Shark Tank India Season 2 Diabexy Business Pitch के प्रोमो वीडियो में शार्क अनुपम ने कहा कि उनके वैल्यूएशन सुनके उन्हें डायबिटीज हो गया है। भारत में इतने बड़ी रक्क्म में उन्हें कोई इंवेस्टेन्ट नहीं देगा इसपर चौंकानेवाले प्रतिभाव प्रस्तुत किये हैं।
Pharma Industry Business Pitch में अपनी एक्सपर्टीज के साथ हमेशा शार्क नमिता ने गाइडेंस और इंवेसंटेन्ट को आगे रखा है। शार्क ने एक्सपर्टीज न होने पर अपने निवेश से बाहर भी रहने के निर्णय लिए हैं। इतने बड़े वैल्यूएशन पर एक रोग को केंद्रित व्यवसाय के लिए एंटरप्रेन्योर और शार्क्स के विचार पर नजर करते हैं।
Diabexy Business Vision
Diabexy बिना दवाइयों के खान पान के लाइफस्टाइल के बद्द्लाव के साथ डायबिटीज के रोग को रिवर्स करने के लिए उपादाओं कि श्रृंखला को एक्सपर्ट गाइडेंस के साथ दिलाना चाहते हैं।
Diabexy Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 3 Episode 13 |
Diabexy Shark Tank India Episode Air Date | 18 January 2023 |
Diabexy Founder Name | लोकेन्द्र तोमर (Lokendra Tomar) और निशु तोमर (Nishu Tomar) |
Diabexy Ask In Shark Tank India | ₹1.5 crore for 1% Equity |
Diabexy Deal In Shark Tank India | No Deal |
Diabexy Investor Name | No Deal |
Diabexy Company Valuation | 150 Crore |
Diabexy Official Website | Diabexy Website |
About Diabexy Business
Diabexy Business diabetic-friendly food products प्रदान करता है। बदलती जीवनशैली और खान-पान की आदतों के कारण कई लोगों को मधुमेह हो रहा है। डायबेक्सी पोलियो की तरह मधुमेह को खत्म करने हेतु प्रोडक्ट्स बनाते हैं।
कई साल रिसर्च और कोशिश करने के बाद अनाज के बिना, नट्स और बीजों से बना आटा विकसित किया है, जो मधुमेह के प्रबंधन में मदद करती है। यह उत्पाद सभी उम्र के लोगों के सेवन के लिए उपयोगी है। सभी इन खाद्य उत्पाद के पोषक तत्वों की जरूरतों को सफलतापूर्वक लाभ उठा सकते हैं।
Diabexy Business Products
Diabexy ने खाद्य पदार्थों के साथ गाइडेंस के साथ सेहत को बरकरार करने के लिए अन्य प्रोडक्ट केटेगरी को प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कंसल्टेशन के बाद इन प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने कि सुविधा भी अपने वेबसाइट पर प्रस्तुत की है। इनके सभी प्रोडक्ट को 6 केटेगरी में वर्गीकरण किया है;
- डायाबैक्सी
- डायाबैक्सी फ्लोर्स एंड मिक्सेस (Diabexy Flours & Mixes)
- डायाबैक्सी कूकीज स्नैक्स एंड स्वीट्स (Diabexy Cookies Snacks & Sweets)
- डायाबैक्सी स्वीटनर एंड साल्ट्स (Diabexy Sweetner & Salts)
- डायाबैक्सी सप्लीमेंट्स (Diabexy Supplements)
- डायाबैक्सी कीटस एंड कॉम्बो (Diabexy Kits & Combo)
- डायाबैक्सी चार्ट एंड बुक्स (Diabexy Chart & Books)
Diabexy Business Statistics
- Diabexy एचबीए 1 सी को non-diabetic range में रखने में मदद करते हैं। Diabetic Patient का एचबीए 1 सी 6.3 से धिक् ही रहता है, जिस वजह से उन्हें हृदय रोग, लिवर रोग, और किडनी रोग होने कि संभावनाएं बानी रहती है। Diabexy के मदद से एचबीए 1 सी 5.7 से नीचे रहता है और मधुमेह के कारण किसी और अंग क्षति होने से बच सकते हैं।
- Diabexy Products से 80-90% ग्राहक केवल 90 दिनों में दवा के बिना सामान्य ब्लड शुगर के स्तर को प्राप्त करते हैं।
- Diabexy के ₹3.5 लाख से अधिक ग्राहक हैं।
- Diabexy Atta ₹500 प्रति किलो बिकता है।
- Diabexy 100% Unit Economics में 33.33% कॉस्ट, 33.33% डिस्टीब्यूशन और मार्केटिंग कॉस्ट और 33.33%प्रॉफिट होता है।
- Diabexy पिछले महीने कि सेल्स ₹1.1 करोड़ है।
Shark Tank India Season 2 Diabexy Business Deal
- ₹10 करोड़ सेल्स और ₹1 करोड़ EBITDA पकड़कर, 4 शार्क डील ऑफर करते हैं। शार्क पीयूष, शार्क अमित, शार्क नमिता और शार्क अमन।
- ₹1.5 करोड़ फॉर 20% इक्विटी, 5% इक्विटी प्रति शार्क, वैल्यूएशन ₹7.5 करोड़ पर ऑफर करते हैं।
- बिज़नेस पिचर ने कहा कि ₹100 करोड़ वैल्यूएशन के आलावा वे निवेश प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, इस कारण डील नहीं स्वीकारते हैं।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Diabexy Business की इतनी बड़ी निवेश की मांग देखकर हमें पता चलता है कि बिज़नेस को हर स्तर पर एक नयी चुनौती होती है और हर स्तर पर बिज़नेस को निवेश कि जरुरत पद सकती है। इस सीजन में हमनें काफी सफल व्यवसाय देखें, जो बड़ी रक्क्म पर पैसे कमा रहे हैं, लेकिन इसे बहुत बड़ा बिज़नेस बनाने के लिए उन्हें निवेश और गाइडेंस कि जरुरत है।
Shark Tank India Season 2 Diabexy Business के इतने सारे प्रोडक्ट ऑनलाइन मिलते हैं, लेकिन शार्क टैंक इंडिया के पहले जिन्होंने इसका अनुभव लिया है, वे इस प्रोडक्ट पर अपने कमेंट करके सभी बिज़नेस प्रेरित लोगों को प्रोडक्ट के बारे में मंतव्य जरूर दें। ऐसे सब बिज़नेस के बारे में प्रोडक्ट के बिना समझना बहुत मुश्किल हो जाता है, इसलिए हम ऐसे बिज़नेस को सीखने इन्हें थोड़े महीनों में देखने रहते हैं।
Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 12 Startups
Also Read:-
PrimeBook Laptops Shark Tank India Complete Review
ABC Sports & Fitness Academy Shark Tank India Complete Review
CredMate Shark Tank India | CredMate App Kya Hain?
Click Here to Read all Shark Tank India Season 2 Episode 13 Startups