Sony TV MON-FRI, 9:00 PM Shark Tank India Episode Teaser official Shared on Social media में आज के कार्यक्रम में इतर , भारतीय कला और ऑटोमेटेड झूला लेकर पिचेर्स शार्क्स से इन्वेस्टमेंट लेने आने वाले हैं।
हर बार की तरह एक Technology Business और Indian Tradition Business के लक्ष्य लेकर Entrepreneur कुछ नया पेश करेंगे। वीडियो में इंटरप्रेन्योर अपने Business Goal में जिस तरह से भारत के कोने कोने से innovative सोच लेकर आ रहे है , हमें हुनर और हौसलों को पंख लगते हुए जीत के लिए हर बिज़नेस से मोटिवेशन मिलता है।
25 Thousand Indian Artist Employment Business Rare Planet
Shark Tank India Week 6 Monday Episode के टीज़र में बताया है कि भारत में हर 100 kilometre में कला बदलती है। इतनी भव्य कलाकृति को सही जगह और सही दाम में बिकने का मौका नहीं मिलता है। बाजार के इस अंतर को जोड़ते हुए Business Rare Planet आज के एपिसोड में इंडियन हैंडमेड उत्पाद को लेकर इन्वेस्टमेंट मांगने आएंगे।
- NAME OF ENTREPRENEUR – Ranodeep Saha, Vijaya Kumar TR
- NAME OF BUSINESS Rare Planet
- ASK – 65 lakhs for 1% equity
- USP – Handmade terracotta & copper products by Indian artists, generating employment for 25K artisans
Official Website:- Rare Planet
Remote Control Technology Innovation Joining Booming Baby Product Business
हररोज की ज़िंदगी को बेहतर करते हुए हर कुछ स्मार्ट होते जा रहा है। Parenting business में बढते दाम के साथ साथ तकनीक को इस्तेमाल करनेवाले कई business competition हैं । मुनाफा और investment को प्रमाण देते हुए आज की पिचिंग में क्या ये नया बिज़नेस ले पायेगा डील ?
- NAME OF ENTREPRENEUR – Rameshkumar Patel, Chandrakantbhai Patel, Jay Umretiyay
- NAME OF BUSINESS – Julaa Automation
- ASK -50 lakhs for 10% equity
- USP -Automated cradle with Bluetooth-connectivity, weighing scale, app activated lullabies, tire system, and more
यह भी पढ़ें:- Alpino Health Foods, Spandan, PawsIndia Shark Tank India Episode 25
160 year Old Lucknow Perfume Business Womanpreneur with Conservative Family
Shark Tank India Week 6 Monday Episode के टीज़र में Womanpreneur Vidushi अपनेआप को बिज़नेस फॅमिली के होने के बावजूद उस बिज़नेस में अपना काम करने के मामले में बताती है -रूढ़िवादी परिवार ! भारत नई करवट के साथ सिर्फ और सिर्फ business skill पर इन्वेस्टमेंट को प्रोत्साहन दिया गया है। अमर गरीब और हर तरह के background से आनेवाले businesses को मिलेगा पूरा पूरा मौका।
- NAME OF ENTREPRENEUR – Vidushi Vijayvergiya
- NAME OF BUSINESS -Isak Fragrances
- ASK – 50 lakhs for 8% equity
- NAME OF BUSINESS -ISAK FRAGRANCES
- USP – Long-lasting, handmade, 100% vegan, authentic perfumes and attars, gender-fluid perfumes, bespoke service
Official Website:- ISAK Fragrance
यह भी पढ़ें:- ISAK Shark Tank India Detail Information, Updates
Conclusion
Shark Tank India Episode Teaser official के तीनों बिज़नेस में 50 लाख से 65 लाख कि इन्वेस्टमेंट कि पिच कि है। इस रक्कम को प्रमाण देते हुए कौनसा बिज़नेस आज ले जायेगा डील वो देखने Sony TV 9:00 PM के एपिसोड में देखने मिलेगा।