिनय कर चुकी हैं। वह नेपाली अभिनेता अनूप बिक्रम शाही के साथ भी नजर आ चुकी हैं।

Nish Hair Shark Tank India Season 2 Episode 50
Nish Hair Shark Tank India Season 2 Episode 50

About Nish Hair Business

Shark Tank India Season 2 Nish Hair Business महिलाओं कि बालों के प्रति जूनून और जरूरतों को समझते हैं और इस ही के समाधान करने के लिए उन्होंने India’s First Online Company of Hair Extensions को प्रदान करने का व्यवसाय शुरू किया है। वह best Clip-In Hair Extensions को अन्य कई Hair Care Solution के साथ जोड़कर एक आसान और उपयोगिता के साथ Hair volume or Hair Loss को दुनियाभर में हर जगह पर इसे दिलाने के लिए व्यवस्था को प्रस्तुत करते हैं।

Nish Hair Shark Tank India Season 2 Episode 50
Nish Hair Shark Tank India Season 2 Episode 50

इनके उत्पाद 100% authentic human hair से बनाएं जाते हैं। वे One-Stop-Shop Hair Extensions बनने के लिए ethical, premium and best quality hair extension बनाने का हर प्रयास करते हैं, जिससे वह Signature Hair Products को प्रस्तुत कर सकें। वे Hair Extension Related Solution को हर तरह से देखभाल करने के लिए Clip in bangs, Strandouts, Curly Hair Solution, Wig, Hair Toppers, Lace base, Silk Base, Hair accessories, Hair care और Hair tools भी बेचते हैं।

वे हर तरह के बालों के समस्या जैसे Hair Volume, Hair Length, Hair Coverage, Hair Style, Hair Color और सभी प्रकार की बालों की स्मास्यानुसार समाधानों उसके उपयोगो को समझाते हुए हर चरण और प्रक्रिया की समझ भी दिलाते हैं।

Nish Hair Business Statistics

  • 2017 में Nish Hair Business की शुरुवात की गयी थी।
  • Nish Hair Monthly Growth ₹2.3 करोड़ है और उसमे नेट प्रॉफिट 30% है।
  • इस वर्ष FY 2022 – 2023 प्रोजेक्टेड सेल्स ₹5 करोड़ है।
  • उनके साथ काम करनेवालों में 90% महिलायें हैं।
  • निश हेयर महीने की सेल्स (Nish Hair Monthly Sales)
    अक्टूबर 2022 सेल्स – ₹80 लाख
    सितम्बर 2022 सेल्स – ₹79 लाख
    अगस्त 2022 सेल्स – ₹64 लाख
    महीने की ऑफलाइन सेल्स ₹8 लाख होती है।
  • निश हेयर इयरली सेल्स (Nish Hair Yearly Sales)
    FY 2021 – 2022 सेल्स – ₹6.7 करोड़ (FY 2021 – 2022 Net Margin – 30%)
    FY 2022 – 2023 प्रोजेक्टेड सेल्स – ₹15 करोड़
  • इंस्टाग्राम फोल्लोवर बिज़नेस पिच के वक़्त –
    निश हेयर (Nish Hair) – 245K = 2.45 लाख
    पर्सनल अकाउंट – 1.2M = 12 लाख
  • हर महीने मार्केटिंग खर्च ₹ 1.3 लाख रहता है ।
  • निश हेयर सेल्लिंग प्राइस (Nish Hair Selling Price)
    Long Hair Extension – ₹1300
    Short Hair Extension – ₹850
  • एवरेज आर्डर वैल्यू – ₹5000
    -उनका हीरो प्रोडक्ट Scalp Line Hair Topper ₹12,000 है और Scalp Line Hair Topper with Highlights ₹13,500 और उनको बनाने के लिए ₹4000 लगते हैं।
  • निश हेयर की टीम साइज़ 16 की है।

Shark Tank India Season 2 Nish Hair Business Deal

Shark Amit’s Offer
₹1 करोड़ फॉर 2% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹50 करोड़

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Aman & Shark Vineeta’s Offer
₹1 करोड़ फॉर 3% इक्विटी,वैल्यूएशन – ₹33.33 करोड़

शार्क अमित के साथ बिज़नेस पिचर डील फाइनल करती हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Nish Hair Business की पूरी बातचीत के साथ आपको सीजन १ में आये हुए बिज़नेस Hari Extension Business Hair Original की याद जरूर आई होगी। उन्होंने अपने International COuntry और इसकी जरूरतों के अनुभव को प्रस्तु किया था, जिससे Hair Market Category को गहराई से समझ पाये थे। इस बिज़नेस की पूरी बातचीत के बाद, इस व्यवसाय में निवेश करने के बारे में अपने सुझाव को जरूर प्रस्तुत करें और हर Business Case Study से कुछ न कुछ सीखे का यह सिलसीला जारी रखें।

Must Read:

Mybyk Shark Tank India Season 2 Episode 50 Complete Review

Shark Tank India Guest Shark Who is Vikas D Nahar? Interesting Facts

Loading poll ...

Leave a Comment