PeeSchute एक अनोखा बिजनेस आइडिया हैं जो आ रहा हैं Shark Tank India पर। Shark Tank India मे आने से PeeSchute की ग्रोथ कितनी हुई और Shark Tank India मे PeeSchute को ले कर के क्या हुआ कितनी Shark Tank India Judges Investments करी वोह सब इस Shark Tank India In Hindi पोस्ट मे बताया गया हैं।
PeeSchute Offcial Website Link:- PeeSchute
पीशुट का उद्यमी कौन है ? Who is the Founder of Peeschute ?
सिद्धांत अवरावाला पीशुट का उद्यमी है। उनकी आयु 28 वर्ष है। वो शार्क टैंक इंडिया में जालना महाराष्ट्र से आये है।
पीशूट उत्पाद की खासियत क्या है ? | What is USP for Peeschute Product ?
पीशूट एक पॉकेट साइज यूनिसेक्स डिस्पोजेबल -यूरिन बैग (Pocket Size Unisex Disposable – Urine Bag ) है। इस उत्पाद का मकसद है की पानी का इस्तेमाल खत्म करें । नलसाजी (plumbing ), भारी बुनियादी ढांचा (heavy infrastructure ), जल निकासी (drainage ) आदि मूत्रालय आवश्यकताएं (urinal necessities ) के लिए पीशूट एक किफायती सलूशन है।
पीशूट उत्पाद विवरण क्या है ? What is the Product Description of Peecshute
पीशूट एक यूनिसेक्स पॉकेट साइज्ड टॉयलेट डिस्पोजेबल पेपर यूरिन बैग (Peeschute Unisex Pocket Sized Toilet Disposable Paper Urine Bag) है। यह कागज़ का बना है जिसे दबाने से वो एक यूनिसेक्स फनल का आकर ले लेता है । इसमें पेशाब जैसे ही अंदर जायेगा वो सोलिडिफाय (Solidify) हो जायेगा माने एक बार मूत्र इस पेपर में बैग में चला गया तो यह एक बार में जम जाता है। कोई दुर्गंध नहीं, कोई रिसाव (leakage )नहीं कोई परेशानी नहीं। इसे एक गोपनीयता कक्ष (प्राइवेट चैम्बर – Private Chamber ) के साथ स्थापित किया जायेगा।
पीशूट बिक्री और उसकी किम्मत क्या है ? What are Peeschute Sales and Statistics till now ?
2019 से अब तक पीशूट की बिक्री 200,000 है। इसमें दो तरह के प्रोडक्ट हैं। नीला रंग में आता है वह है पीशूट मेडी – एक जो स्वास्थ्य देखभाल श्रेणी में स्थान रखता है। यह फ्रैक्चर, सर्जरी और कम गतिशीलता के बाद की समस्याओं वाले लोग के लिए बना है। खाकी पैकेजिंग पीशूट पैक यात्रा के लिए है। यह एक बार उपयोग करने वाला उत्पाद (प्रोडक्ट) है। फ़नल खोलने पर यह एक सुगंध छोड़ता है । इन दोनों प्रोडक्ट का विक्रय मूल्य है – पीशुते मेडी – 33 रुपए और यात्रा के लिए बना हुआ पीशूट 10 रुपये का है ।
गवर्नमेंट कोलैबोरेशन और पायलट ओप्पोरचुर्निटी साइन करने पर अब पीशूट को नीति आयोग के इनिशिएटिव (initiative ) से डायरेक्ट मार्किट मिलेगा। उनकी अभी की 2 लाख सेल्स – uk, us में पेड पायलट paid pilot में हुई है। अब तक 42 लाख का पेड पायलट (paid pilot ) का टर्नओवर रहा है। जिसमे पहिले साल -14 लाख और दूसरे साल 23 लाख था । इस साल फोरकास्ट किया गया है की १ करोड़ बिक्री होगी। इस तरह ये एक थैली नहीं सलूशन है जो बहुत ही सूज बूझ से बनाया गया है।
PeeShcute Shark Tank India Investments
उत्पाद प्रतियोगियों के लिए अध्ययन कर रहे अमन गुप्ता ने पूछा -क्या यह peesafe और pee buddy के समान है?
इसपर सिद्धांत ने कहा – नहीं, क्योंकि वे केवल महिला पेशाब को लक्षित करते हैं, वह भी एक शौचालय के अंदर का उत्पाद है लेकिन पीशूट , शौचालय व्यवस्था को बदलना चाहते हैं। इसके लिए पीशूट एक गोपनीयता कक्ष (Private Chamber ) स्थापित करेंगे। उसे पेटेंट प्रक्रिया जारी है।
पीशूट एक गोपनीयता कक्ष (Private Chamber) स्थापित करने की बात पर नमिता जी ने पीशूट के लिए तय की लागत स्टडी पे सवाल किया की इसकी फिक्स्ड कॉस्ट बहुत होगी ? सिद्धांत ने इस स्टडी पर खरे उतरते हुए कहा की लागत सिर्फ २५०० रुपये है। यह एक कलापसेअबले चैम्बर(collapseable chamber) है जो फोल्ड किया जा सकता है और इनस्टॉल और अनइंस्टाल किया जा सकता है। यही मार्किट डिसरप्टिव स्ट्रेटेजी (market disruption strateg ) है जहाँ public toilet 2 लाख se 5 लाख एक का दाम है , इनकी बाजार रणनीति से -कलापसेअबले चैम्बर(collapseable chamber) बड़े पैमाने पर स्थापित किया जा सकता है।
गणना के लिए स्पष्टीकरण करते हुए सिद्धांत ने बताया की प्रारंभिक निवेश (Initial Investment ) को 7.5 करोड़ के प्रीमोनी (premoney ) के रूप में लिया गया था अब 4 प्रतिशत के लिए 75 लाख यानी 18.75 करोड़ के हिसाब में पैसे लिए गए थे।
शार्क टैंक इंडिया में इक्विटी शेयर की फर्स्ट पिचिंग कितने रुपये की ? What was the initial pitching amount by Siddhant Avrawala for his product Peeshute- Disposable Urine Bag ?
सिद्धांत ने चार फीसदी इक्विटी के लिए 75 लाख मांगे।
शार्क टैंक इंडिया में इक्विटी शेयर के लिए शार्क्स के काउंटर ऑफर्स क्या रहे थे ?
शार्क अश्नीर ने 75 लाख 7 प्रतिशत इक्विटी के लिए ऑफर किया था। शार्क अमन ने 10 प्रतिशत पर 75 लाख ऑफर किया था । और ऑफर्स में रोमांच बनाते हुए शार्क अनुपम ने शार्क विनीता के साथ जुड़कर 10 प्रतिशत पर 75 लाख का ऑफर दिया। सिद्धांत अवरावाला (Siddhant Avrawala ) ने बिज़नेस की समझ रखते हुए जताया की उन्हें पैसे से ज्यादा विशेषज्ञता की जरूरत है। उन्होंने शार्क अमन से कहा की वे उपभोक्ता का सामना करने वाले ब्रांड से पहले ही निपटा चुके हैं और यह समान है। वह विशेषज्ञता, नेटवर्क और मार्गदर्शन इस काम में बहुत मूल्यवान है, लेकिन पर्याप्त से अधिक लेकिन उचित मूल्यों पर। एक बिज़नेस का सबसे बड़ा एसेट (Asset ) उसकी विशेषज्ञता है और विशेषज्ञता भी मूल्य पर आती है । अमन गुप्ता ने कहा भी “skin in the game ” कहावत है, माने जबतक खुदका कुछ नहीं लगता तो काम उबाऊ हो जाता है।
सिद्धांत ने अपने बिज़नेस में लगने वाली experties को ध्यान में रखते हुए Shark Aman से 6 परसेंट counter offer किया और valuation भी समझाया की 7.5 करोड़ का 12.5 करोड़ का बहुत बड़ा वैल्यूएशन जंप ले रहे हैं । अपनी Entrepreneur Vision Clarity बताते हुए सिद्धांत ने शार्क अमन के साथ डील फाइनल की।
What is the complete Market Strategy of Entrepreneur of Peeshute Unisex Pocket-Sized Toilet Disposable Paper Urine Bag?
शार्क टैंक इंडिया एपिसोड 3 में एक एक बात पर शार्क्स और स्पर्धी की तैयारी नजर आती है। हम नजरिये और म्हणत दोनों की प्रेरणा ले सकते है। जब Shark Aman Gupta ने सिद्धांत अवरावाला (Siddhant Avrawala ) से पुछा की आपको इतने पैसे चाहिए? उन्होंने पूरी क्लैरिटी के साथ कहा की , उस समय सरकार का सहयोग नहीं था। अब उन्होंने पायलट अवसर पर हस्ताक्षर किए हैं। वे जानते हैं कि सरकार के साथ हमारा सीधा बाजार है और नीति आयोग की पहल है।
शार्क अशनीर (Shark Ashneer ) के सेल्स के सवाल पर सिद्धांत ने बहुत अच्छे से कहा की , उनकी 2 लाख की बिक्री – यूके (UK ) और यूएस (US ) में पेड पायलट (paid pilot ) से हुआ है। कनाडा में भी पेड पायलट (paid pilot ) द्वारा बिक्री हुई है। इसमें लोग खुदसे प्रोडक्ट खरीद कर इस्तेमाल करते हैं। पहला साल 14 लाख sales और दूसरा वर्ष 23 लाख Sales था।
Shark Anupam ने भी कहा , इस वर्ष 1 करोड़ का पूर्वानुमान Sales हैं और सिद्धांत सिर्फ एक थैली नहीं ेल Solution बेच रहे हैं। Shark Anupam की बातों में Entrepreneur Siddhant Avrawala में यह भी समझाया की प्राइवेट बिक्री और गवर्नमेंट भी बड़े पैमाने में खरीदारी करेगी। यह सब कुछ एक साथ चलेगा। बिज़नेस की तैयारी में 4 देशों में बना वितरण चैनल और अधिक विकसित होगा।
Hygiene के सवाल पर भी चर्चा गहरी करते हुए सिद्धांत ने बताया हैं की वो सब बाते भी सोची गयी हैं की कैसे Distribution के साथ साफ़ सफाई भी देखि जाएगी। Shark Ashneer ने प्रोडक्ट को दुमदार बताते हुए कहा भी की इसकी बिक्री सीधे बच्चो के लिए की जा सकती हैं और मेडिकल चैन के द्वारा सीधे Sales की जा सकती हैं। एक बिज़नेस के नाते बाकी सारे खर्चे करने की आवश्यकता नहीं हैं।