Shark Tank India Season 2 Gavin Paris Business के साथ Snitch Season 2 all Shark Deal, Farda Fashion और Urban Monkey जैसे नाम मन में आ रहे हैं। नवयुग और फैशन के जोड़ से आये हुए बिज़नेस के लिए शार्क कि अलग ही दिलचस्पी हमनें मंच पर देखी है।
इस बिज़नेस के विस्तार में क्या यह सब बिज़नेस का इन्वेस्टमेंट और प्रतिस्पर्धा शार्क टैंक के लिए बड़े आकड़ों को बियॉन्ड टैंक पर अगले सीजन में लाएगी या इन बिज़नेस द्वारा हमें फैशन कि गलतियूं के बारे में शार्क्स हमें बिज़नेस का नया लेसन बताएँगे इसके बारे में अपने सुझाव इस बिज़नेस रिव्यु के साथ जोड़कर बताये।
Gavin Paris Business Vision
Gavin Paris का उद्देश्य देश की ज्यादातर आबादी यानी मध्यम वर्ग और आर्थिक अनुकूल स्ट्रीटवियर और हाई स्ट्रीट फैशन प्रदान करना चाहते हैं।
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App
Gavin Paris Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 6 Episode 26 |
Gavin Paris Shark Tank India Episode Air Date | 6 February 2023 |
Gavin Paris Founder Name | किशोर जयरामका (Kishor Jairamka), आशुतोष रॉय (Ashutosh Roy) |
Gavin Paris Ask In Shark Tank India | 50 Lakh For 5% Equity |
Gavin Paris Deal In Shark Tank India | No Deal |
Gavin Paris Company Valuation | ₹10 करोड़ |
Gavin Paris Investor Name | No Deal |
Gavin Paris Official Website | Gavin Paris Website |
Gavin Paris Business Founder
किशोर जयरामका (Kishor Jairamka) फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर हैं और आशुतोष रॉय (Ashutosh Roy) सहसंस्थापक हैं।
About Gavin Paris Business
Gavin Paris नवयुग के संबोधन करता हुआ New Age Brand है। इनके प्रोडक्ट का डिज़ाइन पेरिस में बनाकर भारतीय गवर्नमेंट कैम्पेन के तहत वह लोकल उत्पादन की सहाय के विस्तार के साथ 100% Make in India Manufacturing को अमल करते हैं।
रिटेल अप्पेरल और फैशन की श्रृंखला में वह “Gender Neutral Indian Fashion” को केंद्रित करते हैं। Genz और Millenials के विचार से वह High Street Fashion Brand का निर्माण कर रहे हैं। इस वयवसाय का असली नाम Geetanjali Services है और वह पूर्णता से B2C Business है।
इसके हेडक्वार्टर कोलकाता में है। Gavin Paris Quirky and Fresh Designs को समय के साथ बदलते रहते हैं। उनके कुछ ख़ास प्रोडक्ट रेंज को नए ज़माने के लोग बहुत पसंद करते हैं, जैसे कि wide range of oversize design और street wear fashion t-shirts बहुत लोकप्रिय है।
Shark Tank India Season 2 Gavin Paris Product Categories
- ओवर साइज टी शर्ट (Over Size T Shirt)
- प्रिंटेड टी शर्ट (Printed T Shirt)
- पोलो टी शर्ट (Polo T Shirt)
- कोर्ड्स (Co-ords)
Gavin Paris Business Equity
- किशोर जयरामका (Kishor Jairamka) – 100%
- सभी शार्क के हिसाब से आशुतोष रॉय(Ashutosh Roy) के पास कम से कम 40% इक्विटी होनी चाहिए।
- शार्क अमित और शार्क अमन ने उन्हें बताया कि अगर आशुतोष रॉय(Ashutosh Roy) अपना बिज़नेस बनाकर उनसे ऑफर लेना चाहे तो उन्हें संपर्क कर सकते हैं।
Shark Tank India Season 2 Gavin Paris Business Statistics
- फेब्रुअरी 2022 में Gavin Paris की शुरुवात की गयी थी।
- 90 परसेंट सेल्स Male Customers से आती है और 10 परसेंट सेल्स Female Customers से होती है।
- 25 हजार से ज्यादा इन्होंने प्रोडक्ट डिलीवर किये हैं।
- अबतक की पूरे सेल्स ₹1.4 करोड़ है।
- गाविन पेरिस ग्रॉस मार्जिन (Gavin Paris Gross Margin) – 60% है और गाविन पेरिस प्रॉफिट (Gavin Paris Profit) – 18% है।
- गाविन पेरिस मासिक सेल्स (Gavin Paris Monthly Sales)
जून 2022 – ₹19 लाख
जुलाई 2022 – ₹22 लाख
अगस्त 2022 – ₹25 लाख - गाविन पेरिस एवरेज आर्डर वैल्यू (Gavin Paris Average Order Value) – ₹950 है।
- ₹5 लाख से ₹6 लाख का महीने का मार्केटिंग एक्सपेंस होता है।
- 24 घंटे में वह प्रोडक्ट डिस्पैच कर देते हैं।
गाविन पेरिस इकनोमिक यूनिट्स (Gavin Paris Economic Units)
₹650 के गाविन प्रोडक्ट के लिए;
- मेकिंग – ₹200
- कस्टमर एक्वीजीशन कॉस्ट – ₹100
- शिपिंग – ₹84
- GST – ₹32.5
- प्रॉफिट – ₹233.5 होता है।
Shark Tank India Season 2 Gavin Paris Business Deal
Shark Vineeta’s Offer
₹30 लाख फॉर 20% इक्विटी & ₹20 लाख डेब्ट, ₹1.5 करोड़ वैल्यूएशन
Condition
40% इक्विटी आशुतोष को दी जाए।
Business Pitcher ऑफर नहीं स्वीकारते हैं।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Gavin Paris Business अपने ग्राहकों को बहुत ही उचित दरों पर उच्च-स्ट्रीट फैशन प्रदान कर रहे हैं। Most trendy, comfortable & superior quality उत्पादन उन्हें अद्वितीय बनाता है। इस बिज़नेस पिचर और शार्क कि कमेंट के बाद कई बिज़नेस कि सेल्स आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाती है। आप में से कोण इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे, इस बारे में हमें गृह क के दृष्टि से बताये।
Shark Tank India Season 2 Gavin Paris Business Genz and Millenials के रूप में सबको दिलचस्पी तो दे रहा है। लेकिन यह बिज़नेस के लोग आये दिन नए फैशन में रूपांतरित भी हो जाते हैं। ऐसे भी इस बिज़नेस स्पर्धा और डेड स्टिक के संतुलन के साथ बहरत में अपना नया ब्रांड बना पाएंगे, इस बारे में सभी फैशन बिज़नेस और शार्क कमेंट के रिव्यु को जोड़कर इस इंडसट्री के इंटरप्रेन्योर के ख़ास मुद्दों को जोड़कर आपके सब केसस्टडी अब आत्मविश्वास का एहसास देंगे, ऐसी हमारी उम्मीद है।
Must Read:
Shark Tank India: UnStop Formerly Dare2Compete Complete Review
Shark Tank India: Blue Tea Premium Quality Tea Complete Review
Shark Tank India: Sharma Ji Ka Aata Complete Review