Agri Tourism Shark Tank India (एग्री टूरिज्म शार्क टैंक इंडिया) एपिसोड 2 में आया हुआ एक एग्रीकल्चर बेस्ड टूरिसम (Agriculture Based Tourism) स्टार्टअप हैं जिन्के फाउंडर्स पुणे, महाराष्ट्र के पास एक छोटा सा गाव है बारामती वहा के रहने वाले हैं। सोचा नहीं था Shark Tank India Business Television Show मे पति पत्नी जो गाव से हैं वो कृषि पर अपना स्टार्टअप ले कर के आएंगे निवेश (Investment) लेन, क्यूकी एक तरफ जो दौड़ लगी है तकनीकी व्यवसाय (Technical Businesses) के निवेश की वहा लोग अपने कृषि को भुलते जा रहे हैं, पर एसा नहीं है यह सबित कर दिया बारामती के रहने वाले यह पति पत्नी ने।
Pandurang Taware Agro Tourism (पांडुरंग तवारे कृषि पर्यटन) यह एक ज्ञात (Known) शब्द हो गया गूगल पर जब से Shark Tank India Agri Tourism Episode 2 आया है। क्यूकी पांडुरंग जी की स्टार्टअप स्टोरी है की इतनी मोटिवेशनल की सब लोगो का ध्यान खिच लिया है। Agri Tourism Shark Tank India Epiode देखने के लिए आप यूट्यूब पर एग्री टूरिज्म शार्क टैंक इंडिया एपिसोड लाइक सकता है और आपको पहला वीडियो हाय मिल जाएगा।
Shark Tank India In Hindi की वेबसाइट पर Shark Tank India में आए हुए सारे बिजनेस को रिव्यू कर के आसन भाषा में लिखा जाता है, जिससे वह बिजनेस टर्म्स (Business Terms) और बिजनेस सबक (Business Lessons) को आप समज कर अपने बिजनेस मे अप्लाई कर सकते हैं।
हमारी हर पोस्ट का नोटिफिकेशन लेने के लिए ब्लू बेल आइकॉन को टैप करे तो फ्री मे सब्सक्राइब करें हमारी वेबसाइट को, जिससे आपको हमारी Latest Shark Tank India पोस्ट की जानकरी जल्दी ही मीले.
Agri Tourism Shark Tank India Founder
एग्री टूरिज्म शार्क टैंक इंडिया (Agri Tourism Shark Tank India) के संस्थापक का नाम है पांडुरंग तावरे (Pandurang Taware) और (Vaishali Taware) वैशाली तावरे। वे दोनों पति पत्नी हैं और वे पुणे महाराष्ट्र के पास बारामती गांव के रहने वाले हैं।
Agri Tourism Shark Tank India Business Pitch
पांडुरंग जी बिजनेस पिच के शुरुआत में ही बोले हैं की उन्होने अक्सर देखा है की डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनना चाहता है, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर और टीचर का बेटा टीचर, पर एक किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता। इसकी एक बड़ी समस्या है खेती में आने वाले समस्याएं और उसके बाद भी कम आय (Low Income) होना।
पांडुरंग जी 12 साल तक महिंद्रा क्लब के लिए सेल्स की जॉब करी हैं पुणे में, और फिर वे गाव आए और शुरू किया एग्री टूरिज्म (Agri Tourism) 2003 में। पांडुरंग जी को खेती की तकनीक भी पता है और पर्यटन बिक्री (Tourism Sales) की नौकरी करी है रही है तो दोनो के साथ मिलने से उनको कृषि पर्यटन व्यवसाय को आगे बढ़ने में दीकत नहीं होती,
भारत देश में 15 करोड़ किसान हैं और इस्का 1% भी, यानिकी 15 लाख किसान भी कृषि पर्यटन से जुड गए तो भारतीय कृषि पर्यटन बहुत आगे बढ़ जाएगा।
What Is Agri Tourism ? | Agri Tourism Shark Tank India Services
जो कोई भी पांडुरंग तवारे के कृषि पर्यटन के लिए पंजीकरण करेगा, उन्हें गांव में किसान के रूप में रहने जैसी सेवाएं मीलती है। पांडुरंग जी के एग्री टूरिज्म (Agri Toursim) में आने वाले सभी विजिटर्स को एक किसान कैसे दिन गुजारता है विलेज में वो फील करवाया जाता है। जैसे की खेती करना, पानी सीचना, मिट्टी के बरतन बनाना और स्पेशल विलेज टेस्टी फूड खाने को दिया जाता है।
विजिटर्स के साथ आए हुए बच्चे को गतिविधि के रूप में विभिन्न प्रकार के पत्थर खोज ने को बोला जाता है और फिर उन्हे रंग दे कर पेंटिंग करवाते हैं।
Agri Tourism Shark Tank India Revenue Model, Sales
Pandurang Agri Tourism के साथ महाराष्ट्र के 600 किसान जुड़े हुए हैं, जिनसे उनकी 2018-019 के कुल Income 7 लाख और उनका Revenue था 53 करोड़। और महामारी की वजह से 2020 में सिर्फ Domestic Tourism से 23 करोड़ की Income हुई थी।
जो भी किसान कृषि पर्यटन (Agri Tourism) से जुडना चाहते हैं उनको पांडुरंग जी Tarining देते हैं, क्षमता निर्माण (Capacity Building) करते हैं और मानक गुणवत्ता (Standard Quality) को बढ़ते हैं, और फिर उनसे संबद्ध से आय (Affiliate Income) करते हैं। पांडुरंग जी के खुदके 30 फार्म से 2019 में 79 लाख रुपये की आय (Icome) हुई थी जिसमे 33 अलग-अलग देशों में पर्यटकों आए थे।
इसे साथ ही जो लोग घुमने आए हुए हैं गांवों में उन्हें कोई दस्तकारी (Handcrafted) चीज पसंद आ गई या उन्होने चावल, गेहु खरीद लिया तो वहा से भी आय (Income) हो जाती है किसानों को।
सब कुछ मिलाके सभी किसानों को कृषि पर्यटन से जुड़ने के बाद हर साल 16 लाख रुपये की आय (Income) होती है, जो खेती से आने वाली आय (Income) से भी ज्यादा है।
Pandurang Agri Tourism Achievements
पांडुरंग जी को फादर ऑफ एग्री टूरिज्म (Father Of The Agri Tourism) का नेशनल अवॉर्ड मिला है और वो भी प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया से बेस्ट इनोवेटिव टूरिज्म प्रोडक्ट का। महाराष्ट्र की कृषि पर्यटन नीति भी पांडुरंग जी ने 2002 से 2020 तक प्रयास करने से पास हुई हैं और उन्होनें ही नीति दर्फ़्ट (Policy Drafted By Him) करवायी थी।
Agri Tourism Shark Tank India Ask
पांडुरंग जी की शार्क टैंक इंडिया में 50 लाख रुपये के बिजनेस के 5% इक्विटी के बदले मांग थी।
Ask:- 50 Lakh for 5% equity
Agri Tourism Shark Tank India Investment
No Deal
FAQ’s
Who is the father of agri tourism in India?
Pandurang Taware