Shark Tank India: Eyenic Eyewear Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Eyenic Eyewear Business के प्रोमो वीडियो बताया गया कि शार्क्स बिज़नेस पिचर से पूछ रहे हैं, उनका नाम सचमें पीयूष है या नहीं। काम और नाम शार्क पीयूष कि तरह लाकर शार्क टैंक इंडिया के मंच पर आ रहे ऑय वियर ब्रांड पिचिंग देखने तबसे उत्साह बना हुआ है।

Shark Tank India: Eyenic Eyewear Business Complete Review
Shark Tank India: Eyenic Eyewear Business Complete Review

सीजन शुरू होते ही शार्क अमन ने बताया था कि वे दोस्तों के बिज़नेस से लड़ते हुए निवेश नहीं करना चाहते हैं और हैमर के बारे में सोचते हुए उन्होंने सोचा थे दोस्तों से व्यवहार कभी नहीं बिगाड़ेंगे। शार्क पीयूष ने बताया था कि ऐसे तो शार्क्स के अपने बिज़नेस के केटेगरी में कोई निवेश ही नहीं कर पायेगा। उस ही परिस्तिथी में Eyewear Business Category कि बनती नजर आ रही है।

Eyenic Eyewear Business Vision

Eyenic Eyewear Business लक्जरी सिर्फ महेंगे प्रोडक्ट होने के बारे में नहीं मानते हैं इसलिए वे सस्ती और वास्तविक कीमत पर विश्व स्तरीय ऑप्टिक ब्रांड बनाने के विज़न पर ऑय वियर प्रोडक्ट को देने के विज़न के साथ काम करते हैं।

Shark Tank India: Eyenic Eyewear Business Complete Review
Shark Tank India: Eyenic Eyewear Business Complete Review
Eyenic Eyewear Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2 Week 4, Episode 17
Eyenic Eyewear Shark Tank India Episode Air Date24 January 2023
Eyenic Eyewear Founder Nameपीयूष कालरा और सुनील छाबरा
Eyenic Eyewear Ask In Shark Tank India ₹75 लाख फॉर 6% इक्विटी
Eyenic Eyewear Deal In Shark Tank India No Deal
Eyenic Eyewear Investor NameNo Deal
Eyenic Eyewear Company Valuation₹12.5 करोड़
Eyenic Eyewear Official WebsiteEyenic Eyewear Website

About Eyenic Eyewear Business

Shark Tank India Season 2 Eyenic Eyewear Business आँखों के लिए फ्रेम्स, सनग्लास और कांटेक्ट लेंस जैसे सभी प्रोडक्ट को बेचते हैं। युवा एंटरप्रेन्योर द्वारा संचालित वे अपने उत्पाद में innovation, quality और aesthetics of optics के साथ काम करने के लिए अग्रसर हैं। वे भारत कि कंपनी के रूप में इन हाउस उत्पादन करते हुए इस इंडस्ट्री के लीडर बनने के लिए अपने पूरे प्रयास से काम कर रहे हैं।

Shark Tank India: Eyenic Eyewear Business Complete Review
Shark Tank India: Eyenic Eyewear Business Complete Review

Eyenic Eyewear Business एक Made in India Product Brand हैं। वे अपने प्रोड्कट को अपने वेबसाइट और अन्य मार्किट प्लेस ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेज़न और फ्लिपकर्त द्वारा भी प्रोडक्ट को उपलब्ध करवाते हैं। Frame Your Vision” with Eyenic Eyewear Business की मान्यता हैं कि एक अच्छी दृष्टि पर सभी का हक़्क़ है।

Eyenic Eyewear Business Sales

  • अबतक Eyenic Eyewear Sales ₹4 करोड़ है।
  • पिछले महीने उन्होंने ₹15 लाख की सेल्स की है।
  • वे स्टोर से सोत्रे जाकर सेल्स करते है, जिसकी किम्मत ₹50 हजार से ₹1 लाख की होती है। शार्क ने बताया की यह पुराना तरीका है और उसमें दूकानदार अपनी मर्ज़ी से बेचने के पर्याय लोगों को देते है।
  • Eyenic Eyewear Business Sales FY 21 -22 में ₹1 करोड़ थी और FY 22 – 23 में अबतक ₹75 लाख की सेल्स की है।
  • उनका ग्रॉस मार्जिन 45% है और नेट मार्जिन 21% है।

Eyenic Eyewear Business Statistics

  • 2017 -28 में Eyenic Eyewear बिज़नेस की शुरुवात की गयी थी।
  • Eyenic Eyewear Business को इस इंडस्ट्री में २० साल का अनुभव है।
  • वे 7 in 1 Lens भी बेचते हैं । और प्रोडक्ट से अगर कोई ना खुश हो तो वे ग्राहक को 14 Days replacement भी देते हैं।
  • भारत और अंतरराष्ट्रीय मार्किट में Eyenic Eyewear Business दोनों जगह प्रोडक्ट पर उपलब्ध कराते हैं।
  • भारत में 35 प्रतिशत जनसँख्या चश्मा पहनती है और 40 हजार से अधिक ऑप्टिकल स्टोर है।
  • Eyenic Eyewear Business ५ प्रदेश में मौजूद है और 300 से अधिक रिटेल स्टोर पर वे मौजूद हैं।
  • 85% सेल्स ऑयनीक ऑयवियर फ्रेम्स (Eyenic Eyewear Frames) से आता है और 15% लेंसे आता है। उन्होंने फ्रेम्स में टर्बन वियर की केटेगरी बनाई है, जो उनके 20 प्रतिशत सेल्स में आती है।
  • जॉन एंड जैकब की कम्पटीशन में भी उन्होंने प्रोडक्ट को बनाया है।
  • Airman Range है ,उसकी किम्मत ₹500 से ₹1200 होती है। और Eyenic Range ₹1200 से ₹2500 की किम्मत होती है।
  • उनकी 30 प्रतिशत उत्पादन भारत में होती है और 60 प्रतिशत चीन से होता है। बाकी 10 प्रतिशत उत्पादन तुर्की से आता है।
  • Eyenic Eyewear के 50 से अधिक Turban Eyewear के लिए SKU हैं।
Shark Tank India: Eyenic Eyewear Business Complete Review
Shark Tank India: Eyenic Eyewear Business Complete Review

Eyenic Eyewear Shark Tank India Business Deal

  • शार्क अमन ने बताया की उन्हें खुदही मार्केटिंग पर फोकस करके ब्रांड बनाना चाहिए। उनमे क्षमता है कि चाहे ज हो वो बिज़नेस केटेगरी में काम करना चाहते है।
  • शार्क नमिता और शार्क अमित इस केटेगरी में अभी जुड़ना नहीं चाहते हैं।
  • शार्क पीयूष ने भी बताया कि उनके मकसद से जुड़े हुए ऑय वियर बिज़नेस में वे निवेश करते हैं, लेकिन उन्हें अभी अपने प्रोडक्ट पर और काम करना चाहिए। अभी निवेश नहीं करना चाहते हैं।
  • शार्क अनुपम ने उन्हें बताया कि अगर वे मार्किट प्लेस पर पूरी तरह फोकस करके काम करना चाहे, तो वे निवेश करना चाहते हैं। लेकिन बिज़नेस पिचर अपने पारम्परिक तरीके को छोड़कर नहीं करना चाहते हैं। वे मार्किट प्लेस पर मौजूदा बिज़नेस के साथ बढ़ाना चाहते हैं।

अंत में कोई डील नहीं होती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Eyenic Eyewear Business के बारे में आप में से कितने लोग शार्क टैंक इंडिया के पहले जानते थे उस बारे में बताये । हमनें इन व्यवसाय के अपने सोशल मीडिया पर देखा तो पाया की कई बिज़नेस के लिए एन्त्रेप्रेंयूर्स ने काफी तैयारी की है। निवेश न भी मिले तो भी इंटरप्रेन्योर ने शार्क टैंक इंडिया के लिए धन्यवाद अपने प्लेटफार्म पर व्यक्त किया है।

Shark Tank India Season 2 Eyenic Eyewear Business Review देखने के बाद आपको Shark Peyush Business Lenskart की तुलना में व्यावसायिक मुद्दे के बारे में क्या मंतव्य बन रहा है। आपको क्या लगता है की शार्क के कमेंट को इंटरप्रेन्योर विस्तार करने ले लगा पाएंगे। इस बिज़नेस की परिस्तितिथि में निवेश करने के लिए आपके बिज़नेस पॉइंट कमेंट करके बिज़नेस पिचिंग के साथ बिज़नेस के बारे में आपके मुद्दे से हमारी अपेक्षाएं आपकी प्रतिक्रियाओं के साथ बढ़ रही हैं। इसलिए सीखे सिखाने के सिलसिले बने रहे, उसके लिए हिंदी रिव्यु का पूरा सहयोग करें। हम आपके सुझाव का पालन करने पूरी कोशिश करते रहेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:- Shark Tank India: Solinas Integrity Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment