Unseen Pitch Sattuz Made In Bihar की प्रस्तावना लाते हुए, ग्रामिण भारत के उद्योग पर गर्व करते हुए भारत के rural business को प्रोत्साहित करना चाहते थे। सत्तू जो एक पोषणयुक्त परंपरागत पेय और खाद्य पदार्थ है, उसे फ्लेवर में रूपांतरित करके आधुनिक प्रोटीन डाइट में ढालने का प्रयास किया है।
Unseen Pitch Sattuz अज्ञात प्रोसेस्ड प्रोटीन के बजाए पौराणिक खाद्य का पर्याय है। हालांकि यह पेय बिना अग्नि बन सकता है, लेकिन मौजूदा प्रोडक्ट पर शार्क्स ने काफी बदलाव बताये हैं। आगामी प्रोडक्ट जो खाद्य प्रोडक्ट होगा, उसपर बिज़नेस की प्रस्तुति बदल जाएगी। वह 2 चमच में ड्रिंक बनाने के बजाय एक खाने की प्रक्रिया में एक और सामग्री जोड़ने का काम करेगी। प्रोडक्ट, मार्किट और बिज़नेस के लिए शार्क्स और पिचर्स कि पूरी बातचीत आज इस पोस्ट में करेंगे और Entrepreneur Rural India के विषय पर पूरा आंकलन करेंगे।
Unseen Pitch Sattuz Vision
सत्तू जैसे ग्रामीण और पारंपरिक खाद्य पदार्थ को गाँव से बाहर विश्व तक प्रसद्धि दिलाना।
Unseen Pitch Sattuz Founder
सचिन कुमार और रिचा कुमारी
(Sachin Kumar & Richa Kumari) मधुबनी से सत्तुज़ बिज़नेस को शार्क टैंक इंडिया पर लाते हैं। रिचा कुमारी प्रोडक्शन हेड करती हैं और सचिन कुमार बिज़नेस का बाकी सब काम संभालते हैं। शार्क टैंक इंडिया पर कपलप्रेन्योर के एक और उदाहरण देकर अन्य ऐसे प्रेरित लोगों के सामने बिज़नेस स्टार्टअप अमल करने का प्रमाण दिलाया है।
About Unseen Pitch Sattuz
Unseen Pitch Sattuz के बारे में पिचर ने कहावत बताई- “सत्तू को मन लट्टू, चट घोला पट खाया। “वर्कआउट, ट्रैवेल या कोई और परिस्थिती में जब इंस्टेंट एनर्जी की जरूरत होती है, सत्तू को बिना गैस के इस्तेमाल से पानी मे घोलकर पिया जा सकता है। हमें जब भूख लगती है, लेकिन हम कार्बोनेट पेय या कैफ़ेन पेय नहीं लेना चाहते हैं, हमारे पास पोषणयुक्त पर्याय बहुत कम रहते हैं। सत्तुज़ से एक थाली जितना न्यूट्रिशन प्राप्त हो सकता है।
सत्तुज़ पेय 3 विविध फ्लेवर में मिलते हैं। जलजीरा, स्वीट उर चॉकलेट ऐसे तीन स्वाद में इसका सेवन कर सकते हैं। वे एक रेडी मिक्स भी लांच करनेवाले हैं, जिससे लिट्टी, पराठा, कचोरी जैसे खाद्य पदार्थ बेम सकते हैं।बिहार में यह सब बनाना जानते हैं, इसलिए अभी ये प्रॉडक्ट अभी पश्चिम भारत मे गुजरात, मुंबई जैसे मार्किट से ज्यादा खरीदा जा रहा है। सत्तुज़ इस प्रकार ग्रामीम से ग्लोबल ब्रांड बनना चाहता है।
यह बिज़नेस 7 शार्क के प्रस्तुत हुआ है। बिज़नेस पिचर 12 साल से विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मधुबनी जैसे ग्रामीण स्थल के होते हुए भी, उनकी पत्नी बिज़नेस में सहयोग देती हैं। सचिन कुमार अपनी पत्नी को इस सहयोग के लिए इन्हें गुड वाइफ के तौर पर बार बार संबोधन करते हैं।
2008-09 में सचिन नौकरी कर रहे थे। बिहार में जाकर व्यवसाय करने के मामले में वो काफी विचार करते थे। ओरकुट का समय था, तो इंटरप्रेन्योर एक्सक्लूसिव ग्रुप जैसे कम्युनिटी के एक्टिव मेंबर हुआ करते थे।
काफी बिज़नेस प्लान सुनते थे, लेकिन ग्रामीण गाँव से काम शुरू करने काफी लोग सपना देखते हैं। लेकिन घर समाज के ख्याल से कोई यह कदम लेता नहीं। सचिन कुमार की शादी भी नहीं हुई थी, तो व्यवसाय करने और भी विरोध प्रतीत हो रहे थे। ग्रामीण में व्यवसाय करने हर कोई सोचता है, लेकिन असल में करे कौन? इसपर उन्होंने कहावत भी बताई की “बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधेगा?” ऐसे सोचते हुए एक दिन उन्होंने बिज़नेस शुरू करने निर्णय ले ही लिया।
Unseen Pitch Sattuz Ask – ₹25 फ़ॉर 5%इक्विटी
Unseen Pitch Sattuz Company Valuation – 5 करोड़
Unseen Pitch Sattuz Sales Statistics
- 2018-19 में रुपये 5 लाख सेल्स से सत्तुज़ ने शुरुवात की थी।
- 2019 में उन्हें इन्वेस्टमेंट मिला था इसलिए वे दिल्ली में काम का विस्तार करने गए थे। लेकिन कोरोना के कारण उन्हें फिर मधुबनी जाना पड़ा। इस अंतराल में उन्होंने 15 लाख सेल्स की थी।
- इस साल वह सेल्स 25 से 30 लाख का प्रोजेक्शन कर रहे हैं।
- वे अमेज़न, बिगबास्केट और अपनी साइट से सेल्स करते हैं।
Unseen Pitch Sattuz SWOT Analysis
हम हर बुसिनेस के बाद बिज़नेस स्टडीज का प्रख्यात SWOT Analysis प्रस्तुत करते हैं। जिससे बिज़नेस के अच्छे बुरे मुद्दे सभी दृष्टिकोण की व्याख्या बिज़नेस स्टडी करने मदद दे सके।
Unseen Pitch Sattuz Strength
Traditional Natural Alternate to processed unknown Protein Supplement
सत्तू एक पारंपरिक और प्राकृतिक उत्पाद है, जिसे आसानी से खाने उर पीने इस्तेमाल कर सकते हैं। शार्क्स में सहमती दी कि प्रोडक्ट की सोच से वे सहमत हैं और वे ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहेंगे। लेकिन अभी उन्हें इसके रूप पर काफी काम करना है।
Unseen Pitch Sattuz Weakness
Branding and Packaging
सभी शार्क्स ने बताया कि उन्होंने न्यूट्रिशन वैल्यू और उसके इस्तेमाल के फायदे की कोई भी जानकारी उनके पैकेजिंग में प्रस्तुत नहीं की है। इसके अलावा पैकेजिंग फ़ूड प्रोडक्टवाली इमेज से मेल नहीं कहा रही है। जिस कैटेगरी में ये उत्पाद को बताया जा रहा है, एक पोषणयुक्त प्रोडक्ट की ब्रांडिंग के सूझ बूझ के साथ इसपर पूरा नया काम करने के बाद इसमें सुधार हो पायेगा।
Nutrition Product with Sugar
वीगन और ग्लूटेन फ्री प्रोडक्ट (Vegan and Gluten Free Product) बताकर इसमें अन्य चीनी युक्त पेय की तरह 40 प्रतिशत शुगर का इस्तेमाल करने से इस प्रोडक्ट को सेहत सजाग लोगों के लिए अयोग्य बना देती है।
Unseen Pitch Sattuz Opportunity
Habit Stalking Market Product
फ्लेक्स सीड और अन्य हाई न्यूट्रिशन को शरीक करने के लिए कई सेहत सजाग लोग प्रोडक्ट खरीदते हैं। यह बहुत अच्छा मार्किट कैटेगरी है। सही उत्पाद को सही तरह से बेचने से ऐसे मार्केट में अच्छा बिज़नेस बना सकते हैं।
Unseen Pitch Sattuz Threat
Single Ingredient restricted Market
Sattuz Drink का टेस्ट पर शार्क को आशंका लगी के सभी को पसंद आ सके। इसके विपरीत एक पेय में 40 प्रतिशत चीनी का इस्तेमाल किया गया है। नए लांच में रेडीमिक्स प्रोडक्ट है, उसमें फ़ूड बनाने की सारी प्रक्रिया लगेंगी, तो वो इंस्टेंट प्रोडक्टवाला प्राथमिक गुण से दूर है। सेहत के इतने प्रतिस्पर्धी होने के बाद एक सीमित प्रयोग करने योग्य प्रोडक्ट बहुत बड़े स्केल तक नहीं जा सकता है।
Conclusion
Unseen Pitch Sattuz Traditional Nutrition Drink के बारे में जो बातचीत प्रस्तुत की हुई है, उससे काफी rural businesses inspire होंगे। साथ ही शार्क कमेंट से सीख लेकर उन प्रोडक्ट को बड़े मार्केट में लाने के लिए बेहतर तैयारी करेंगे।
Unseen Pitch Sattuz की तरह और लोकल प्रोडक्ट के बारे में हमनें देखा तो पता किया कुछ प्रोडक्ट क्षेत्र के बाहर इतना प्रिय नहीं बन पाता है। हालांकि रसगुल्ला, चिक्की, पेठा और बहुत ऐसे प्रोडक्ट के बिज़नेस आज ग्लोबल मार्केट तक पहुँच गए हैं। हालांकि ऐसे छोटे आउटलेट भी मिले जहाँ ट्रेडिशनल रेसिपी छोटे स्केल पर अटक गये हैं। Unseen Pitch Sattuz को ऐसे अन्य समान बिज़नेस से तुलना करने के बाद अपनी इंटरप्रेन्योर माइंड को और डेवेलोप करें और भारत को हिन्दी में हर कोने में प्रेरित करते रहिये।
Must Read:-
ArtMent Shark Tank India Unseen Pitch Complete Review
Shark Tank India Unseen Pitch Clensta Full Review