Shark Tank India Season 2 Sahayatha Health care Business के प्रोमो में फाउंडर बता रही हैं कि Paralysis Patient, Parkinsons Patients के defecation process को easier, healthier, hygienic और dignity के साथ करने के लिए मदद करता है। उनकी सोच को शार्क मंच पर सराहना करते हैं। बिज़नेस की बातचीत और पोररी पिच को आज के Shark Tank Finale Episode में देखने का मौका हमें मिलेगा।
Sahayatha Health care Business Vision
Sahayatha Health care Business Vision है कि वह दुनिया की सबसे advanced wheel chair और mobility solutions को लोगों तक प्रामाणिक और आत्मनिर्भर जीवनशैली के साथ व्यतीत करने के लिए प्रदान करें।
Sahayatha Wheelchair Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 10 Episode 49 |
Sahayatha Wheelchair Shark Tank India Episode Air Date | 9 March 2023 |
Sahayatha Wheelchair Founder | श्रुति बाबू (Sruthi Babu) |
Sahayatha Wheelchair Ask In Shark Tank India | ₹1 करोड़ फ़ॉर 10% इक्विटी |
Sahayatha Wheelchair Deal In Shark Tank India | ₹1 करोड़ फ़ॉर 10% इक्विटी |
Sahayatha Wheelchair Company Valuation | ₹10 करोड़ |
Sahayatha Wheelchair Investor Name | Namita Thapar, Aman Gupta, Amit Jain, Anupam Mittal, Peyush Bansal |
Sahayatha Wheelchair Official Website | Sahayatha Wheelchair |
Sahayatha Health care Business Grants
- BIRAC – ₹5 लाख
- BIRAC – Biotechnology Ignitiion Grant – ₹50 लाख
About Sahayatha Health care Business
Shark Tank India Season 2 Sahayatha Health care Business ने शारीरिक दुर्बलताओं से जूझ रहे मरीज को आत्मनिर्भर और आत्मसन्मान दिलाने के प्रयास से advance technology wheel chair बनाई है। इस व्यवसाय की टैगलाइन redefining mobility for the impaired ,उनके लक्ष्य और व्यवसाय को बखूबी प्रदतुत करती है। Sahayatha Health care Product में शारीरिक दुर्बलता के बावजूद कार्यशील करने एयर आसानी से अपनी प्रकरोयाओं को करने हर सुविधा को डिज़ाइन में शरीक किया है।
Comfort Headrest, Detachable Armrest, Removable U cut seat, adjustable legrest, footrest, foot elevation, backward commode collection, heavy duty rear wheels, wheel locks, cleaning system, multiple recline adjusting जैसे सभी सुविधा के साथ व्यक्ति को खुद अपने काम करने के लिए सुविधायें देता है।
Sahayatha Health care Business Statistics
- भारत में 3 करोड़ mobility impaired patient हैं।
- 10 मिलियन लोगों को भारत मे टॉयलेट जाने के लिए मदद की जरूरत पड़ती है।
- आम Wheel Chair ₹5000 से शुरु होती है।
- Sahaytha Wheel Chair 2 तरह की किम्मत पर आती है-
₹29,999 (Sahaytha Wheel Chair S200 Non Recliner Smart Commode)
₹39,999 (Sahaytha Wheel Chair S100 Back Recline Multi-purpose Smart Commode) - जुलाई 2022 में Sahayatha Health care को लांच किया गया था।
- सहायता टोटल इन्वेस्टमेंट(Sahayatha Total Investment) ₹1.16 करोड़ की रही है।
- अबतक उन्होंने 12 unit बेचे हैं।
- व्हील चेयर मार्किट साइज इन इंडिया (Wheel Chair Market Size in India) ₹800 करोड़ की है।
Shark Tank India Season 2 Sahayatha Health care Business Deal
Shark Amit’s Offer
₹1 करोड़ फ़ॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़
Shark Anupam, Shark Namita, Shark Amit’s Offer
₹1 करोड़ फ़ॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़
Shark Aman, Shark Anupam, Shark Namita, Shark Amit’s Offer
₹1 करोड़ फ़ॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़
Shark Peyush, Shark Aman, Shark Anupam, Shark Namita, Shark Amit’s Offer
₹1 करोड़ फ़ॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़
बिज़नेस पिचर ने पाँचों शार्क के साथ ₹1 करोड़ फ़ॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़ पर डील फाइनल करते हैं।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Sahayatha Health care Business में भी शार्क्स ने उसके दाम पर विवाद किया है। हमनें शार्क्स को हमेशा इस विषय पर संवेदनशील होते देखा है। लेकिन उसे व्यवसाय और लक्ष्य के बीच मे सही संतुलन पर चलाना बहुत जरुरी है।
केवल सहायता करने के वजह से इसे बड़ा नहीं बना सकते और आर्थिक प्रमाणिकता के बिना यह सही लोगों के मदद नहीं आ सकता। एक आविष्कार के साथ व्यवसाय का आयोजन ऐसे के बहुत महत्वपुर्ण है। इस व्यवसाय को लक्ष्य और व्यवसाय के पहियों के साथ विस्तार को संतुलित बढ़ावा दिलाने अपने कमेंट जरूर दें, जिससे ये समस्या का समाधान हो सके।
Must Read:
Bottom Line Spray Shark Tank India Season 2 Episode 48 Complete Review
Shark Tank India Book: “Shark Tank India Guide To Launch The Startup”