Road Pilot Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Road Pilot के Shark Tank India Business Pitch में फाउंडर बहुत ही अच्छी Road Pilot Tagline बताई – “Truck Chalak और Truck Malak का माध्यम !” सारी बातचीत को प्रोमो से अंत तक Trust के लिए गंभीर निवेश निर्णय की चर्चा में रखा गया।

शार्क अमन ने बताया की ड्राइवर के अपने सघठन और ग्रुप होते होंगे, उनके Verification Risky बन सकता है, यदि कोई बड़ी घटना बन जाए, जिसमें फाउंडर खुद भी जवाबदार बन जायें। हालांकि Founder ने बताया कि वे background verify की प्रक्रिया में कैसे कई बातों को ख्याल करते हैं।

अंत में शार्क विनीता ने ऐसे ही आयोजना में फर्जी डॉक्यूमेंटेशन के प्रतिशत के उदहारण को शार्क टैंक इंडिया में बताती हैं।

Road Pilot Vision

रोड पायलट विज़न (Road Pilot Vision) है कि वह India’s First Commercial Truck Drivers ले लिए पहला Digital Employment Exchange द्वारा Truck Drivers और Truck Hirers के लिए प्लेटफार्म बना रहे हैं।

Road Pilot Founder

Road Pilot Founder – नितिन शर्मा और नीलम शर्मा (Nitin Sharma and Neelam Sharma)

नितिन शर्मा ( Nitin Sharma) ने सेंट जेवियर स्कूल – दिल्ली (St. Xavier School – Delhi) से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ( Bachelor of Arts) की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी पत्नी नीलम शर्मा (Neelam Sharma) के साथ रोड पायलट बिज़नेस (Road Pilot Business) को बनाया है ।

About Road Pilot Digital Truck Drivers Network

Road Pilot एक App है, जिसमे drivers अपने लिए जॉब्स सर्च(Job Search) कर सकते हैं और owners अपने लिए प्रशिक्षित और प्रमाणित drivers की तलाश कर सकते हैं। उन्होंने Truck चलानेवाले और मालिक की दुविधाओं को भी समंझा है और उसके समाधान के लिए अपनी प्रक्रिया को डिज़ाइन किया है।

Road Pilot ने Truck Driving App जिसमें Job Aggregation करके इन ड्राइवर के लिए आयोजित प्लात्फ्रोम द्वारा बिज़नेस इंडस्ट्री को One Big Network की सोच द्वारा वर्गीकृत और बेहतर सेवा के साथ बनाने का प्रयास किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने Single Truck Driver को Onbord करने की सुविधा जोड़ने के साथ साथ बड़े बड़े बिज़नेस करनेवालों के लिए Unlimited Service लेने के लिए समाधान जोड़ने के विकल्प प्रदान किया है।

Road Pilot Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Road Pilot Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Must Read:

Everest, MDH Masala को Hong Kong में अधिक pesticide होने के कारण बैन किया गया है।

African Tech companies अब Google के बजाये इस Indian Competitor को चुन रही हैं!

Fast Lifestyle में घर का सब सामान भी Rental Business Model में बेचा जायेगा!

Conclusion

Road Pilot Business ने Shark Tank India पर एक Online Aggregator को मच पर बताया है । Hoora Garage Service भी Online App के माध्यम से एक Micro Niche के लिए प्रस्तुत किया है।

पुराने उदाहरण को देखें, तो The Yarn Bazaar भी उसमें शामिल है। Zomato, Swigyy को Food में देखते हुए और Ola और Uber को गाड़ियों के लिए प्रख्यात होते देख कई Online Aggregation Business बना रहे हैं।

लेकिन हर इंडस्ट्री में यह बात सफल होगी, यह उस इंडस्ट्री के प्रमाण और रिसर्च पर भी निर्भर करता है। इस सीजन में ही शार्क अनुपम ने Brand Be U में बताया था, Salon जैसे बिज़नेस कस्टम सेवा की Quality से बनता है, जो बड़े स्केल में उच्च Quality पर नहीं रह सकती है।

Yes Madam की चर्चा भी इस विषय से जोड़कर बिज़नेस मॉडल की तुलना करते हुए, समझने का प्रयास करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment