Eco BioTrap की Shark Tank India Business Pitch में Founder ने रोचक तरीके Mosquito Breeding को रोककर Dharaavi में किये प्रयोग। उन्होंने खुद मच्छरों के तस्वीरवाले कपडे पहने थे और ब्रांड के लिए जज़्बाती होकर पूरी बातचीत प्रस्तुत की।
उनकी अनोखी बिज़नेस पिच में शार्क जज ने बताया कि उनकी व्यक्तिगत जुंग लगती है मच्छरों से और वे मच्छरों का खात्मा करने ही छोड़ेंगे, ऐसे प्रतीत होता है। शार्क विनीता ने भी बताया कि उनके मच्छरों कि बातों फुदकते हुए बिज़नेस पिच के साथ वे भी उछल कूद करने लगे।
Dharavi और Shark Tank India Set पर Eco Bio Trap Install करते हुए, Business Pitcher ने जीता Shark Aman का Reaction
Shark Aman Expression को लेकर सभी का ध्यान इस Mosquito Comedy के साथ Shark Tank India Business Eco Bio Trap में देखकर इंटरप्रेन्योर के जज़्बे से सभी प्रभावित हुए। शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) ने भी बताया कि -“इतने दिलचस्प आदमी पुणे में है और मिले नहीं है।”
उन्होंने बिज़नेस पिच में बताया कि Shark Tank India Set के ऊपर भी Eco BioTraps लगे हुए हैं और This is The Only Set, World’s First Set which is Hundred Percent Dengue Mosquito Free Zone !” उन्होंने शार्क्स से कहा कि “यहाँ पे आपको डेंगू हो नहीं सकता शार्क्स !”
मच्छरों की पीढ़ी नष्ट करने की Mosquito Comedy Shark Tank India Pitcher के लिए शार्क अमन ने उन्हीं के अंदाज़ में उत्साह जताया।
उन्होंने उत्साह से अपनी रोचक बिज़नेस पिच में बताया – “आजतक जितनी भी जंगे हुई है, उनमें करोड़ो मौते हुई है, लेकिन मछरों ने इनसे कई ज्यादा मौते दी हैं ! Dengue, Malaria,Chikungunia and Zika इन बीमारियों से दुनिया में सालाना 10 लाख लोगों कि मौते इन बिमारियों के वजह से होती हैं।
आज इनसे निपटने के लिए आज मार्किट में repellants available हैं, जो मच्छरों को सिर्फ भगाते हैं।
Problem Shift कर रहे हैं । और अगर हमें इस प्रॉब्लम को जड़ से हटाना है – तो हमें इनकी Reproduction Cycle को बंद करना पड़ेगा! इनकी आगे की जो पीढ़ियां हैं, उनको नष्ट करना पड़ेगा और इस ही के लिए हमनें बनाया है – Eco BioTraps !” सारी पिचिंग में फाउंडर ने बहुत ही अच्छे से अपने इशारों से शार्क्स की रुची बनाई रखी।
इसलिए शार्क अमन भी बहुत ही अच्छे प्रदर्शन को प्रत्साहन करते हुए उनके लिए तालियाँ बजाई।
Must Read:
शार्क टैंक इंडिया के इस बिज़नेस को मिली Business Ask से दो गुनी वैल्यूएशन ऑफर!
“Yes Madam” Shark Tank India मे Urban Company को टक्कर देने फंडिंग लेने आ रहा है।
Conclusion
Dharavi और Shark Tank India Set पर Eco Bio Trap Install करते हुए बिज़नेस पिचेर्स ने शार्क्स का ध्यान तो ले लिया, लेकिन उनके कमेंट में उन्होंने बिज़नेस के तौर पर कई बातें कही। शार्क जज के कमेंट के साथ आप भी इसके बारे में समझने का प्रयास करें।
इन कारणों को सुलझाते हुए इस इंटरप्रेन्योर को व्यवसाय को आगे बढ़ाने क्या करना चाहिए, इसके सुझाव जरूर बताएं। आपके इन चर्चा से सभी को सीखने अवसर बने, यही हमारी कोशिश है।