Rapido Financial Report से Revenue Growth से उम्मीद बन रही हैं!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rapido India’s Largest Bike Taxi Service ने 3X Revenue Growth को अपने Financial Report 2023 में प्रस्तुत किया है। इस उभरते 2 Wheeler and 3 Wheeler Ride के साथ Online Ride Book करने के नए Model से उम्मीदें बढ़ रही है। Rapido Business की युक्तियों में जहाँ आय के आकड़ों ने बड़ी करवट ली हैं, उसके विस्तार में भी बड़े खर्च के आकड़े बाहर आये हैं।

सारे Online Aggregator Business Models में Rapid Expense को सही दिशा में करने से ही बड़े Business System बनाये गए हैं। इसलिए इस Rapid Growing Rapido के सभी बातों को संक्षिप्त में जान्ने इंटरनेट की सभी बातों को समावेश करने का प्रयास करेंगे।

Rapido Financial Report

Rapido 3X Revenue Growth के सामने बढ़ते Rapido Expenses

2015 में Rapido Largest Bike Taxi Aggregator की शुरुवात की गयी थी। असल में इस बिज़नेस ने Bike और Auto Rental Service शुरू की थी। Ola और Uber Duopoly को एक नए समाधान से तोड़ते हुए, Rapido नए Business Model पर आकर Monthly Commission को 4 Wheeler Car Rentals में आगे विस्तार करते हुए अपने जाहिर प्रतिस्पर्धी की योजना पर काम करने की बातों को सामने लायी हैं।

Rapido Business Financial Report 2023 की कुछ Internet Information से व्यवसाय के लिए समझ बनाने की कोशिश करेंगे;

  • Rapido Revenue Financial Year 2023 में 206% बढ़ा है। Rapido Revenue 2022 में ₹144.7 करोड़ था और Rapido Revenue 2023 में ₹443 करोड़ हुआ है।
  • Rapido Business Financial Report 2023 के अनुसार Rapido’s Loss Financial Year 2022 में ₹439 करोड़ से बढ़कर Financial Year 2023 में ₹674.5 करोड़ loss widened हुआ है। इसको और विस्तार में समझें तो 96.3% से बढ़ते खर्च के कारण काफी प्रभाव हुआ है।
  • Rapido Expenditure Financial Year 2023 में ₹1172 करोड़ तक बढ़ा है । Rapido Expense 2022 में ₹596.9 करोड़ था। इस विस्तृत खर्च से Rapido Expense 96.3% से बढ़ा है।

Must Read:

MSME Businesses को साथ देने Government की State Level Scheme की ओर झुकाव

Shark Tank India Season 3 में सबसे Important क्या है?

Conclusion

Rapido Financial Report से Revenue Growth के साथ और भी आकड़ों के साथ जोड़कर समझने की जरूरत है। लेकिन Online Aggregator Business Model ने एक Online Standardization पर काफी हद्द तक काम किया है और उसे अमल करते हुए इस New Business Model पर Efficient Technology System को बनाया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक Successful Entrepreneur को Market के साथ कई Human Deals को शामिल करके इतने बड़े विस्तार करने पड़ते हैं। हर रोज के ये आकड़ों की आसान बातचीत से हम इन विषयों पर समझ बनाने सबको प्रेरित करना चाहते हैं। इस बिज़नेस के लिए कोई बात को जोड़नी हो, तो कमेंट जरूर करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16? What Are The Features of Apple Intelligence?