Shark Tank India: Zerdor Waterless Urinal जीसमे पानी भी इस्तेमाल नहीं होता और बदबू भी नहीं आती।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Toilet Business ने केवल Shark Tank India पर पिच दी, उन्होंने देश में Swachh Bharat Abhiyan की जरूरत और भारत में हाइजीन को लेकर व्यवस्था की गहराई से समझाया है।

इस समस्या के समाधान में पहले सीजन की शुरुवात में ही पीशूट (Peeschute) ने सरकार से जुड़कर आकड़ों के बारे सूझ बुझ के साथ एक समाधान प्रस्तुत करते हुए, हमें इस विषय में सोचने के लिए कई दृष्टिकोण दिए थे।

इस ही गहराई को समझते हुए भारत का पहला लू डिस्कवरी प्लेटफॉर्म (India’s First Loo Discovery Platform) – वू लू (Woo Loo) के माध्यम से भी समझने मिला। इस ही क्षत्र में हमारे लिए और एक बिज़नेस ने अनोखे बिज़नेस को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।

इस Toilet Business ने Shark Tank India पर बताये Unbelieveble Business Solution!

क्या Zerodor Waterless Urinal ने Shark Tank India Season में अपने Toilet Business के लिए ले पायेगा शार्क इन्वेस्टमेंट ? शार्क टैंक इंडिया के प्रोमो में बिना पानी के भी बदबू न फैलानेवाले बिज़नेस पिच को प्रस्तुत किया है। हमनेंएक बिज़नेस को शार्क टैंक इंडिया पर देखा था, जिससे टॉयलेट के बदबू को रोकने का समाधा दिया था।

उन्होंने अपने पू डी कोलोन प्री टॉयलेट स्प्रे (Poo de Cologne Pre Toilet Spray) से Toilet Freshner को बदबू फैलने के पहले ही रोकने का अनोखा समाधान प्रस्तुत किया था। पूप एसेंशियल (Poop Essentials),पूप्सी डेज़ी(Poopsie Daisie),पूप ए लॉट( Poop A Lot), मास्क ए पूप (Mask a Poop), और पूपराज़ी (Pooparazzi) जैसे नामों को देखते हुए शार्क जज ने उनके नामों के लिए तारीफ़ की थी।

Zerdor Waterless Urinal Shark Tank India
Zerdor Waterless Urinal Shark Tank India

Zerodor Waterless Urinal के लिए शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने बताया कि ऐसे कई ब्रांड्स हैं , लेकिन फाउंडर बताया कि बाकी सब प्रोडक्ट में कार्ट्रिज (Cartridge) बदलनी पड़ती है और वह ग्राहक के लिए एक और खर्च खड़ा कर देता है।

FY 22- 23 में उन्होंने ₹2.8 करोड़ का बिज़नेस किया था। शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने भी बताया कि -“दस साल लगाके आपने ढाई करोड़ का धंदा ही तो बनाया है !” शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta) ने भी कहा कि :”आपका तो बहुत बढ़ना चाहिए बिज़नेस !”

Conclusion

Zerodor Waterless Urinal के लिए प्रोमो में बताई गई बातों से इस बिज़नेस पिचर तपीलेट के लिए नया समाधान लाये पाएंगे या नहीं, इसके बारे में आज के एपिसोड में देखने मिलेगा। क्या यह Shark Tank India पर आये Bottom Line Portable Jet Spray की तरह अपनी उपयोगिता को साबित करने में असक्षम होंगे या कोई बड़े क्रांति की और अपनी बिज़नेस पिच प्रस्तुत कर पायेंगे?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क पीयूष ने ऐसे Waterless Toilet के आईडिया के बारे में पहले भी ब्रांड देखें है, लेकिन क्या आपने भी ऐसा कुछ प्रोडक्ट देखा हो तो हमें केस स्टडी करने उनके नाम कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।

Must Read:

Dharavi Mosquito Solution के लिए Shark Aman ने तालियाँ बजाकर बिज़नेस की तारीफ़ की!

शार्क टैंक इंडिया के इस बिज़नेस को मिली Business Ask से दो गुनी वैल्यूएशन ऑफर!

“Yes Madam” Shark Tank India मे Urban Company को टक्कर देने फंडिंग लेने आ रहा है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment