Nuvedo In Mushrooms We Trust को Shark Tank India Season 3 Stage पे प्रस्तुति करते देखा सभी शार्क जज को बहुत ही विचित्र अनुभव लग रहा था। उन्हें लगा कि इस उत्पाअद में बहुत ही गन्दी दुर्गंध आती है और दूसरे शार्क्स को भी उसमें बदबू का अनुभव बुरा लग रहा था।
बिट्स पिलानी से आये इस बिसनेस पिचर को शार्क जज के काफी आक्रोश सवालों के जवाब देने पड़ें। बिज़नेस इन्वेस्टमेंट कि मांग लेकर आये इस बिज़नेस कि पूरी बातचीत को समझने का प्रयास करते हैं।
Nuvedo Vision
Nuvedo In Mushrooms We Trust का विज़न है कि वह मशरूम जैसे गुणवत खाद्य को प्रमाणिकता के साथ नए तरीके से लोगों को प्रदान करे और 2025 तक इस मार्किट में अपनी अलग पहचान बनाये।
Nuvedo Founder
Nuvedo Founder – पृथ्वी किनी और जाशीद हमीद (Prithvi kini and Jashid Hameed)
पृथ्वी किनी (Prithvi kini) ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन (Lady Shri Ram College For Women) से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन साइकोलॉजी (Bachelor of Arts in Philosophy) की पढ़ाई की है।
उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स (London School of Economics)से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (Human Resource Management) के लिए सर्टिफिकेशन भी किया है। उन्होंने इस व्यवसाय के पहले ह्यूमन रिसोर्स क नौकरी के अलावा फंगी फाउंडेशन (Fungi Foundation) में प्रोग्राम लीड (Program Lead) का अनुभव भी ले चुकी हैं।
जाशीद हमीद (Jashid Hameed) ने बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (Birla Institute of Technology and Science) से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering) की पढ़ाई की है।
उसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, इंदौर (Indian Institute of Management, Indore)से पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा भी किया है। इस व्यवसाय के पहले वह आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (Aditya Birla Fashion and Retail Ltd.) में एरिया ऑपरेशन्स मैनेजर (Area Operations Manager) रह चुके हैं।
About Nuvedo
Nuvedo In Mushrooms We Trust जैसे शब्दों के साथ खुदको मशरूम में सबसे बेहतर विक्लप बनाने के लिए बिज़नेस फाउंडर्स ने इसे नए प्रोडक्ट के रूप में बेचने के लिए प्रयास किया है। Shark Tank India Season 3 के मंच पर शार्क जज इसे बॉक्स में उगते देख बहुत ही आश्चर्य में आ जाते हैं।
उन्होंने इन मशरूम के प्रकारों को समझाकर उसके गुणवताओं को शार्क जज को समझाया और आजकल लोगों के इस प्रोडक्ट के झुकाव कि ववजह बतायी। वर्षों पहले यह खाद्य पदार्थ लोगों में इतना प्रिय नहीं था, लेकिन आजकल इस नूट्रिएटंत कि जानकारी के कारण लोग इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।
Nuvedo पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal), शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta),शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) को Nuvedo Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Mushroom Food Product को खाने में भारत में कई मान्यताओं को शार्क टैंक इंडिया मंच पर बताय गया। कई लोग इसे नहीं खाने के लिए पुरातन काल से मानते आ रहे हैं, तो कोई इसे मांसाहारी में गिनते हैं और कई इसे फंगस होने के कारण उसके लिए गलत सोच रखते हैं।
बिज़नेस पीतचर ओलिंपिक एथलिट के उदाहरण से इसके खाने के फायदे के बारे में बताया। सबसे अधिक गुणवत मशरुम 24 घंटों इ बिगड़ जाता है, इसलिए उन्होंने उसे उगाकर खाने का समाधान भी प्रस्तुत किया।
Nuvedo Mushroom की इस बात पर शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) सबसे नाराज़ होते हुए दिखे। उन्होंने कहा बुसिनेस पिचर न BITS Pilani से पढाई की है और लोग मरते है वहाँ से पढ़ाई करने और वे इस तरह के रिसर्च में फंसे हुए है।
वह बहुत ही कठिन साइंस पढ़ाई में खो गए है, जिसकी प्राथमिक मार्किट के बारे में TAM ही नहीं है। उन्हें प्रोडक्ट की दुर्गन्ध भी सही नहीं लगी। आजकल सीधा खोलकर खाना पका लेने का ज़माना है, और यह उगाकर पकाकर खाने को प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि -“लोग चाँद पर जा रहे हैं और आप यहाँ पर मशरुम ऊगा रहे हो!”
Mushroom Market Segments जिसमें Nuvedo काम कर रहा है, शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बताया कि Culinary Mushroom Market Size कम है और Nuvedo’s Mushroom Growing Kit जैसे प्रोडक्ट भारत में नहीं चलते हैं। अब Nuvedo Nutraceuticals की ओर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी उस मार्किट के बारे में सही जानकारी नहीं है, इसलिए बिज़नेस के पास कोई प्रमाणित वजह नहीं, जिसके लिए निवेश में आगे बढ़ सके।
Nuvedo Nutraceuticals उनके प्राथमिक लक्ष्य पर हैं, फिर भी Nuvedo’s Mushroom Growing Kit को बिज़नेस पिच में प्राधान्यता दी, इसलिए शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) ने उन्हें निवेश में आएगी बढ़ते हुए अपनी प्रस्तुति में अपने मुख्य बात को आगे रखने का सुझाव दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि, उन्होंने मंच पर भी किट को ही आगे रखी और Nuvedo Nutraceuticals के बारे बातचीत में आखिर में की, जिससे पहले जो प्रोडक्ट नहीं चलनेवाल उसपर सबका निवेश न करने के लिए विचार बन जाते हैं।
Nuvedo Business Statistics
- बिज़नेस पिचर ने बताया की भारत में Functional Mushroom Market Size लगभग ₹7500 करोड़ है और Culinary Mushroom Market Size लगभग ₹257 करोड़ है।
नुवेदो सेल्स (Nuvedo Sales)
- FY 22 – 23 नुवेदो सेल्स (Nuvedo Sales) ₹25 लाख है।
- FY 23 – 24 नुवेदो सेल्स (Nuvedo Sales till Oct) ₹15 लाख है।
- FY 23 – 24 नुवेदो सेल्स (Nuvedo Sales Projected) ₹50 लाख है।
Nuvedo Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 13 |
Nuvedo Shark Tank India Episode Air Date | 7 February 2024 |
Nuvedo Founder’s Name | पृथ्वी किनी और जाशीद हमीद (Prithvi kini and Jashid Hameed) |
Nuvedo Ask in Shark Tank India | ₹50 लाख फॉर 3% इक्विटी |
Nuvedo Deal in Shark Tank India | No Deal |
Nuvedo Investors From Shark Tank India | No Deal |
Nuvedo Official Website | Nuvedo |
Nuvedo Review | Nuvedo Review |
Nuvedo Company Valuation | ₹16.67 करोड़ |
Must Read:
Daakroom Shark Tank India Business Complete Review
Jewel Box Shark Tank India Business Complete Review
Radhika Gupta ने Womanpreneur Businesses के लिए दी सलाह!
Conclusion
Nuvedo को Shark Tank India Season 3 Stage पे प्रस्तुत करते हुए उन्होंने अपनी बिज़नेस टैगलाइन In Mushrooms We Trust को बताकर जिस तरह से अपने मशरूम प्रोडक्ट को नवीनता से बताया आर शार्क जज हैरान हो गए, इससे मार्किट रिसर्च और कस्टमर कि बदलती जरूरत की बिज़नेस के अपने प्रयास नजर आ रहे है।
हालांकि एक सफल बिज़नेस बनाने प्राथमिक व्यावसायिक चीज़ें ठीक हो तो आगे सब कुछ सुलझाया जा सकता है। लेकिन यदि आप बहुत ही अनोखे दिशा पे जोखिम लेकर आगे बढ़ते हैं तो आपका भारी नुक्सान भी हो सकता है। शार्क टैंक इंडिया बिज़नेस पिच आपको अपनी कमी की जांच करते हुए उन्हें सुधारने के प्रयास करने के लिए भी सीख देता है।