Shark Tank India Fifth Week Businesses Summary

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Episode Fifth week Review Summary – 10th Janaury 2022 से 14th Janaury 2022 में हमने पांचवे हफ्ते के सभी बिज़नेस पिचिंग के मुख्य बातें संक्षिप्त में पेश की है। सनफोस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Sunfox Technologies Pvt. Ltd.) का पोखत साइज ECG डिवाइस, मुन्शीने की प्राचीन शराब और पहला रिमोट इनेबल्ड टॉय जो पेट डॉग (Pet Dog) के लिए बन है, वे इस हफ्ते में बताये गए।

Index | अनुक्रमणिका
1 Shark Tank India Fifth Week Businesses Summary

Shark Tank India Fifth Week Businesses Summary

Shark Tank India Fifth week Episodes में भारत के गाँव से Jugaadu kamlesh और ६ दोस्तों ने बनाया बिज़नेस अलपिनों हेल्थ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Alpino Health Foods Pvt Ltd) भी नजर आये। यही नहीं नुस्खा किचन (Nuskha Kitchen) के गर्भवती औरतों के लिए ए माँ बेटे के बिज़नेस ने भारत के कोने कोने का प्रदर्शन दिया है। हर हफ्ते की ये संक्ष्प्त सूची आपको हर तरह के बिज़नेस की जानकारी से वाक़िफ़ करेगा और आपको अपने बिज़नेस की तौयारी करने में कुछ न कुछ नई सीख देगा। हमारा प्रयास है की ऐसे नए कार्यक्रम में बसनेवाले नवीन विचारों के लिए सभी प्रेरित हो। Shark Tank India show के साथ जुड़कर कुछ नया उल्हास भारत में नजर आ रहा है। हम उम्मीद करते है, हिंदी में जानकारी पेश करने का हमारा प्रयास भारत का माध्यम का सक्रिय काम कर रहा है।

Shark Tank India Fifth Week Business List

शार्क टैंक इंडिया पांचवा सप्ताह 10th January 2022 – 21 एपिसोड – खेल बदलने के विचार (Shark Tank India Fifth week 10th January 2022 Twenty-First Episode Name – Game-changing Ideas)

Sr. No.Business Name
1गेट-अ-व्हेय (Get-A-Whey)
2सीड ०७ डिज़ाइन (Sid 07 Designs)
3दी क्विर्की नारी (The Quirky Nari)

शार्क टैंक इंडिया पांचवा सप्ताह 11h January 2022 22 एपिसोड -विचारों को व्यवसाय में बदलना (Shark Tank India Fifth week 11th January 2022 Twenty-Two Episode Name- Turning Ideas into Business)

Sr. No.Business Name
1हेयर ऑरिजिनल्स (Hair Originals)
2पू डे कोलन (Poo De Colonge)
3मूनशाईन मीड़स (Moonshine Meads)
4फलहारी (Falhari)

शार्क टैंक इंडिया पांचवा सप्ताह 12th January 2022 23 एपिसोड -नवाचार में निवेश (Shark Tank India Fifth week 12th January 2022 Twenty-Three Episode Name -Investing In Innovation)

Sr. No.Business Name
1नम्हया फूड्स (Namhya Foods)
2अर्बन मंकी (Urban Monkey)
3गार्डियन गियर्स (Guardian Gears)
4मॉडर्न मिथ (Modern Myth)

शार्क टैंक इंडिया पांचवा सप्ताह 13th January 2022 24 एपिसोड -भारतीय उद्यमिता का एक दशक (Shark Tank India Fifth week 13th January 2022 Twenty-Four Episode Name – A Decade Of Indian Entrepreneurship)

Sr. No.Business Name
1दी सैस बार (The Sass Bar)
2के जी एग्रोटेक (KG Agrotech)
3नुस्खा किचन (Nuskha Kitchen)

शार्क टैंक इंडिया पांचवा सप्ताह 14th Janaury 2022 25 एपिसोड -अवसरों का एक सागर (Shark Tank India Fifth week 14th January 2022 Twenty-Five Episode Name An Ocean Of Opportunities)

Sr. No.Business Name
1पास इंडिया (PawsIndia)
2सनफोस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ( Sunfox Technologies Pvt. Ltd.)
3अलपिनों हेल्थ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Alpino Health Foods Pvt Ltd)

यह भी पढ़ें: What is PAN India? – Explained With Example In Hindi

Shark Tank India Twenty-First Episode Businesses Summary

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गेट-अ-व्हेय (Get-A-Whey), एक गिल्ट-फ्री आइसक्रीम ब्रांड, रोजमर्रा इस्तेमाल होनेवाला इक्विपमेंट ब्रांड सीड ०७ डिज़ाइन (Sid 07 Designs) और एक लाइफस्टाइल अपैरल ब्रांड दी क्विर्की नारी (The Quirky Nari) को Shark Tank India Twenty-First Episode में पेश किया गया।

Shark Tank India Fifth Week Twenty-First Episode Pitcher “Mother Jimmy Shah & Son Jash Shah ” Business गेट-अ-व्हेय (Get-A-Whey)

माँ बेटे जिम्मी शाह और जश शाह (Jimmy Shah and Jash Shah) ने खुद कस्टमर होते हुए मार्किट गैप (Market Gap) को महसूस किया। हेल्थ के बारे में सजग रहते हुए, उन्होंने पाया के आइसक्रीम के सभी प्रोडक्ट बहुत कैलोरीवाले होते है, लेकिन इसकी लालसा तो हर किसी को हो सकती है। ऐसे में उन्होंने अपने घर में Whey Protein की आइसक्रीम बनाई जो स्वाद के साथ सेहत के लिए भी हानिकारक न हो।

कुछ बेहतर करने की राह में इन्हें 4X more protein Ice Cream बनाने का आईडिया मिला। ये आइसक्रीम १२ फ्लेवर में बेचा जाता है। और साथ ही 4 Keto friendly product भी इन्होने बनाये है और आगे चलके वे low calorie और vegan product भी बनाने वाले हैं।

  • गेट-अ-व्हेय (Get-A-Whey) Initial Investment Ask – ₹1 Crore for 8% equity
  • गेट-अ-व्हेय (Get-A-Whey) Final Deal – ₹1 Crore for 15% equity

Shark Tank India Fifth Week Twenty-First Episode Pitcher “Siddarth Gupta” Business सीड ०७ डिज़ाइन (Sid 07 Designs)

Siddarth Gupta को आविष्कार करने का बहुत शौक है। इसलिए टेक्नोलॉजी में कुछ न कुछ नया करने की कोशिश से बिज़नेस पिचर सिद्दार्थ ने कुछ प्रोड्कट एपिसोड में बताये और साथ आगे कुछ नए प्रोड्कट बनाने के आइडियाज की बात की। Drill duster प्रोड्कट डेमो को शार्क टैंक शो में बताया गया। बिज़नेस के रूप में इसमें कई काम शुरू नहीं किये गए थे और व्यापार के रूप में इसमें जुड़ने से सभी शार्क ने मन किया। प्रोडक्ट में भी शार्क्स ने काफी मुद्दे चर्चा किये और समझाया की कस्टमर की नजर से ये सब प्रोड्कट ऐसे नहीं बेच सकते हैं।

शार्क पीयूष बंसल ने सिद्दार्थ गुप्ता की दिलचस्पी देखकर क्कुह नया करने की उद्देश्य से 25 lakhs for 75% equity और 22 lakhs debt के साथ इनके साथ बिज़नेस का सौदा किया। देखा जाए तो 47 lakhs for 10% equity के सामने ये बहुत ही बड़ी मांग थी। लेकिन बिज़नेस के मुद्दे जो शार्क ने कार्यक्रम में बताये उस हिसाब से सिद्दार्थ के टेक्नोलॉजी दिलचस्पी में पीयूष बंसल ने डाव लगाया था। व्यापार के रूप में इसमें बाकी सभी काम करने बाकी थे।

  • सीड ०७ डिज़ाइन (Sid 07 Designs) Initial Investment Ask -47 lakhs for 10% equity
  • सीड ०७ डिज़ाइन (Sid 07 Designs) Final Deal – ₹25 Lakhs for 75% equity & 22 lakhs Debt

Shark Tank India Fifth Week Twenty-First Episode Pitcher “Malvica Saxena” Business दी क्विर्की नारी (The Quirky Nari)

Malvica के The Quirky Nari बिज़नेस में ट्रेडिशनल फैशन में नए क्विर्की तरीके से डेनिम और स्पोर्ट शू के मेल के साथ दुल्हन का नया रूप शार्क टैंक इंडिया शो में पेश किया। शार्क विनीता सिंह ने भारत के कोनसे भटिये नारी के इतने दिलचस्पी से ऐसे बिज़नेस की हिम्मत की तारीफ़ की। फाइनल डील शार्क विनीता सिंह और अनुपम मित्तल ने 35 lakhs at 24% equity जो की इनिशियल ऑफर से लगभग ५ गुना इक्विटी की मांग पर हुई।

  • दी क्विर्की नारी (The Quirky Nari) Initial Investment Ask -35 lakhs for 5% equity
  • दी क्विर्की नारी (The Quirky Nari) Final Deal -₹35 lakhs for 24% equity

Shark Tank India Twenty-Two Episode Businesses Summary

हेयर ऑरिजिनल्स (Hair Originals) एक हेयर एक्सटेंशन बिज़नेस, पू डे कोलन (Poo De Colonge) जो की एक पहला प्री टॉयलेट स्प्रे बिज़नेस है, मूनशाईन मीड़स (Moonshine Meads) शहद से बनी हुई पुरातन नवाबी शराब है और फलहारी (Falhari) प्राकृतिक सलाद और हेअल्थी प्रोड्कट को Shark Tank India Twenty-two Episode में पेश किया गया।

Shark Tank India Fifth Week Twenty-Two Episode Pitcher “Piyush Wadhwani, Jitendra Sharma & Ashish Tiwari” Business हेयर ऑरिजिनल्स (Hair Originals)

बिज़नेस पिचर जीतेन्द्र जब विदेश में थे तब वहाँ के लोग भारत से हेयर एक्सटेंशन और वीग मंगवाते थे। इस बात पर पूरा अध्ययन करने के बाद उन्होंने ने उनके भारतीय दोस्त से इस बारे में बात की। उन्होंने अपने दोस्त से लोगों की खरीदने के स्वभाव और देश विदेश के व्यवहार के अनुभव से बिज़नेस आईडिया के बारे में प्रस्ताव रखा । इस आईडिया को अमल करने के लिए उन्हें foreign market का काफी अनुभव था और भारत में इस प्रोडक्ट को बनाने की तैयारी की जा सकती थी। शार्क्स और पिचर में काफी ऑफर और काउंटर ऑफर हुए। फाइनल डील पहले से दोगुनी इक्विटी पर अमल की गयी।

  • हेयर ऑरिजिनल्स (Hair Originals) Initial Investment Ask -₹60 lakhs for 2% equity
  • हेयर ऑरिजिनल्स (Hair Originals) Final Deal -₹60 Lakhs for 4% equity

Shark Tank India Fifth Week Twenty-Two Episode Pitcher “Aditi Talwar Sodhi” Business पू डे कोलन (Poo De Colonge)

बिज़नेस पिचर अदिति ने प्री टॉयलेट के अनोखे उत्पाद को विदेश में देखा था । इन्होंने सोचा की भारत में भी ऐसी आदतों को लेकर प्रोडक्ट मार्किट में लाना चाहिए। अपनी बेटी की मदद से उन्होंने अनोखे नाम से इस प्रोडक्ट को बेचने के लिए सभी तैयारी की। शार्क अनुपम ने उनके Product Name – पूप्सी डेज़ी (Poopsie Daisy), पूप्स अलोट (Poops A Lot), मास्क अलोट (Mask A Lot), पूप एसेंशियल (Poop Essential) और पूपराजी (Pooparazzi) जैसे अद्भुत नाम उपयोग करके प्रोडक्ट की प्रस्तावना की सराहना की।

  • पू डे कोलन (Poo De Colonge) Initial Investment Ask -₹75 lakhs for 5% equity
  • पू डे कोलन (Poo De Colonge) Final Deal -No Deal

Shark Tank India Fifth Week Twenty-Two Episode Pitcher “Nitin Vishwas and Rohan Rehani” Business मूनशाईन मीड़स (Moonshine Meads)

राजा के पहनावे में नवाबी शौक की १० हजार साल पुरानी शराब को लेकर शार्क टैंक इंडिया पे अनोखी प्रस्तावना रखी। यह शराब शहद से प्राकृतिक तरीके से बनती है। इसमें कोई कृत्रिम फ्लेवर नहीं डाले जाते हैं। ४ स्टेट से शुरू करते हुए यह प्रोड्कट को वे पूरी दुनिया में विस्तार करना चाहते हैं। ऑफर और काउंटर ऑफर की बात चित में शार्क ने कहा भी के डील के लिए जिस तरह की आकड़े लेकर बातचीत हो रही थी, वे सिर्फ अपनी मार्केटिंग करने आये थे। इस प्रोड्कट को डील तो नहीं मिलती लेकिन मार्किट में इतना अनोखे प्रोड्कट पर भारत के इंटरप्रेन्योर की दिलचस्पी देखने जरूर मिली है।

  • मूनशाईन मीड़स (Moonshine Meads) Initial Investment Ask -₹80 lakhs for 0.5% equity
  • मूनशाईन मीड़स (Moonshine Meads) Final Deal -No Deal

Shark Tank India Fifth Week Twenty-Two Episode Pitcher “Druv Soni, Rahul Shankar Bharadwaj & Gulshan Sharma” Business फलहारी (Falhari)

फलहारी भारत का पहला फ्रेश फ्रूट और पौष्टिक रेसिपी वाला ब्रांड है। ये २०० अधिक सलाद बेचते हैं। प्रोडक्ट के शेल्फ लाइफ को लकर इस व्यापार को सही दाम में निभाने की दिक्क्त और अन्य मुद्दों की चर्चा करने के बाद शार्क्स इसमें निवेश नहीं करते हैं। जहां भारत में २०-५० रूपए तक की किम्मत में सलाद की प्लेट स्टेशन और नुक्क्ड़ में डेजी से बिकती है और आम आदमी के लिए अच्चे फलों के नाम पर २५० रुपये देना मुश्किल है।

कुछ गिने हुए ग्राहक के लिए इतने ज्यादा प्रकार के फ्रेश फ्रूट को ताजा तरीके से सेल निभाना बहुत मुश्किल है। इस तरह का उत्पाद इसलिए ही बाजार इ नहीं आ सका है। इंटरप्रेन्योर को आम दिक्कत को मिटानेवाले उत्पाद के ऊपर काम करते वक़्त ये भी अध्ययन करना चाहिए की ऐसे उत्पाद को चलाने में क्या क्या मुश्किलें आ सकती हैं। फल के लिए अगर कोई और प्रोडक्ट मार्किट में आये है तो उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ाकर मॉडर्न रिटेल या जनरल रिटेल द्वारा बेचा गया है। फल में भी सलाद का प्रकार बना दे तो उसकी मांग के अनुसार इसकी सप्लाई संभालना बड़ा मुद्दा है।

  • फलहारी (Falhari) Initial Investment Ask -₹50 lakhs for 2% equity
  • फलहारी (Falhari) Final Deal -No Deal

Shark Tank India Twenty-Three Episode Businesses Summary

नम्हया फूड्स (Namhya Foods) आयुर्वेद पद्धति से रोजमर्रा के अनोखे प्रोड्कट , अर्बन मंकी (Urban Monkey) के अनोखे ड्रिप कल्चर के फैशन प्रोडक्ट्स , गार्डियन गियर्स (Guardian Gears) एक प्रीमियम बाइक अप्पेरल ब्रांड, और मॉडर्न मिथ (Modern Myth) फैशन डिज़ाइनर बैग की अनोखा कांसेप्ट Shark Tank India Twenty-three Episode में पेश किया गया ।

Shark Tank India Fifth Week Twenty-Three Episode Pitcher “Ridhima Arora” Business नम्हया फूड्स (Namhya Foods)

भारत की प्राकृतिक पद्धति आयुर्वेद के अनोखे ज्ञान को लिए India’s first ayurvedic brand बिज़नेस पिचर रिद्धिमा अरोरा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान काफी बातचीत होती है की यह प्रोडक्ट से कितने फायदे हो सकते हैं। आकड़ो को लेकर चाबिन करने की काफी बात शार्क और पतीचेर में हुई , लेकिन शार्क अमन ने भारत के इस धरोहर पर विश्वास जातकार इसमें छिपे सामर्थ्य पर विश्वास जताया।

  • नम्हया फूड्स (Namhya Foods) Initial Investment Ask -₹1 crore for 5% equity
  • नम्हया फूड्स (Namhya Foods) Final Deal -₹50 lakhs for 10% Equity & ₹50 lakhs Debt

Shark Tank India Fifth Week Twenty-Three Episode Pitcher “Yash Gangwal” Business अर्बन मंकी (Urban Monkey)

बिज़नेस पिचर यश ने शार्क टैंक इंडिया पर सकते बोयार्ड और नई ड्रिप फैशन को लेकर अनोखे उत्पाद पेश किये। यश अपने पैशन को लेकर कम्युनिटी से जुड़े हैं। शार्क अनुपम मित्तल ने बातचीत में बिज़नेस दृष्टिकोण से सोचने की सलाह दी और पिचिंग के बाद बिज़नेस रिव्यु भी दिया की इंटरप्रेन्योर को अपने कम्युनिटी को लेकर इतना प्यार है की वह बाजार को देख नहीं पा रहे।

कैप्स, वॉलेट्स और बैग्स के रेंज पर शार्क प्रभावित होते हैं, और कैप्स की ख़ास तारीफ़ की जाती है। शार्क पीयूष ने सिर्फ कैप्स के बिज़नेस पर फोकस करने भी जताया। लेकिन यह सिर्फ मुनाफे को लेकर पिच नहीं करना चाहते थे। उन्होंने अपने पैशन को लेकर उनके जैसे लोगो के लिए प्रोड्कट रेंज करना चाहते थे और ऑफर के सामने आये हुए काउंटर ऑफर के लिए वे सहमत नहीं थे, इसलिए डील नहीं होती है।

  • अर्बन मंकी (Urban Monkey) Initial Investment Ask -₹1 crore for 1% equity
  • अर्बन मंकी (Urban Monkey) Final Deal -No Deal

Shark Tank India Fifth Week Twenty-Three Episode Pitcher “Ismail Badri and Tasneem Badri” Business गार्डियन गियर्स (Guardian Gears)

शार्क टैंक इंडिया पर कई बिज़नेस पीतचर ने खुदकी जरुरी प्रोड्कट की खोज से शुरू की। बिज़नेस पिचर इस्माइल बद्री को प्रीमियम बाइक का शौक है। इस कारन उन्हें ऐसे वाहन के लिए लगनेवाले अच्छे प्रोडक्ट की खोज रहती है जो भारत के सभी क्षेत्र में नहीं मिलते। इन्होंने इन प्रोड्कट को बनाने की पूरी खोज की और टैंक बैग्स, टेल बैग्स, सैडल बैग्स, बैकपैक्स और टैंक पाउच जैसे प्रोडक्ट रेंज निकाली । इन्होंने ऑनलाइन मार्केटप्लेस के साथ दुकानों में भी पहुंचाया है। इनके लोगों और ब्रांडिंग को लकर काम करने के लिए शार्क ने सुझाव दिए। ऑफर काउंटर ऑफर में सौदा खारिज हो जाता है।

  • गार्डियन गियर्स (Guardian Gears) Initial Investment Ask -₹30 lakhs for 5% equity
  • गार्डियन गियर्स (Guardian Gears) Final Deal -No Deal

Shark Tank India Fifth Week Twenty-Three Episode Pitcher “Sourav Tokas and Oshina Hans.” Business मॉडर्न मिथ (Modern Myth)

खुद डिजाइनिंग का शौक रखते हुए , बिज़नेस पिचर ने हैंडबैग्स, ऑफिस बैग्स और स्लिंग बैंग्स के अनोखे प्रोडक्ट की प्रस्तावना शार्क टैंक इंडिया पर पेश किये हैं । उन्होंने एक और खासियत बतायी के सारे प्रोड्कट vegan हैं। हल्की शार्क ने इस प्रोड्कट को निभाने में मुश्किलें बताते हुए और पिचेर्स की तैयारी को लेकर इसमें कम विश्वास जताया और निवेश नहीं किया।

  • मॉडर्न मिथ (Modern Myth) Initial Investment Ask -₹75 lakhs for 5% equity
  • मॉडर्न मिथ (Modern Myth) Final Deal -No Deal

Shark Tank India Twenty-Four Episode Businesses Summary

दी सैस बार (The Sass Bar) – सुन्दर और अनोखे डिज़ाइन के साबुन, के जी एग्रोटेक (KG Agrotech) जुगाड़ू कमलेश का कृषि यन्त्र के अनोखे डिज़ाइन और नुस्खा किचन (Nuskha Kitchen) द्वारा गर्भवती महिला के लिए अनोखी प्रोडक्ट रेंज Shark Tank India Twenty-four Episode में पेश किया गया।

Shark Tank India Fifth Week Twenty-four Episode Pitcher “Rishika Nayak Shetty ” Business दी सैस बार (The Sass Bar)

बड़े ही आश्चर्य से सभी शार्क ने खाने की प्रोड्कट की शोभा पर बहुत ही अच्छे एक्सप्रेशन शार्क टैंक इंडिया बिज़नेस पिचिंग में जताई। इतने सुंदर प्रस्तावना पर बिज़नेस पिचर ऋषिका ने बताया के यह सब सुंदर प्रोड्कट असल में साबुन हैं। शार्क्स ने ऐसे नए प्रोड्कट में काफी दिसलचस्पी बतायी और सराहना की। फाइनल डील अनुपम मित्तल और गजल अलघ के साथ की गयी।

  • दी सैस बार (The Sass Bar) Initial Investment Ask -₹40 lakhs for 8% equity
  • दी सैस बार (The Sass Bar) Final Deal -₹50 lakhs for 35% Equity

Shark Tank India Fifth Week Twenty-four Episode Pitcher “Kamlesh Nanasaheb Ghumare” Business के जी एग्रोटेक (KG Agrotech)

शार्क टैंक इंडिया की पूरी सीरीज में हर शार्क और दर्शक के आँखों में यादगार रह जानेवाला बिज़नेस पिचर जुगाड़ू कमलेश ने भारत के किसान के लिए प्रोडक्ट बनाये। बिज़नेस दृष्टिकोण से सभी शार्क ने निवेश करने से इंकार किया, लेकिन हरेक शार्क ने उनके जज़्बे की सराहना की । इस ही बिज़नेस इंटरप्रेन्योरवाले जज़्बे और टेक्निकल बुद्धि को लेकर उद्देश्य भरे बिज़नेस से जुड़ने पीयूष बंसल ने इसमें निवेश किया।

  • के जी एग्रोटेक (KG Agrotech) Initial Investment Ask -₹30 lakhs for 10% equity
  • के जी एग्रोटेक (KG Agrotech) Final Deal -₹10 lakhs for 40% Equity & ₹20 lakhs Debt

Shark Tank India Fifth Week Twenty-four Episode Pitcher “Mother Alpana Tiwari and Son Viral Tiwari” Business नुस्खा किचन (Nuskha Kitchen)

घर घर में जब भारतीय माओं का आशीष साथ रहता था तो गर्भवती स्त्रियों के लिए सभी चीज़े घरमे बना करती थी । आज के बदलते वक़्त में अल्पना तिवारी ने आस पास में गर्भवती के लिए जरुरी चीज़े बनाती थी। ऐसे में इन्होंने पाया के आज के समय में इस तरह के वियस्तु सबके लिए मौजूद होनी चाहिए। इस विस्तार में इन्होंने यह बिज़नेस को घर की क्वालिटी के साथ बेचने का विचार किया । इस तरह से माँ बेटे अल्पना तिवारी और विरल तिवारी ने गर्भ वती लोगो के लिए खाने के प्रोड्कट के बारे में बिज़नेस बनाया। इन्होंने इन प्रोड्कट और जानकारी देने की सलाह देने की सेवा भी जोड़ी है । हर उत्पाद में ऐसे जानकारी को लिखित भी दिया है, जिससे नयी पीढ़ी इस बारे में जानकर अपनी सेहत पर ध्या दे सके।

  • नुस्खा किचन (Nuskha Kitchen) Initial Investment Ask -₹20 lakhs for 10% equity
  • नुस्खा किचन (Nuskha Kitchen) Final Deal -No Deal

Shark Tank India Twenty – Five Episode Businesses Summary

पास इंडिया (PawsIndia) एक बिज़नेस फॅमिली से आयी हुई प्रियम सींग का पहला पेट टॉय बिज़नेस , सुनफोस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ( Sunfox Technologies Pvt. Ltd.) का स्पंदन जो पहला पॉकेट साइज ECG device है और ६ दोस्तों का अलपिनों हेल्थ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Alpino Health Foods Pvt Ltd) एक गुजरात का फ़ूड प्रोड्कट स्टार्टअप Shark Tank India Twenty-five Episode में पेश किया गया ।

Shark Tank India Fifth Week Twenty-five Episode Pitcher “Priyam Singh” Business पास इंडिया (PawsIndia)

एक अच्छे बिज़नेस फॅमिलीय से होते हुए बिज़नेस पिचर प्रियम सिंह इ अपने भाई के साथ अपने बचपन के शौक को लेकर बिज़नेस बनाया। उन्हें pet का शौक था , तब माँ बाप ने रखने नहीं दिया था। लेकि अब वे देखभाल कर सकते हैं,और उस ही शौक को लेकर Pet Pampering के लिए कई ऐसे खिलौने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराये हैं।

रिमोट से चलनेवाले पहला पेट टॉय भी इन्होंने शार्क टैंकइंडिया पर प्रस्तुत किया जिससे शार्क्स प्रभावित हुए। शार्क्स ने उनके को फाउंडर की गारी मौजूदगी और बिज़नेस स्ट्रेटेजी में बदलाव के कारण शार्क ने कम दिलचस्पी दिखाई। लेकिन शार्क अनुपम ने हमेशा से Pet Product में उत्सुकता दिखाई है। काफी बातचीत के बाद शार्क अनुपम मित्तल ने इसमें निवेश भी किया।

  • पास इंडिया (PawsIndia) Initial Investment Ask -₹50 lakhs for 4% equity
  • पास इंडिया (PawsIndia) Final Deal -₹50 lakhs for 15% Equity

Shark Tank India Fifth Week Twenty-five Episode Pitcher “Rajat Jain, Nitin Chandola, Sabit Rawat & Saurabh Badola” Business सुनफोस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ( Sunfox Technologies Pvt. Ltd.)

पांचो शार्क के निवेश पानेवाले pocket size ECG device के अनोखी प्रस्तावना भारत के इंटरप्रेन्योर का अलग ही दृश्य लेकर सनफोस टेक्नोलॉजीज आये। बड़े दिल के साथ शार्क टैंक इंडिया पर एक अनोखी प्रस्तावना के साथ भारत और ECG के वजह से मरीज की परिस्तिथि के आकड़ो का आंकलन भी पेश किया। चार लोग इसकी प्रस्तावना लेकर आये , और सभी शार्क ने इस बड़े आईडिया से जुड़ने के लिए आगे आते हैं। इतनी पुरानी तकनीक को किसीने बेहतर करने पे काम किया नहीं , और ये नए बिज़नेस ने भारत के कोने में बस रहे इस असुविधा को समझकर स्पंदन का बिज़नेस आईडिया बनाया , जो इस प्रॉब्लम को सुलझा सके।

  • सुनफोस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ( Sunfox Technologies Pvt. Ltd.) Initial Investment Ask -₹1 crore for 2% Equity
  • सुनफोस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ( Sunfox Technologies Pvt. Ltd.) Final Deal -₹1 crore for 6% Equity

Shark Tank India Fifth Week Twenty-five Episode Pitcher “Mahatva Vinodbhai Sheta, Gajera Umesh Prakashbhai, Priyank Babubhai Vora & Kanani Chetan Arvindbhai ” Business अलपिनों हेल्थ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Alpino Health Foods Pvt Ltd)

कॉलेज से साथ ६ दोस्तों की टीम ने फ़ूड बिज़नेस खड़ा किया। भारत में मिलनेवाली मूंगफली को नए खाने के प्रोड्कट से नए टास्ते को मार्किट में प्रतिस्पर्धित दाम पर नए उत्पाद को प्रस्तुत किया। शार्क ने बिज़नेस में दिलचस्पी दिखाई , लेकिन उनके ऑफर और काउंटर ऑफर के तालमेल न बनने के कारण यह डील नहीं हो पायी।

  • अलपिनों हेल्थ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Alpino Health Foods Pvt Ltd) Initial Investment Ask -₹1.5 crore for 2% Equity
  • अलपिनों हेल्थ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Alpino Health Foods Pvt Ltd) Final Deal -No Deal

Conclusion

Shark Tank India Episode Fifth week Review Summary -10th Janaury 2022 से 14th Janaury 2022 में हमने जो संक्षिप्त में जानकारी दी है, ये जानकरी सिर्फ पहले सीजन के बिज़नेस के आईडिया को एक नजर डालने बनाई है। जिन्होंने पहला कार्यक्रम नहीं देखा और अगले सीजन के पहले इनके बारे में जानना हो तोह उन्हें चंद मिनट में यह जानकारी मिल सके इसलिए हमने ये सब कुछ पंक्तियों में बताने का प्रयास किया है।

Shark Tank India Fifth week Episodes में जो businesses दिखे है, आपके हिसाब से कौनसे बिज़नेस अच्छा करेंगे और कौनसे बिज़नेस डील फ़ैल हो सकते हैं उसके आंकलन को हमें बिज़नेस रीज़न के साथ भेजे। हर हफ्ते के बिज़नेस में हम ये भी जरूर देखते हैं की आपको कौनसे व्यवसाय ज्यादा पसदं आते हैं। अगले सीजन आने के पहले आपकी प्रतिक्रयाओं को हम स्टडी करके आपके लिए पेश करेंगे, जिससे आप अपनी बिज़नेस पिचिंग की तैयारी और भी जोर शोर से कर सके।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment