Nooky Sexual Wellness Brand Shark Tank India Business Full Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 4 में Taboo Topic पर Business Pitch आखरी हफ्ते में दिखाई दी है। अधिकांश लोग इस बारे मे बात करने से हिचकिचाते हैं, लेकिन हमारी संस्कृति में हमेशा इसे celebrate किया गया है। Sexual Wellness Brands के बारे में कई बार कार्यक्रम पर असली जरूरत और स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से बातचीत बताई गई हैं।

जैसे पहली रात को दूल्हे को हल्दी और केसर वाला दूध देना, क्योंकि एक Natural Aphrodisiacs पैदा होता है और आपके intimate moment को spice up करता है। इस तरह की पूरी बातचीत के साथ हमें इसे आम समाधन की तरह देखना चाहिए। इस पोस्ट के साथ आप भी ऐसे खास प्रोडक्ट की चर्चा करें, जिससे लोग इस विषय के साथ प्रोडक्ट के साथ अपनी सेहत के लिए भी विचार कर सकें।

Nooky Vision

Nooky Business Vision है कि Human Intimacy की जरूरत को रोचक और रोमांटिक बनाना चाहते हैं।

About Nooky Sexual Wellness Brand

Nooky Sexual Wellness को फ़रवरी 2024 में शुरू किया गया था। वह certified और lab tested chocolates बनाते हैं, जिससे अपनी intimacy के 30 मिनट पहले इस्तेमाल कर सकते हैं। Nooky Founders ने बिजनस के बारे में रोचकता बनाते हुए बताया कि -” क्योंकि इस चॉकलेट को खाकर कुछ कुछ होता है !” इन्होंने 9 महीने में उन्होंने 1.2 लाख चॉकलेट बेची हैं। उन्होंने शार्क जज से निवेदन किया कि 20 ग्राम से अधिक चॉकलेट ना खायें।

Nooky Aphrodisiacs Chocolate Brand की बातचीत में उन्होंने इसका साइंस समझाया। उन्होंने बताया कि इससे Happy Hormones release होते हैं और Stress Calm Down होता है और Energy Increase होती है। जिससे आपका मूड uplift होता है और arousal की feeling आती है। मंच पर जब शार्क ने बताया उन्हें अच्छा भी लग रहा है लेकिन सरमें dizzy भी लग रहा है, तो founders ने बताया कि अच्छे immune होने से उन्हें जल्दी असर महसूस हो रहा है।

इसके अलावा उनके पास Nooky for community plus भी प्रस्तुत किया है, जिससे सभी को Inclusivity लगे। इसमें उन्होंने सूचना भी दी है की कोई खास बीमारी हो तो डॉक्टर से बातचीत करके खायें और अधिक खाने से heart beat fluctuate होगी।

Nooky Sexual Wellness Product USP

Nooky Chocolates USP है कि – यह Delicious, Affordable और No Side Effects के साथ बनाया गया है। Dark chocolate के composition के कारण इसे love chemical ही कहते हैं। Nooky Products में Cards और Blind Folds जैसी रोचक चीजों को भी रखा गया है। Founders ने Aphrodisiacs जैसे पदार्थ जैसे – अश्वगंधा (Ashwagandha), शतावरी (Shatavari) और लिकोराइस(licorice) के विषय में मेडिकल सूझ बुझ की दृष्टिकोण से भी बातें की।

Nooky Serving Size 22 ग्राम है और Couple Product में भी 20 ग्राम की serving है और इन मात्र से अधिक एक बार में इसका सेवन न करने की सूचना भी बताई गई है। Nooky For Couples में दोनों पार्टनर के लिए चॉकलेट के टुकड़े होते हैं। उनके Nooky For Men और Nooky For Women प्रोडक्ट ऐसे पॅकिंग में भी आता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Key Benefits of Nooky Chocolates को समझे तो तीन स्तर पर यह काम करत है –

  • Soothing Effects – Herbs
  • Energy Boost – Caffeine and Dark Chocolate
  • Releasing Happy Harmones – Herbs, Theobromine and PEA

Nooky Founder

  • सौरभ त्यागी (Saurabh Tyagi) और डॉ. रेखा लोहकना (Dr. Rekha Lohkna ), delhi

2007 से एकडूसरे को जानते हैं, जब वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे। सौरभ त्यागी (Saurabh Tyagi) उत्तर प्रदेश के मस्तगढ़ (Mastgarh ) से हैं और उन्होंने BTech in Electronics and communication की पढ़ाई की है। और रेखा लोहकना (Dr. Rekha Lohkna ) मथुरा BTech in Biotechnology की पढ़ाई की है।

Nooky Business Investment Ask – ₹60 लाख फोर 1% इक्विटी,

Nooky Valuation – ₹60 करोड़

Nooky Final Deal – No Deal

Must Read:

New Startup Founders में आये Transformation के बारे में Shark Tank India पर हुई चर्चा !

OYO Rooms ने US के Motel 6 Business Acquisition क्यों किया? One Plus One Business Synergy का Formula क्या है?

Conclusion

Nooky Sexual Wellness Brand में बताई गई Shark Tank India Business Pitch में उन्होंने बताया था कि 2022 में Healthy Snacky बिजनस बनाया था। इसमें 12 category के condition specific super foods mixes बनाए जिसमें Sexual Wellness Hero Category बन गया था।

फिर उन्होंने इस Hero Product पे Business Pivot किया। इन बातचीत से हमें कई सारे Business Stories ध्यान में आ रही होंगी। इतना ही नहीं शायद कई Startup Founder कोयह उदाहरण भी मिल रहा होगा कि यदि वह शुरू करेंगे, तो उन्हें कुछ नया पता चलेगा। शुरू करना कितना महत्वपूर्ण हैं, इसपर अपने सुझाव और उदाहरण कमेन्ट में जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment