Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Recode Studios Cosmetic Brand Rupee 1 Marketing Strategy से शार्क्स बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने बड़े कॉस्मेटिक से हटकर प्रीमियम कॉस्मेटिक को इकनोमिक प्रोडक्ट के रूप में बेच रहे हैं। वे 5 स्टार होटल में मेकअप क्लास में खाना देकर उन प्रॉडक्ट को समझाकर देते हैं। ऐसे लॉस वाली परिस्तिथी को मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनाना और होटल से कस्टमर एक्वीजीशन करने के बिज़नेस आईडिया से सभी शार्क बहुत प्रभावित हुए।

Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review
Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review

Shark Tank India In Hindi की वेबसाइट पर Shark Tank India में आए हुए सारे बिजनेस को रिव्यू कर के आसन भाषा में लिखा जाता है, जिससे वह बिजनेस टर्म्स (Business Terms) और बिजनेस सबक (Business Lessons) को आप समज कर अपने बिजनेस मे अप्लाई कर सकते हैं।

हमारी हर पोस्ट का नोटिफिकेशन लेने के लिए ब्लू बेल आइकॉन को टैप करे तो फ्री मे सब्सक्राइब करें हमारी वेबसाइट को, जिससे आपको हमारी Latest Shark Tank India पोस्ट की जानकरी जल्दी ही मीले.

Shark Tank India Season 2 Recode Founder

राहुल सचदेवा और धीरज बंसल रिकोड (Rahul Sachdeva & Dheeraj Bansal) के फाउंडर हैं। राहुल सचदेवा की उम्र ३६ वर्ष है और वह पंचकूला से हैं। वह मेकओवर कंपनी का ५ प्रदेश का डिस्ट्रीब्यूशन देखते थे। उन्होंने इस मार्किट को सही से सीखा और उनके जीजा के बाई साइकिल बिज़नेस के यहां बात कर रहे थे। धीरज बंसल उस बाई साइकिल बिज़नेस में काम करते थे और राहुल के बिज़नेस में जुड़ने के प्रस्ताव पर जुड़ने के लिए दिचस्पी ली। धीरज बंसल की उम्र 45 वर्ष की है और वह लुधियाना से हैं।

Recode Studios Ask₹1 करोड़ फ़ॉर 1% इक्विटी
Recode Studios Company Valuation₹100 करोड़
Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review
Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review

Shark Tank India Season 2 Recode Business Statistics

  • Recode ने फाइनेंसियल ईयर 2021-22 में ₹15 करोड़ का सेल्स किया था।
  • इस साल अबतक उन्होंने ₹11 करोड़ की सेल्स करी है। उनके हिसाब से इस वर्ष का प्रोजेक्टेड सेल्स ₹30 करोड़ होगा।
  • इंस्टाग्राम पर इनके 2 लाख 36 हजार फॉलोवर्स हैं। सुगर कॉस्मेटिक भी इन्हें फॉलो करता है।
  • वह 5 स्टार होटल में ₹1500 में ₹1500 के प्रोडक्ट देते हैं। साथ मे होटल और खाना का खर्च खुदपर रखते हैं।
  • उनका पिछले साल का प्रॉफिट 65 से 70 लाख है।
  • उनका प्रॉफिट परसेंट 6 प्रतिशत है।
  • D2C का 50 प्रतिशत सेल्स मार्किट प्लेस से आता है।
  • उसमें 25 प्रतिशत दुसरे ब्रांड से आता है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Cosmetic Business Recode Studios ने शार्क में नए अनुभव को पिरोकर प्रस्तुत किया। शार्क नमिता ने बताया कि निर्णय में द्वंद बने ऐसे ओनरशिप में वे कभी बिज़नेस नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने हैमर में भी निवेश नहीं किया था।

Shark Tank India Season 2 Cosmetic Business Recode Studios के एपिसोड शार्क विनीता में बताया कि वह इस इंडस्ट्री की गुंडी नहीं है। और आने बिज़नेस से कनफ्लिक्ट करते श्रृंखला के साथ वे अभी जुड़ना नहीं चाहती हैं। शार्क अमन ने भी सीजन 1 के वक़्त के एए निर्णय पर पछतावे की बात की। शार्क पीयूष ने बताया कि ऐसे हर शार्क निवेश से बाहर नहीं चाहिए। ऐसे बिज़नेस के कारण ही बिज़नेस कंपीटिटिव बन पाता है। बिज़नेस पिच के साथ साथ शार्क्स में भी इस बार अनुभव और सीख प्रस्तुत होने लगी हैं। उम्मीद करते हैं, दर्शक के रूप में आप business पिचर्स और शार्क्स दोनों के ज्ञान का निचोड ले रहे होंगे।

Must Read:- Shark Tank India Season 2 Business

Dorje Teas Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Watchout Wearables Shark Tank India Season 2 Business Review

Also Read:- Shark Tank India Unseen Pitches

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment