RodBez की Business Pitch में Ola और Uber Mobility App Alternative की तरह चर्चा को कई दिनों से Shark Tank India Season Promo Video में बताया जा रहा है। लेकिन यह पूरी तरह से उनके Duopoly जैसे Mobility Application नहीं है।
उन्होंने Village Taxi Need पर बिना Google Map के इस्तेमाल से Business Solution को खुद Youtube से सीखकर बनाया है। इन्होंने किस तरह Ola और Uber से अलग बातों को प्रस्तुत किया है, उसको विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।
RodBez Business Vision
RodBez Business Vision है कि वह Tech Mobility Application को Village Mobilty के लिए अपने अनुभव को जोड़कर New Business Solution बनाये।
RodBez Founder
RodBez Founder- दिलखुश कुमार (Dilkhush Kumar) और सिद्धार्थ झा (Siddharth Jha)
RodBez Founder Dilkhush Kumar ने सहरसा में M.L.T. College से पढ़ाई की है । इससे पहले उन्होंने 2016 में AryaGo Transpotech India Pvt Ltd नाम से बिज़नेस का अनुभव लिया हुआ है। और अब Full Time RodBez CEO और Founder हैं।
RodBez Founder Siddharth Jha ने National Green Tribunal में 7 से अधिक वर्ष central government employee रह चुके हैं। उन्होंने Kolkata में अपनी पढ़ाई पूरी की है और अपनी नौकरी में man power handling और organizational behavior के बारे में सिखने मिला । RodBez के लिए उन्होंने Taxi Industry पर रिसर्च कर अपने वयवसाय को बनाया है।
About RodBez
RodBez Revolution is on the way एक community based taxi chain जो भारत के गाँव को शामिल करने Specialized One Way Taxi और Taxi Pool का पर्याय पदान करने के लिए काम करते हैं। वह One Way Taxi Share Option भी देती है और Same Route पर Opposite Node Passenger को भी जोड़ते हैं।
इन्होंने Passenger Problem के साथ Remote Area Taxi के Unresolved Issue पर Unique and Indepth Solution को प्रदान करने का काम किया है। इस Micro Category जो उनके जैसे लोगों के Remote Mobility Issue को समाधान कर दे और इस ही RodBez Vision को Business Solution दे तो भी वह खुश हैं।
RodBez Investment Guidance पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal), शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को RodBez Business Pitch Video में Shark Tank India Season 3 Stage पर बताया गया है।
RodBez Investment Guidance करने शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने बताया कि हर Mobility Business में इन्वेस्टर हैं, इसलिए उन्हें दिख रहा है RodBez को Scale Of Operation बढ़ाने में काफी दिक्क्त आयेंगी।
और Business Pitcher ने शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) के OYO Captain के Customer Trust की बात करते हुए, अपने Business में भी सामान ग्राहक अनुभव की बात से सभी प्रभावित हो गए।
Shark Ritesh ने RodBez Business Founder से यह भी पुछा कि वे Ola और Uber जितने बड़े क्यों नहीं बन पा रहे हैं और इसमें Demand की दिक्कत आ रही है या Supply में । RodBez Founder ने बताया कि उन्हें Demand मिल रही है, लेकिन Supply करने समाधान नहीं हो रहा।
RodBez Founder Story जानकार शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) का मानना था कि उन्हें उनके पुराने इन्वेस्टर को ही इसमें निवेश करने का मौका देना चाहिए और इसलिए वे उनके साथ निवेश नहीं करते हैं।
शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), के हिसाब से उनके पास Business Runway के लिए कम पैसे हैं, इसलिए दिक्क्त हो सकती है और निवेश नहीं करते हैं। RodBez Founder से प्रभावित होकर शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) ने उनमें निवेश करने का ऑफर भी करते हैं।
RodBez Business Statitistics
- RodBez के वजह से Taxi Driver को महीने के ₹10 हजार से ₹15 हजार Additional Income हो जाती है।
- वे इन Taxi Driver को ₹45 हजार Drivery Salary देते है, फिर भी Rodbez Commission में ₹15 हजार से ₹20 हजार बनता है।
- RodBez Commission Aug 23 में ₹6 लाख का था। (Commission Rate – 20%)
- RodBez से Taxi लेने से Rider को ₹1500 से ₹2000 बचत करने का अवसर मिल जाता है।
- RodBez ने ₹46 लाख को ₹4 करोड़ की वैल्यूएशन पर Mithila Network Investor के पास से रेज किये हैं।
- RodBez ने खुदके बिज़नेस नेटवर्क में 20 Taxi रखी हैं ।
- RodBez One Way Taxi से 40% सस्ता दाम मिलता है और Taxi Pool में 60% बचत करने Rider को मिलता है।
- RodBez ने अबतक 10 हजार Ride दी हैं।
- अभी RodBez ₹1.5 लाख प्रति महीना Cash Burn करते हैं और उनके पास अभी बैंक में ₹4 लाख हैं। हालांकि उन्हें कम ड्रोन पर लोन देने के लिए थोड़े लोगों का साथ है।
RodBez Equity Structure
- दिलखुश कुमार (Dilkhush Kumar) – 80%
- सिद्धार्थ झा (Siddharth Jha) – 5%
- Mentor and Investors – 15%
RodBez Shark Tank India Deal
RodBez Business Final Deal – Business Founders ने ₹20 लाख फॉर 5% इक्विटी, Valuation – ₹4 करोड़ + ₹30 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट for 2 years की Final Deal को Shark Vineeta और Shark रितेश के साथ की।
RodBez Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 3 |
RodBez Shark Tank India Episode Air Date | 24 January 2024 |
RodBez Founder’s Name | दिलखुश कुमार (Dilkhush Kumar) और सिद्धार्थ झा (Siddharth Jha) |
RodBez Ask in Shark Tank India | ₹50 Lakh For 5% Equity |
RodBez Deal in Shark Tank India | ₹20 Lakhs For 5% Equity + ₹30 Lakhs Debt at 12% For 2 Years |
RodBez Investors From Shark Tank India | Vinneta Singh & Ritesh Agarwal |
RodBez Official Website | RodBez |
RodBez Review | RodBez Review |
RodBez Company Valuation | ₹4 Crores |
Must Read:
Homversity Shark Tank India Complete Review
Shark Vineeta Singh ने ली New Shark Ritesh Agrawal की Ragging!
The Cinnamon Kitchen Shark Tank India Business Complete Review
Conclusion
Shark Tank India RodBez Business की Revolution is on the way की Tagline के साथ आपको Business Investment के लिए अपने हिसाब से क्या लगता है, उसके बारे में जरूर बताये।
Ola और Uber Duopoly में काफी समय हो चूका है, लेकिन इस Business Pitch में अभी तक उन्होंने Rodbez के Unique Business Solution को नहीं जोड़ा है। इसलिए इतने कठिन Business Solution पर अपनी Business Market Research और Shark Comment को देखते हुए तीनों बिज़नेस को समझने का प्रयास करें।