Shark Tank India जो कल से यानी की २० दिसंबर से शुरू हो रहा हैं, तो दर्शकों के कुछ सवाल थे Shark Tank India Judges के बारे मे और वही सवालों के जवाब खुद shark tank india judges दे रहे हैं। यह पोस्ट मे Anuapm Mittal जी दर्शकों के पूछे हुए प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं।
अनुपम मित्तल के बारे में और पढ़ें:- Anupam Mittal Shark Tank India Judge
Anupam Mittal LinkedIn:- Anupam Mittal
Anupam Mittal Rapid Fire Question & Answer
आगामी कार्यक्रम शार्क टैंक इंडिया अब शुरू ही होने वाला है और इंस्टाग्राम स्टोरीज में शार्क्स के रैपिड फायर राउंड और भी उत्साह बनाते नजर आ रहे है। हर शार्क इतने अलग है और उनके बाकग्रॉउंड भी काफी अलग अलग है। हम ऑडियंस के लिए ये प्रेरणा है की हम कही से भी बिलोंग करते हो, हम आगे बढ़ सकते है। इन सब शार्क्स में कॉमन वही है की वो अपने चैलेंजेस के आगे अपने हुनर के भरोसे आगे आये है। हमे इनसे एक्सपर्ट कमेंट और लेसंस सुनने मिलेंगे और साथ ही कार्यक्रम में आने वाले नई सोच की लहर सबके लिए एक विचार धरा का स्रोत बनेगी।
निचे दिए रैपिड फायर विथ शार्क अनुपम मित्तल , शादी डॉट कॉम – पीपल ग्रुप , फाउंडर एंड चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (Rapid fire with shark Anupam Mittal, shaadi.com- People Group, Founder & CEO) से हमे अनुपम मित्तल का बिज़नेस स्टाइल और प्रोग्राम में एक्सपेक्टेशंस क्लियर होंगे।
आपका पसंदीदा शार्क कौन है ? Who is your favorite shark?
मैं तो अपना खुदका फेवरेट हूँ।
डिस्क्राइब शार्क टैंक इंडिया 3 शब्दों में ? Describe shark tank India in 3 words?
बिज़नेस मेक एंटरटेनमेंट (Business makes Entertainment)
शार्क टैंक इंडिया में निवेश करने के लिए आप किस प्रकार के व्यवसाय की आशा कर रहे हैं? What kinds of business are you looking forward to investing in Shark Tank India?
मैं ऐसे फाउंडर्स में इन्वेस्ट करना चाहता हूँ, जिनमें गेम बदलनेका जुनून और जिद्द भी हो।
आपकी सबसे बड़ी प्रेरणा कौन है? Who is your biggest inspiration?
आपका व्यवसाय मंत्र क्या है? What is your business mantra?
तो अगर आप मकसद , जुनून और दृढ़ता के साथ कोई भी काम 15 – 20 साल करें तो उसमें कामयाब होना ही है। तो खेल सिर्फ बड़ा ही नहीं, लम्बे अरसे तक खेलना।
शार्क टैंक इंडिया में अब तक आपका पसंदीदा उत्पाद पेश किया गया है? Your favorite product pitched so far in shark tank india?
उसका नाम है, स्किप्पी आ उसके लेकर काफी एनथुइसड हैं। और चाहते हैं कि वो बहुत बड़ी कंपनी बनेगी । आशा करते हैं और काफी कॉन्फिडेंट हैं।
सभी शार्क जजस ने रैपिड फायर में कार्यक्रम की काफी बातें क्लियर की हैं। सभी शार्क उत्सुक है अपने पैसों से लोगों के आइडिया पे बिज़नेस करने। पार्टिसिपेंट किस मोटिव से इस प्रोग्राम से आयेंगे, जज के आने मोटिव के साथ शार्क टैंक इंडिया इसपर कैसे सपनों की जुड़ती कड़ी बनेगा ये सब इंस्टाग्राम पर रैपिड फायर में बताया है। शार्क टैंक को लेकर हर तरह की छोटी बड़ी बात हम आपतक लाते रहेंगे।