Shark Tank India Season 2 Ravel Care D2C Brand को लेकर आया है। हमनें सीजन १ के समय से बहुत से Cosmetic Brands को मंच पर आते देखा है। हमनें प्रोडक्ट के फितूर रखनेवाले बिज़नेस भी देखें, जिनके पास प्रोड्कट अच्छे हैं, लेकिन जिन्हें बिज़नेस के अन्य भागों पर काम करने नहीं आता है। साथ ही ऐसे भी बिज़नेस देखें, जिन्होंने मार्किट में उतरने पर इतना फोकस किया है कि प्रोडक्ट को स्पर्धा में उतर नहीं पायें हैं।
मज़े कि बात यह है कि मार्किट बढ़ रहा है साथ ही स्पर्धा भी बढ़ रही है। जितनी तेजी से इस केटेगरी में बिज़नेस बढ़ रहे हैं और नए सफलता दिखा रहे हैं, उतना ही बड़े बिज़नेस इस केटेगरी में अपने सालाना सेल्स रिपोर्ट में गिरते हुए भी दिख रहे हैं।
Ravel Care Business Vision
Ravel Care Business आपके बालों में क्या जाता उसके लिए पूरे समर्पण से सावधान हैं और सभी प्रकार के बालों के स्वास्थ्य में सुधार करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ, वे Toxic Free Ingredient को आपके अनुकूलित सूत्र बनाते हैं।
Ravel Care Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 5 Episode 22 |
Ravel Care Shark Tank India Episode Air Date | 31 January 2023 |
Ravel Care Founder Name | आयुष वर्मा (Ayush Varma) |
Ravel Care Ask In Shark Tank India | ₹75 लाख फॉर 2.5% इक्विटी |
Ravel Care Deal In Shark Tank India | ₹75 लाख फॉर 10% इक्विटी |
Ravel Care Company Valuation | ₹7.5 करोड़ |
Ravel Care Investor Name | Anupam Mittal |
Ravel Care Official Website | Ravel Care Website |
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App
About Ravel Care Business
Ravel Care Business Clean Beauty Brand बनने के लिए अपने समग्र सामग्री को बिना कोई हस्तक्षेप और पारदर्शिता के साथ बालों की सेहत में जान डालने हेतु हर उत्पाद प्रस्तुत करते हैं। वे हर तरह के बालों को समझकर उसके लायक व्यक्तिगत तकलीफों के लिए प्रोडक्ट रेंज प्रस्तुत करते हैं। वे सस्ते और खराब सामग्री को मिशिरत नहीं करते हैं। वह प्रमाणिकता से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जो सौंदर्य मानकों का पालन करते हुए प्रोडक्ट का निर्माण करे।
Ravel Care Business ब्राउन, काले, सुनहरे, चमकदार हाइलाइट्स, पोकर-स्ट्रेट बाल या यहां तक कि भव्य कर्ल बालों के लिए वे प्राकृतिक सुंदरता को संरक्षित करने के लक्ष्य से हेयरकेयर उत्पाद प्रदान करता है।
Ravel Care Business Product Formulation
सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए Ravel Care Business के वैज्ञानिकों द्वारा प्रत्येक प्रीमियम सामग्री को सावधानीपूर्वक उपलब्ध कराया जाता है और परीक्षण किया जाता है। उन्होंने अपने उत्पादों में इस्तेमाल होनेवाले सामग्री के बारे में सूचि और उनसके फायदों के बारे में उनके प्रमाणिकता के बारे में उनके प्रख्यात स्थल से मंगाते हैं।
Ravel Care Business Product की सामग्री द्वारा अन्य स्पर्धी के सभी गुणों को सुनिश्चित किया जाता है;
- क्रुएल्टी मुक्त (Cruelty Free)
- सल्फेट मुक्त (Sulfate Free)
- पैराबेन मुक्त (Paraben Free)
- जी एम ओ मुक्त (GMO Free)
- फथालेट मुक्त (Phthalate Free)
Ravel Care Business Statistics
- 2020 में Ravel Care Business को शुरू किया गया था और इसको पूरी तरह से लांच जनवरी 2021 में किया गया था।
- रावेल लगभग 18 महीनों के शोध का परिणाम से बनाया गया है।
- अबतक इन्होने 2 लाख ग्राहकों तक अपने प्रोडक्ट्स दिए हैं।
- इनका अभी का सालाना सेल्स (Annual Revenue Run Rate) ₹5 करोड़ है।
- Ravel Care Business जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक उन्होंने ₹₹1.55 करोड़ सेल्स किया था। FY 2022 से 2023 में अबतक उन्होंने ₹1.4 करोड़ सेल्स किया था ।
- Ravel Care Business 2022 की मासिक सेल्स
अप्रैल 22 – ₹15 लाख
मई 22 – ₹25 लाख
जून 22 – ₹32 लाख
जुलाई 22 – ₹40 लाख - पिछले महीने का सेल्स (Gross Merchandise Value)₹40 लाख का था और नेट सेल्स ₹35 लाख है।
[Net Revenue = Gross Merchandise Value – {Discount, commission, GST & Sales Return)] - पिछले महीने का Ravel Care Net Proft – ₹5.5 लाख है।
- वह मार्केटिंग पे सिर्फ ₹9.78 लाख खर्च किये हैं, जिसपे शार्क्स ने सराहना की और पिचर ने बताया की उन्होंने इसको सीखा है।
- उनके ग्राहक के रिपीट रेट देखें तो 20% है।
- Ravel Care Repeat Cohort
3 महीने – 27%
6 महीने – 35% - 100% हेयर केयर सेल्स Ravel Care अपनी वेबसाइट से करते हैं।
Shark Tank India Season 2 Ravel Care Business Deal
Shark Anupam’s Offer
₹75 लाख फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹7.5 करोड़
Condition
बिज़नेस को ₹7.5 लाख प्रॉफिट 2 महीने में करना पड़ेगा।
Business Pitcher’s Counter Offer
₹75 लाख फॉर 3.5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹21.43 करोड़
शार्क अनुपम इस काउंटर पर नहीं मानते हैं।
Business Pitcher’s New Counter Offer
₹75 लाख फॉर 7.5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹10 करोड़
शार्क अनुपम काउंटर पर अभी भी नहीं आते हैं और अपने ऑफर को फाइनल बताते हैं। इसलिए बिज़नेस पिचर उनके ऑफर ₹75 लाख फॉर 10% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹7.5 करोड़ पर डील फाइनल करते हैं।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Ravel Care Business अपने कम्युनिटी द्वारा अपने ग्राहक में सतर्कता और ज्ञान को बढ़ाने के लिए Hair News, Beauty Inspiration, Tips & Tricks को जारी करते हैं, जिससे कस्टमर को इन उत्पादों की उपयोगिता के साथ अन्य सूझ बुझ भी मिले। शार्क के कमेंट देखने के बाद आपको इस बिज़नेस में निवेश करने के बारे में राय बनती हैं, उस बारे में चर्चा जरूर करें।
Shark Tank India Season 2 Ravel Care Business के साथ आप सीजन १ के कॉस्मेटिक बिज़नेस को स्टडी करें। शार्क्स ने जो उन्हें सुझाव दिए हैं और इंटरनेट पर जो बिज़नेस की जानकारी है उसके द्वारा आओ प्रोडक्ट और बिज़नेस ग्रोथ को सिख सकते हैं। हमनें इस हिंदी रिव्यु क तैयार में कई केस स्टडी को देखा और कार्यक्रम के माध्यम से हममें हर दिन कुछ नया ढूंढ़कर सिखने के लिए विषय उपलब्ध हो जाता है। आप सब में भी बिज़नेस सिखने की जिज्ञासा बानी रहती होगी, ऐसा उम्मीद करते हैं।
Must Read:-
Shark Tank India: Cloud Tailor Complete Review
Shark Tank India: Cheese Cake And Co. Complete Review
Shark Tank India: BeUnic LGBTQ Clothing & Accessories Complete Review
Shark Tank India: Dabble Playart Non-Toxic Finger Paints For Kids Complete Review
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App