Raja Rani Coaching Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Raja Rani Coaching में Tailoring Business को लेकर Shark Tank India Season 3 के प्रोमो वीडियो से बिज़नेस पिच के लिए उत्साह बना हुआ है। इस बिज़नेस फाउंडर ने अपने आकड़ों से शार्क जज को मंच पर चौंका दिया और बहुत ही सुन्दर कपड़ो के डिज़ाइन को पहनकर अपने व्यवसाय को प्रस्तुत किया।

राजा रानी कोचिंग बिज़नेस इन्वेस्टमेंट के लिए शार्क जज में निवेश के अलग अलग मंतव्य बन जाते हैं, लेकिन उन्हें निवेश मिला या नहीं इसपर आज की पोस्ट में चर्चा करेंगे।

Raja Rani Coaching Vision

राजा रानी कोचिंग (Raja Rani Coaching) का बिज़नेस विज़न है कि स्टिचिंग (Stitching) और फैशन डिज़ाइन एजुकेशन (Fashion Design Education) को ऑनलाइन बिज़नेस मॉडल में विविध कोर्स और वर्कशॉप की मदद में लोगों को प्रैक्टिकल ज्ञान के साथ कुशलतापूर्वक इसका इस्तेमाल करने सक्षम बनाये।

Raja Rani Coaching Shark Tank India
Raja Rani Coaching Shark Tank India

Raja Rani Coaching Founder

Raja Rani Coaching Founder – प्रिया मोहित गढ़िया और मोहित कलुभाई गढ़िया (Priya Mohit Gadhiya and Mohit Kalubhai Gadhiya)

मोहित गढ़िया (Mohit Gadhiya) ने चलाने के लिए टेलरिंग का आम कोर्स कर चुके थे, जिसमें उन्होंने प्राथमिक बातों को सीखा और उन्हें पता चला कि बहुत ही UnoRaja Rani Couture rganized Training सब जगह दी जाती है। इस शिक्षा को औपचारिक रूप से सिखने और आगे बढ़ने प्रिया मोहित गढ़िया और मोहित गढ़िया (Priya Mohit Gadhiya and Mohit Gadhiya) ने इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइन,सूरत (International Institute of Fashion Design, Surat) से पढाई की है।

वहाँ उन्हें बहुत ही थ्योरी के बारे जाना। उन्होंने अपने प्रैक्टिकल बिज़नेस के ज्ञान के साथ समझकर प्रैक्टिकल कोर्स सिखाने के लिए ये व्यवसाय शुरू किया।

Raja Rani Coaching Shark Tank India
Raja Rani Coaching Shark Tank India

About Raja Rani Coaching

Raja Rani Coaching – Learn creative Stitching from Home ने नए ऑनलाइन बिज़नेस मॉडल में कपड़ा मांगोगे सिलना सीखा देंगे के आणखी व्यसायिक दृष्टि पर सफल बिज़नेस को सबके लिए प्रस्तुत किया है।

उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म के साथ अपने टेलरिंग और डिजाइनिंग के कोर्स को अपने तरीके से लोगों के लिए उपयगोई बनाते हुए, प्रस्तुत किये हैं। वह न केवल लोगों को इस कुशलता को सिखाएं चाहते हैं, वह लोगों को इस काम में आगे बढ़ने के लिए सक्षम भी बनाते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सयूविंग (Sewing), एम्ब्रायडरी (Embroidery), फैशन डिज़ाइन (Fashion Design) और फैशन ऑनलाइन कोर्सेज (Fasion Online Courses) प्रस्तुत करते हुए, उन्होंने प्रैक्टिकल स्किल सिखाने की ऑनलाइन स्टिचिंग इंस्टिट्यूट (Online Stitching Institute) बनाई है।

Raja Rani Coaching Shark Tank India
Raja Rani Coaching Shark Tank India

Raja Rani Coaching Business Statistics

  • 2014 से Raja Rani Couture की शुरुवात की गयी थी और 2021 से Raja Rani Coaching की शुरुवात की गयी थी।
  • भारतीय टेलरिंग मार्केटिन साइज लगभग ₹27 हजार करोड़ है।
  • राजा रानी कोचिंग (Raja Rani Coaching) ने 70 हजार से अधिक लोगों अपने कोर्स को सिखाया है।
  • राजा रानी कोचिंग (Raja Rani Coaching) ने 70 हजार से भी ज्यादा लोगों को टेलरिंग और डिजाइनिंग सिखाया है।
  • उनके बिज़नेस से 44% का प्रॉफिट बन रहा है ।
  • राजा रानी कोचिंग (Raja Rani Coaching) में हर तरह के लोग 12th के बाद के बच्चों से लेकर Fashion Design सिखनेवालों तक उनसे शिक्षा लेने आते हैं। यहाँ तक की 45 वर्ष से 55 वर्ष तक लोग सिखने जुड़ते हैं।
  • ₹4400 वाला Blouse Course उनका Best Selling Course है।
  • उनका पूरा कोर्स करने 4 महीने लगते हैं और ₹37,500 उस कोर्स की किम्मत है। इस कोर्स को 9 Sub Course में बांटा गया है और यूजर अपने हिसाब से उसका चुनाव भी कर सकते हैं ।
  • वह ₹99 में Workshop भी लेते हैं, जिसमें उन्हें रपाथ्मिक चीज़ों के बारे सिखाया जाता है।
  • 7 लाख से अधिक उनके इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स (Instagram Followers)हैं और 1.5 लाख से अधिक उनके यूट्यूब सब्सक्राइबर्स (Youtube Subscribers) हैं।
  • अगस्त 23 में 20 हजार स्टूडेंट ने उनके से कोर्स एनरोल किया था और 10 हजार एप्लीकेशन डाउनलोड हर महीने किये जाते हैं, जिसमें 30% का conversion rate होता है।
  • जो लोग कोर्स के पहले ₹10 हजार से ₹15 हजार कमाते हैं, बेहतर काम के कारण ₹40 हजार से ₹50 हजार कमा लेते हैं।
  • वे ₹2000 में Farma Size 28 से 44 भी बेचते हैं, जिसमें Founder Priya द्द्वारा बनाये गए Blouse Stitching के पहले के cutting करने के लिए माप लेने के लिए मदद मिलती है।

राजा रानी कोचिंग सेल्स (Raja Rani Coaching Sales)

  • FY 22 -23 -₹78 लाख
  • FY 23 -24 (Till September)-₹2 करोड़
  • FY 23 -24 (Projected)-₹6 करोड़

Unit Economics फॉर Gross Merchandise Value of ₹118

  • COGS -₹25
  • GST -₹18
  • CAC -₹7
  • Other Cost -₹1
  • Depreciation – ₹1
  • Profit Before Tax ₹66
  • (GMV (₹118) – COGS (₹25) – GST (₹18) = Gross Proft -₹75)
  • EBITDA ₹67 में Depreciation ₹1 कटकर Profit Before Tax ₹66 होता है।

Raja Rani Coaching Business पर Shark Judges का Investment Guidance

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Raja Rani Coaching Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

राजा रानी कोचिंग (Raja Rani Coaching) के लिए शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बताया की बहुत ही Amazing Lifestyle Business है और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने भी इस बात में जुड़ते हुआ कहा कि -“Highly Profitable Business है,Investment के चाकर में मत आओ !” दो शार्क एक्सपर्ट एडवाइस के साथ साथ शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar)ने भी कहा कि वे शार्क विनीता और शार्क अमन से सहमत हैं।

राजा रानी कोचिंग फाउंडर्स (Raja Rani Coaching Founders) को शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) Governemtn Course की तुलना में उनके दाम और सेवा के फर्क को समझाने के बारे में पूछते हैं। फाउंडर्स ने बताया की वे दाम पर तो सरकार से प्रतिस्पर्धा कर ही नहीं सकते, इसलिए वह अपने बेहतर सेवा के कारण इस तरह के शिक्षा को लेकर आगे आ पाएं हैं।

शार्क जज ने उनके ऑडियंस उनतक कैसे आती है उसपर सवाल जवाब करते हैं और फाउंडर बखूबी जवाब देते हैं कि वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों काम करते हैं। ऑनलाइन में लाइव के साथ रिकार्डेड क्लॉस में उपलब्ध करवाए जाते हैं। सूरत में उनका सेंटर है और यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से वह ऑनलाइन में भी काफी अच्छा कर रहे हैं ।

लेकिन राजा रानी कोचिंग फाउंडर्स (Raja Rani Coaching Founders) को शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) बताते हैं, कि उनकी लग राय है और उनके हिसाब से और भी कई तरह के कोर्स लाकर इसे बड़ा बना सकते हैं।

इसलिए वह ऑफर भी देना चाहते हैं। शार्क जज के अलग राय चल ही रही थी कि शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) ने भी शार्क अनुपम के ऑफर के साथ मैच करते हुए इस बिज़नेस पिच को और भी रोचक बना दिया।

Raja Rani Coaching Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 14
Raja Rani Coaching Shark Tank India Episode Air Date8 February 2024
Raja Rani Coaching Founder’s Nameप्रिया मोहित गढ़िया और मोहित गढ़िया (Priya Mohit Gadhiya and Mohit Gadhiya)
Raja Rani Coaching Ask in Shark Tank India₹1.3 करोड़ फॉर 5%
Raja Rani Coaching Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
Raja Rani Coaching Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
Raja Rani Coaching Official WebsiteRaja Rani Coaching
Raja Rani Coaching ReviewRaja Rani Coaching Review
Raja Rani Coaching Company Valuation₹26 करोड़

Must Read:

Radhika Gupta ने Womanpreneur Businesses के लिए दी सलाह!

Jewel Box Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

राजा रानी कोचिंग (Raja Rani Coaching) ने टेलरिंग (Tailoring) और डिजाइनिंग (Designing) को अपने जूनून से जिस तरह प्रस्तुत किया है, यह बहुत ही यादगार अनुभव रहा है। शार्क जज के विपरीत मंतव्यों के बीच बिज़नेस इंटरप्रेन्योर के निर्णय की शक्ति से हमें हर स्टार्टअप के साथ निर्णय लेने की क्षमता और बिज़नेस चैलेंज को शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ पर देखने मिल रहा है।

विविध स्तरों में होते हुए भी हर बार बिज़नेस के निर्णय से जोखिम और बढ़ौती कि समझ लगती है। इसके लिए अपने बिज़नेस को मार्किट के साथ संतुलित करते हुए आगे बढ़ने की बात हर बिज़नेस पतीच के साथ और भी स्पष्ट होती जा रही है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16? What Are The Features of Apple Intelligence?