Ronnie Screwvala: Shark Tank India Season 3 New Judge

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 3 New Judge Ronnie Screwvala मुख्य रूप से तीन कंपनी – यूनिलेज़र वेंचर्स (Unilazer Ventures), स्वदेस फाउंडेशन (Swades Foundation) और अपग्रेड (UpGrad) के फाउंडर हैं। उनके जीवन के सफर में उनकी प्राथमिक भूमिकाओं को गिनते हुए उन्होंने काम से काम 10 कंपनी के पोर्टफोलियो अपने अनुभव से जोड़ा है।

EdTech Startup Business के इन्वेस्टर और बिज़नेस के प्रतिनिधित्व करनेवाले इससे बिज़नेस के को देखने हर कोई बेताब है।

Ronnie Screwvala: Shark Tank India Season 3 New Judge

Shark Tank India Season 3 Judge Ronnie Screwvala: UpGrad and Background

Shark Tank India Season 3 Judge Ronnie Screwvala का जीवन विविधतापूर्ण व्यवसाय के प्रतिनिधित्व को प्रदर्शित करता हुआ एक सफल इंटरप्रेन्योर का प्रेरणादायी उदाहरण है।

उन्होंने अपने कार्यक्षत्र में विभिन्न जीवनरस के साथ काम करके प्रायोगिक प्रतिभा का व्यक्तित्व बनाने की सोच को बढ़ाने में योगदान दिया है। उनके हर व्यवसाय की अपनी भूमिका है और सब जोड़े हुए, विभन्न स्तरों पर वे व्यवसाय को मूल्यांकन कर पाते हैं।

Shark Tank India Season 3 Judge Ronnie Screwvala Edtech Upgrad से पहले फिल्म जगत में ही अपनी रूचि बनाये हुए थे। “रंग दे बसंती” और “वीर-जारा” उनकी सफल फिल्मों में से एक हैं। इस तरह के महत्वपूर्ण फिल्मों में काम करते हु। उन्होंने फिल्ल्म जगत में काफी नाम किया है।

Ronnie Screwvala: Shark Tank India Season 3 New Judge

उन्हें शिक्षा क्षत्र में कुछ योगदान करने में रूचि बढ़ी और इस दरमियान वे आईआईटी दिल्ली से मयंक कुमार, और उनके दो दोस्त फलगुन कोम्पल्ली और रविजोत चुघ को शिक्षा क्षत्र में एडटेक स्टार्टअप पर काफी कदम साथ आगे बढाए हुए थे। यह अपने रूचि के संकेतों से रोनी स्क्रूवाला से मिले और उपग्रड की संरचना बनी।

Knowing Shark Tank India Season 3 Judge Ronnie Screwvala

Shark Tank India Season 3 Judge Ronnie Screwvala को और जान्ने, उनके लिए कुछ प्राथमिक सवाल जवाब को जोड़ते हैं, जिससे आपको उनकी शार्क प्रतिभा समझ आये और अन्य बिज़नेस निवेश के लिए सूझ बुझ बन सके –

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज रॉनी स्क्रूवाला का जन्म दिन कब है ?

रॉनी स्क्रूवाला का जन्म दिन September 8, 1962 को है।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज रॉनी स्क्रूवाला का क्या अनुभव है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) कई तरह के कामों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं और वे कई बिज़नेस में बोर्ड मेम्बरशिप्स, इन्वेस्टर और पार्टनरशिप के तौर पर योगदान कर चुके हैं। वे AIESEC,चेन्नई , Alliance for US India Business में एडवाइजर रहे और Forbes India जैसे बड़े संघठन में जूरी मेंबर रह चुके हैं।

1990 में केवल ₹37,000 निवेश करके उन्होंने UTV का निर्माण किया था। उन्होंने इस विभिन्न क्षेत्र में काम में खुदकी भूमिका बनाते हुए U Sports का निर्माण किया

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज रॉनी स्क्रूवाला को किन क्षेत्रों में दिलचस्पी है ?

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म, मीडिया , स्पोर्ट में अधिक काम करने के बावजूद खुदको और भी को व्यक्तिगत रूप से शिक्षित करने lifelonglearning के मकसद पर विकसित इंटरप्रेन्योर के अलावा फिलोसोफी, प्रेरणादायी और छल्लेनीगंज कामों को करने फिलैंथ्रॉफी और एडटेक में जोड़ने का प्रयास रखा है।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज रॉनी स्क्रूवाला के ने निवेश के नाम क्या हैं ?

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज रॉनी स्क्रूवाला ने अन्य प्रख्यात व्यवसाय जैसे enguru,TrueFan, ,DogSpot, Oximity (acquired by Scribd) और Premier India Football Academy में निवेश किया है।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज रॉनी स्क्रूवालाकी नेटवर्थ क्या है ?

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज रॉनी स्क्रूवालाकी नेटवर्थ इंटरनेट पर उप्दत किये हुए आकड़ों के अनुसार ₹12800 करोड़ बतायी जा रही है।

Must Read:

List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3

जानिये Radhika Gupta Shark Tank India Season 3 New Judge की पूरी कहानी।

Shark Tank Judge: Deepinder Goyal Zomato Business Full Story

Conclusion

Ronnie Screwvala Shark Tank India Season 3 New Judge के लम्बे अनुभव के साथ विविध प्रकार के बिज़नेस के लिए विविध सूझ बुझ का समावेश के कारण बिज़नेस पिचर को इनसे निवेश रूप में सिख लेने में बड़ी दिलचस्पी रहेगी।

एक उच्च स्तर पर जब सब तरह के ज्ञान की पहचान हो तो उस तरह के व्यवहारिक सुझाव और समाधान जल्द बन पाते हैं । इससे वक़्त की बचत भी होती है और मुनाफे अज्ञात स्तर तक बढ़ सकते हैं। आप इस शार्क जज के कोनसे बिज़नेस के फैन हैं, वो जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire