Shark Tank India Season 2 Broomees Business ने घरकाम के लिए लोगों को नियुक्त करने की नए ज़माने की सुविधा नए तरीके से ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए एक संघटित प्रयासों को जोड़कर व्यवसाय का निर्माण किया है। लेकिन असंगठित और मौजूदा प्रतिस्पर्धी Urban Company Alternative और Lokal, Justdial, Sulekha के साथ इस बिज़नेस के विस्तार में शार्क टैंक इंडिया के मंच पर शार्क जज के कमैंट्स के साथ सिखने का प्रयास किया है।
Broomees Business Vision
Shark Tank India Season 2 Broomees Business Vision है कि भारत के भरोसेमंद होम मेकर्स को सही घरेलू सहायता के योग्य बनाकर एक प्रमाणित रूप से जीवन को व्यवस्थित करने आसान और स्टैंडर्ड रूप में प्रदान कर सकें।
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App
Broomees Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 5 Episode 22 |
Broomees Shark Tank India Episode Air Date | 31 January 2023 |
Broomees Founder Name | वैभव अग्रवाल, निहारिका जैन, सौरव कुमार |
Broomees Ask In Shark Tank India | ₹80 लाख फॉर 2% इक्विटी |
Broomees Deal In Shark Tank India | ₹1 करोड़ फॉर 3% इक्विटी |
Broomees Company Valuation | ₹33.33 करोड़ |
Broomees Investor Name | Peyush Bansal, Namita Thapar, Aman Gupta |
Broomees Official Website | Broomees Website |
Broomees Business Founder
- वैभव अग्रवाल (फाउंडर & चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर ) [Vaibhav Agrawal (Founer & Chief Executive Officer)]
- निहारिका जैन (फाउंडर & चीफ सेल्स अफसर ) [Niharika Jain (Founder & Chief Sales Officer)]
- सौरव कुमार (फाउंडर & चीफ ऑपरेटिंग अफसर) [Saurav Kumar (Founder & Chief Operating Officer)]
About Broomees Business
Broomees Business व्यक्तिगत रूप से सहायकों को प्रशिक्षित करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे तालमेल, पेशेवर और कुशलता से सही सर्विस प्रदान किया है।वर्तमान में, ब्रूमेस की दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में उपस्थिति है। Broomees Team द्वारा उनकी जांच की जाती है और आधार और पुलिस वेरिफिकेशन का उपयोग करके आधिकारिक सरकारी रिकॉर्ड में उनकी पृष्ठभूमि की पुष्टि की जाती है।
Shark Tank India Season 2 Broomees Business भारत में सहायकों को काम पर रखने के तरीके में क्रांति ला रहा है। उनका संकल्प है कि ग्राहकों को प्रशिक्षित, अनुभवी और महामारी के लिए तैयार सहायक को प्रामाणिकता से उपलब्ध करायें।
Broomees Services
- घर की नौकरानी (House Maid)
- खाना पकाने की नौकरानी (Cooking Maid)
- बेबी केयरटेकर (Baby Caretaker)
- सभी राउंडर (All Rounders)
Broomees Business Statistics
- Broomees Business को 2020 में स्थापित किया गया था। लेकिन फेब्रुअरी 2021 में Broomees Official Start किया था।
- मंच पर उन्होंने रसोई करनेवाली आंटी को प्रस्तुत किया । जिन्होंने बताया की वह ₹2000 में Baby Sitting करती थी फिर Security में ₹12000 कमाये फिर अब Broomees Business से जुड़कर वे ₹28000 कमाती हैं उन्होंने बताया की उन्हें बिज़नेस से जुड़ने के कारण एडवांस मिल जाता है और लोन भी मिलता है और नया सिविधाएँ मिल जाती हैं।
- 250 बुकिंग हर महीने आती है, जिसमे 140 को वो अमल कर पाते हैं।
- एवरेज कॉन्ट्रैक्ट लगभग 7 महीने रहता है । जिसमें वो 10 से 14 % कमीशन लेते हैं जिसमें उन्हें ₹7000 तक अपनी कमाई मिलती है।
- कॅश बर्न ₹20 लाख है।
Broomees Business Round Raise
- Broomees First Round ₹4.2 करोड़, वैल्यूएशन 28 करोड़ पोस्ट मनी रेज कर चुके हैं।
- Broomees Second Round (In Progress) ₹7 करोड़, वैल्यूएशन 35 करोड़ प्री मनी वो रेज करेंगे।
Shark Tank India Season 2 Broomees Business Deal
Shark Aman’s & Shark Namita’s Offer
₹80 लाख फॉर 3% इक्विटी,वैल्यूएशन – ₹26.67 करोड़
Shark Anupam’s Offer
₹80 लाख फॉर 2% इक्विटी,वैल्यूएशन – ₹40 करोड़
Shark Aman’s & Shark Namita’s Revised Offer
₹80 लाख फॉर 2% इक्विटी,वैल्यूएशन – ₹40 करोड़
Shark Peyush Shark Aman’s & Shark Namita’s
₹80 लाख फॉर 3% इक्विटी,वैल्यूएशन – ₹26.67 करोड़
Business Pitcher’s Offer (For 4 shark – Peyush, Aman, Anupam & Namita)
₹2 करोड़ फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹40 करोड़
शार्क अनुपम इससे बाहर होते हैं। पिचर ने निवेदन किया की सब आ सके और वैल्यू को भी कंसीडर करें।
Shark Peyush Shark Aman’s & Shark Namita’s Revised Offer (Same)
₹80 लाख फॉर 3% इक्विटी,वैल्यूएशन – ₹26.67 करोड़
Business Pitcher’s Counter Offer
₹1 करोड़ फॉर 3% इक्विटी वैल्यूएशन – ₹33.33 करोड़
बिज़नेस पिचर के आखरी काउंटर ऑफर पर शार्क्स डील फाइनल करते हैं।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Broomees Business कि रिव्यु में शार्क जज के कमेंट देखने के बाद आपको इस बिज़नेस के विस्तार से भारत के बिज़नेस मॉडल में परिवर्तन नजर आता है या यह बिज़नेस कोरोना काल के वजह से Business Scale कर पाया है। अपने विचार में क्या आप ऐसी सेवाओं को उनके दाम पर उपलब्ध कराने के लिए इस्तेमाल करेंगे, इसपर अपनी राय बतायें।
Shark Tank India Season 2 Broomees Business को देखकर पुरानी देखरेख को Quality of Life को बढ़ाने के ख्याल से demand & Supply model दोनों में बदलाव लाया है। साथ इस रूढ़ि प्रक्रिया को बदलने हर व्यक्ति के पुरानी आदत को भी बदलने कि कठिनाई से गुजरने का प्लान किया है।
शार्क पीयूष ने बताया था कि लाइफस्टाइल में जो भी बिज़नेस सुधार करता है, वह बड़ा बनता है । लेकिन असंगठित व्यवसाय को वयवसथतीत करने के लिए शार्क अनुपम ने कई बार बताया कि आसान नहीं होता है। सारे मुद्दों को इस पिच के पॉइंट्स के साथ जोड़कर अपने लिए केस स्टडी के रूप में सिखने का अवसर बनायें और भारत को और सफल स्टार्टअप दिलायें।
Must Read:
Shark Tank India: HoneyVeda Pure Honey Complete Review
Shark Tank India: Ravel Care Personalized Hair Products Complete Review
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App