Artificial Intelligence के कारण Job Opportunity पर असर को Peyush Bansal समझाया!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Peyush Bansal जो Lenskart Founder and CEO हैं, वह Technology Business में हमेशा दिलचस्पी लेते हुए देखे गए हैं। शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के समय मार्किट में चल रही Artificial intelligence, Machine Learning के साथ Large Language Model की मदद से Business Solution के कारण परिवर्तन अपेक्षित हैं।

इन सब के वजह से लोगों की नौकरी और मार्किट पर प्रभाव पर विविध चर्चा भी हो रही है। कार्यक्रम के एपिसोड 8 में होस्ट राहुल दुआ (Host Rahul Dua) ने शार्क जज पीयूष बंसल (Shark Judge Peyush Bansal) से Job Opportunity पर असर के बारे में बातचीत की है।

Artificial intelligence और Job Opportunity हो रहे बदलाव पर Peyush Bansal ने क्या कहा?

Artificial intelligence के Penetration के बाद कौनसी Jobs Irrelevant हो जायेंगी ? (After Artificial intelligence penetration which jobs will become irrelevant?) के बारे Ask The Shark Episode 8 में ऑडियंस में से कोच्चि से नवनीत कृष्णन (Navneet Krishnan from kochi) ने सवाल किया था।

ऑडियंस के इस सवाल को होस्ट राहुल दुआ (Host Rahul Dua) ने Lenskart Founder and CEO Peyush Bansal से पुछा। नयी तकनीक के उत्साह में हमेशा शार्क पीयूष बंसल से नए दृष्टिकोण से बातें जान्ने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है।

Artificial intelligence के सवाल पर Peyush Bansal ने बताया कि – ” राहुल मेरा इसमें मानना है कि कोई Job Irrelevant नहीं होगी कोई आदमी अगर दिन में कोई चीज़ करता है । वो 10 की जगह 30- 40 करने लगेगा, Because काफी चीज़ें जैसे आप Chatbot देख लीजिये जो सब Important customer support service में ऐसा नहीं है कि Job Irrelevant हो गई है।

Customer Service Agents कि पर कुछ पार्ट जो उसमें से repetitive था, वो AI ने ले लिया है। दूसरा जो Quality Of Work कर रहा उसका level बढ़ जायेग। I think overall that is good right, तो मेरे को नहीं लग रहा कोई Job जानेवाली है। But जब लोग बेहतर काम करेंगे । Better efficiency से करेंगे तो pay भी बढ़ेगी। Economy बढ़ेगी it is all for a Right Direction!”

Must Read:

Zomato शुरू करने से पहले Deepinder Goyal ने पूछे थे खुदसे ये 3 सवाल!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Former Zepto Executive Ashish Shah ने 12 वर्ष के E-commerce और FMCG अनुभव के साथ DealShare में New Joining किया!

Conclusion

Artificial intelligence के लिए Peyush Bansal और तकनिकी क्षेत्र में व्यवसाय करनेवालों से काफी बातचीत इंटरनेट पर हो रही हैं। सभी लोग जो तकनीक में बिज़नेस करना चाहते हैं या आगे बढ़ना चाहते हैं, उनकी नजर AI Technology द्वारा विविध समाधान बनाने कई प्रयोग को शामिल कर रहे हैं।

इस इंडसट्री और मार्किट के लिए इंटरनेट पर हर दिन नयी बातचीत को ऐसे Technology Expert से देखते रहे और उनके निर्देशों को नए अवसर का बेहतर उपयोग करने का प्रयास करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment