Dhruv Vidyut Price in India का बिज़नेस द्वारा कोई रेट कार्ड नहीं दिया गया है। लेकिन इस प्रोडक्ट की बातें शार्क टैंक इंडिया पर बताई गयी हैं, जिससे इसका अनुमान लगाया जा सकता है। शार्क के मुताबिक यह सभी साइकिल के साथ तालमेल नहीं ले रहा और महंगा भी है। कार्यक्रम में इसकी खासियत भी प्रस्तुत की गयी है, जो बहुत ही अनोखी है।
इसलिए अगर कोई इस प्रोडक्ट को खरीद के साइकिल अपग्रेड करना चाहे, तो उन्हें dhruv vidyut price को उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे संपर्क करते हुए इसकी असली जानकारी लेनी चाहिए।
NO MONEY DEAL OFFER Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit for Swadeshi Cycle भारत का एक ऐसा सच्च बताया है, जिस बारे में काफी लोगों को अंदाज़ा भी नहीं होगा। नए ज़माने में हम बहुत सारे वाहन देखते हैं और उनका उपयोग करते हैं। लेकिन क्या कोई जानता था, हमारी स्वदेशी आम साइकिल को रोज 58% लोग अपने आनेजाने में इस्तेमाल करते हैं। इतने सारे लोगों के सफर में जान डालने Vidyut Electric अपने Fire Proof Product ka Firey Business Pitch प्रस्तुत करते हैं।
Punjabi Founder Saying “I was born Ready” when Shark Aman Gupta asking “Are you ready” की बिज़नेस पिचर से सब लोग आश्चर्यचकित हो गए हैं। वह शार्क टैंक इंडिया के मंच पर Shark Time 100 Hours of Time for 0.5% Equity की मांग रखते हैं और शार्क अमन कहते हैं and No Money Offer के इस विचार नए नए बिज़नेस में निवेश के साथ शार्क के अनुभव की किम्मत समझाई है। हालांकि बिज़नेस की पूरी बातचीत को हम उसके प्रोडक्ट और अन्य बात पर चर्चा करने के बाद ही जान पायेंगे।
Dhruv Vidyut Electric kit को गाँव की साइकिल के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही उच्च क्वॉलिटी के सामग्री से बना है, और कार्यक्रम में इसकी किम्मत ₹9000 बताई गयी थी। कार्यक्रम में इस प्रोडक्ट की कंपनी के साथ चर्चा में ₹15000 तक नापतोल करते हुए प्रस्तुत की गयी थी।
इस ही बात के साथ कई वेबसाइट ने इसकी किम्मत ₹15 हजार से ₹20 हजार तक बताई गयी थी। इस प्रोडक्ट की अपने वेबसाइट पर इसकी ऑफिसियल किम्मत जारी नहीं की गयी है।
Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit Vision
Vidyut Electric Conversion Kit द्वारा वे भारत की स्वदेशी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल बनाकर भारत को अधिक गतिमान बनाना चाहते हैं।
Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 6 Episode 30 |
Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit Shark Tank India Episode Air Date | 10 February 2023 |
Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit Founder Name | Gursaurabh Singh |
Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit Ask In Shark Tank India | Shark Time 100 Hours of Time for 0.5% Equity |
Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit Investor Name | Aman Gupta, Anupam Mital, Peyush Bansal |
Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit Contact Info | Twitter Account |
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App
About Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit
Dhruv Vidyut Electric प्रगतिशील भारत की गति को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही अपनी स्वदेशी साइकिल को मोटर और बैटरी संचालित विद्युत चक्र में अपग्रेड करके सुविधाजनक गतिमान वाहन को प्रस्तुत कर रहे हैं । ध्रुव विद्युत संस्थापक गुर सौरभ सिंह ने इस उपकरण को इलेक्ट्रिक किट द्वारा नए आविष्कार में रूपांतरण किया है। इन स्वदेशी साइकिल को पंजाब में “पंजाब दा पुत्तर” के रूप में ब्रांड किया गया था और जिसका अर्थ पंजाब का बेटा है।
Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit एक कम्पैटिबल डिजाइन और नवाचार के एक शानदार उदाहरण के साथ एक महान उत्पाद प्रस्तुति है। यह पूरे भारत में चल रहे हैं 8 करोड़ साइकिल और रिक्शा के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit Price In India Amazon भी अबतक मौजूद नहीं है। इसे खरीदने कोई प्रख्यात प्लेटफार्म पर भी जानकारी नहीं प्रस्तुत की गयी। इसलिए इसके बारे में उसके प्रमुख विक्रेता से नापतोल करते हुए अपनी मांग के अनुसार बिज़नेस से संपर्क करना चाहिए। आप में कोई अच्छी डील प्राप्त कर पाया हो, या इस जानकारी में अपनी ओर से कुछ जानकारी जोड़ना चाहता हो, तो कमेंट जरूर करें।
Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit Features
- टॉप स्पीड (Top Speed) – 25 KPH
- पेलोड (Payload) – 170 KG
- रेंज (Range) – 40 KMS
- फायर प्रूफ (Fire Proof)
- वाटर प्रूफ(Water Proof)
- अखंड और बेजोड़ रूपांतरण (NO welding cutting modification)
- बोल्ट-ऑन फिट (Bolt-on Fit)
- विमान ग्रेड के एल्यूमीनियम (Made of aircraft grade aluminium)
- जंग का सबूत (Rust Proof)
- हल्के वजन (Light Weight)
- चार्जर इनलेट (Charger inlet)
- फोन चार्जर / यूएसबी आउटलेट (Phone Charger / USB Outlet)
- 20 मिनट पेडलिंग 50% बैटरी चार्ज कर सकते हैं (20 mins pedalling charges 50% battery)
- बैटरी इंडिकेटर (Battery Indicator)
- इग्निशन स्विच (Ignition Switch)
Shark Tank India Season 2 Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit Deal
Shark Anupam’s Offer
100 Hours of Time for 0.5% Equity
Condition
Dhruv Vidyut को ₹1 करोड़ रेज करना होगा।
Shark Peyush & Shark Aman’s Offer
100 Hours of Time for 0.5% Equity
Condition
शार्क पीयूष और अमन इस बिज़नेस के पहले इन्वेस्टर बनेंगे।
(शार्क पीयूष की फक्ट्री है गुडगाँव में, वहाँ फाउंडर को एक पूरा मंजला काम करने मिलेगा और वह लोगों की मदद भी दिलाय जाएगा और शार्क पीयूष एक हफ्ते में एक बार आएंगे और बात करके जायेंग। 18 महीने में 100 घंटे हो ही जायेंगे और फिर बिज़नेस का सब काम किया जा सकता है।)
Business Pitcher’s Counter Offer
वे दोनों ऑफर की शर्ते मानते हैं और बिज़नेस पिचर शार्क अनुपम की सूझ बुझ को काफी मानते हैं इसलिए वे तीनों शार्क के साथ उन सबकी शर्त के साथ डील करना चाहते हैं।
सभी शार्क सहमत होते हैं और शार्क्स के ऑफर को जोड़ते हुए उनकी शर्तों के साथ SHARK TANK INDIA SEASON 2 NO MONEY NO CHEQUE DEAL फाइनल की जाती है।
Also Read: All About Isak Fragrance After Shark Tank India Season 1
Conclusion
Shark Tank India Season 2 NO MONEY DEAL OFFER द्वारा हमें सीजन १ में आये कुछ बिज़नेस, जिन्होंने कम किम्मत पर इक्विटी डील प्रस्तुत करके शार्क मेंटरशिप को अपने व्यवसाय से जोड़ा है। खासकर आपको Cocofit Ask ₹5 for 5% Equity और Watt Technovations Ask -₹101 for 4% Equity याद आया ही होगा। ऐसी पिच में डील सीजन १ में हुई ही हैं।
Shark Tank India Season 2 Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit में शार्क की प्रतिक्रया के साथ EV Vehicle के पर्याय को इतनी आसानी से प्रस्तुत करके मार्किट के लिए कई चीज़े सिखने हम बिज़नेस केस स्टडी को EV vehicle Business के साथ भी तुलना करके इसके विस्तार के प्लान बना सकते हैं। भारत में इस व्यवसाय के लिए मौके और कठिनाइयों को देखकर अपने अंदर इंटरप्रेन्योरशिप की सिख और चर्चा जरूर बनायें और हमें भी इसपर सुझाव दें।
अगर Dhruv Vidyut Price के लिए कोई नया अपडेट या बिजनेस डील रेफरेंस से आपको कंस्यूमर के लिए कुछ मालूम पड़े, हमें जरूर सूचित कीजिए। कार्यक्रम में बिजनेस पिचर की बातचीत और उनके असफल कदम के साथ ऑडियंस के कई अन्य बिजनेस को सीखने का मौका मिलता है। Dhruv Vidyut ने जिस तरह बिना पैसों की डील मांगी थी और अनोखा प्रोडक्ट प्रस्तुत किया था, यह शार्क के अनुसार ग्राहक के लिए अनुकूल दाम में नहीं बन पा रहा था।
उसका डिजाइन और सामग्री में बदलाव पर चर्चा की गई थी। मौजूदा परिस्थिति में Dhruv Vidyut Price in India को प्रैक्टिकल डील दिलाने आपके पास कोई ऑफर या सुझाव हो तो बिजनेस पिच के अनुसार समाधान रूप में बताने का प्रयास करे। शायद कोई एंटरप्रेन्योर विचार से ऑडियंस में से कोई इसका हल बता दे और सभी को समाधान करनेवाली सोच बनाने की प्रेरणा मिल सके।
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App
Must Read:
Shark Tank India: Daryaganj Founder of Butter Chicken Complete Review
Shark Tank India: Barosi Founder, Products And Shark Tank Deal
Shark Tank India: MindPeers Become Mentally Stronger Complete Review
Shark Tank India: ZOFF Spices Owner, Product Complete Review
Send the details 9881911696
Mujhe achha laga chahiye kaha milega
8319394458
1 pis
Bhai kha sa mile gye or kha mile gye or Kitna ki
Rs kaya h
How to get the electric kit dhru bidyut
I want to know MRP also.
Mujhe bhi charity