Neon Attack के Shark Tank India Business Promo में Neon Attack Founder Hardik Kedia ने बताया कि ₹8 हजार करोड़ का बताया और शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) यकीन करने तैयार नहीं होते हैं।
केवल शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) ने इसकी मार्किट पर विश्वास जताया और बताया कि 100% इसकी मार्किट बड़े होने के लिए अपने कमेंट को प्रोमो में बताया है। एपिसोड में कि गयी व्यावसायिक चर्चा को संक्षिप्त में जानते हैं।
Neon Attack Vision
नियॉन अटैक विजन (Neon Attack Vision) है कि वह India’s Number 1 Neon Sign Company बने जो Fully Custom LED Neon Signs घर, बिज़नेस और इवेंट की जरूरतों के लिए बनाते हैं।
Neon Attack Founder
Neon attack Founder – हार्दिक केडिया और कार्तिक केडिया (Hardik Kedia and Kartik Kedia)
हार्दिक केडिया (Hardik Kedia) ने आईई बिजनेस स्कूल (IE Business School) ने मास्टर इन मैनेजमेंट, स्पेशलाइज्ड सेल्स, मर्चेंडाइजिंग एंड मार्केटिंग ऑपरेशन्स (Master in Management, Specialized Sales, Merchandising and Marketing Operations) की पढ़ाई की है।
उन्होंने सेल्स और बिज़नेस डेवलपमेंट के लिए 2016 से 2020 तक काम किया है। उन्होंने Product Building Enthusiast और Networking में रुची रखते हुए भाई कार्तिक केडिया ( Kartik Kedia) के साथ इस बिज़नेस की शुरुवात की।
About Neon Attack
Neon Attack की Business Pitch में फाउंडर ने बताया -“हम बनाते premium quality LED Neon Sign, घर,ऑफिस और इवेंट्स के लिए ! Neon Attack की website पर आप कुछ भी customize कर सकते हो। आपको सिर्फ text enter करना है, Font Size,Color select करके आप अपना personalized sign order करना है।
इन Neon Light में one year warranty और power efficient विकल्प को वविध कस्टोमोज़ेशन के साथ प्रदान किया जाता है। उन्होंने सबके लिए world -class craftsmanship और free & fast shipping के साथ इस णनवीन अनुभव को प्रदर्शित करने बिज़नेस और घर के वातावरण के लिए बहुत ही अद्भुदत्त अनुभव दिया है।
Neon Attack Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Neon Attack Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Neon Attack Business Final Deal
Neon Attack की Shark Tank India Business Pitch में फाउंडर्स ने बहुत ही सुन्दर शब्द में Neon Attack Promo Video में बात बतायी है -“हम आये है हैदराबाद से चार चाँद लगाने with Neon Attack” और शार्क टैंक इंडिया मंच पर Neon Light से बने हुए विविध आकर्षक डिज़ाइन भी लगे हुए हैं।
इन डिज़ाइन में Shark Neon Sign, Emoji Neon Sign और Angel Wing Sign जैसे डिज़ाइन को बनाया है। उन्होंने बहुत रोचक तरीके से “Deal Pakki Hai!” का साइन भी मंच पर प्रस्तुत किया है। आप इस नए प्रोडक्ट को बताये गए दाम के साथ इस्तेमाल करेंगे या नहीं , इसपर अपने कमेंट जरूर करें।
Must Read:
Everest, MDH Masala को Hong Kong में अधिक pesticide होने के कारण बैन किया गया है।
Road Pilot Shark Tank India Business Complete Review
Fast Lifestyle में घर का सब सामान भी Rental Business Model में बेचा जायेगा!