Shark Tank India Season 2 Sharmaji ka Aata Business में प्रो वीडियो में बिज़नेस पिचर बता रही हैं कि हर माँ की तरह उनका भी ये चिंता रही है के उनके बच्चे को स्वस्थ रहे और सेहतमंद खाना खायें।
उस ही विचार के विस्तार में उन्होंने अपने छोटे से टाउनशिप में एक आटे की चक्की शुरू की थी। इस बिज़नेस ने अबतक के अन्य प्रतिस्पर्धी के रहते किस तरह अपने बिज़नेस के लिए तैयारी की और बिज़नेस पर शार्क की सीख को जोड़के पूरे विस्तार में देखेंगे।
Sharmaji ka Aata Business Vision
Shark Tank India Season 2 Sharmaji ka Aata सुनिश्चित करते हैं कि जो उनके ग्राहक की प्लेट तक पहुंचता है वह उनके पैलेट को बिना नुकसान पहुचायें खेत से प्लेट तक, हम चुनने के लिए विभिन्न आटा विकल्पों की एक सरणी प्रदान करते हैं। प्राकृतिक रूप से उगाए गए और बिना छेड़छाड़ वाले खेतों में मिलकर, आपका स्वादिष्ट भोजन अनुभव हमारी ज़िम्मेदारी बन जाता है और हम इसे पूरे दिल से पूरा करते हैं।
Sharma Ji Ka Atta Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 5 Episode 25 |
Sharma Ji Ka Atta Shark Tank India Episode Air Date | 3 February 2023 |
Sharma Ji Ka Atta Founder Name | संगीता प्रभाकर और प्रभाकर शर्मा |
Sharma Ji Ka Atta Ask In Shark Tank India | 40 Lakh For 10% Equity |
Sharma Ji Ka Atta Deal In Shark Tank India | ₹40 लाख फॉर 20% इक्विटी |
Sharma Ji Ka Atta Company Valuation | ₹2 करोड़ |
Sharma Ji Ka Atta Investor Name | Anupam Mittal |
Sharma Ji Ka Atta Official Website | Sharma Ji Ka Atta Website |
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App
About Sharmaji ka Aata Business
Shark Tank India Season 2 Sharmaji ka Aata Business अपने व्यक्तिगत अनुभव के कारण शुरुवात हुई थी। फाउंडर संगीता के घर में शुरू से ही चक्की का ही आता था, लेकिन एक दिन उनके यहाँ चक्की का नहीं आ सका और बारिश आयी थी तो उन्होंने पैकेट का आटा मंगवाया था। उस दिन उन्होंने रोटी खायी तो सही लेकिन उन्हें वो मज़ा नहीं आया।
Shark Tank India Season 2 Sharmaji ka Aata Business उस ही ख्याल से शुरू करने के लिए फाउंडर ने अपनी चक्की का व्यवसाय स्थापित किया। उसके बाद एक एक आईडिया को जोड़ते हुए वे 40 प्रकार के आटे बनायें। अब वह इस बिज़नेस को पुणे में नहीं पूरे भारतवर्ष में प्रस्तुत करना चाहते हैं।
फाउंडर संगीता का दिनचर्या है कि सुबह 4 बजे से 6 बजेतक जितने भी फेसबुक के फ्री ग्रुप्स हैं, वह उसमें मैसेज फॉरवर्ड करती हैं। उन्होंने स्ट्रेटेजी अपनायी की 6 बजे से जब कोई उठके अगर नोटिफिकेशन देखेगा, अरे आटा ख़तम हो गया है। इस मार्केटिंग की युक्ति के लिए शार्क सराहना भी करते हैं कि हम इतना ज्ञान देते हैं मार्केटिंग का, लेकिन फाउंडर संगीता ने जिस तरह सोचा है, उसीको मार्केटिंग बोलते हैं।
Sharmaji ka Aata Business अपने जुनून से अपने ग्राहकों को daily food routine product प्रदान करते हुए कुछ ख़ास चीज़ो का ख्याल करते हैं;
- स्वस्थ वर्ज़न (healthier versions)
- सुपर पौष्टिक अनाज (super nutritious grains)
- गुणवत्ता पर बेहतर उत्पाद तत्व (Better on quality elements)
- प्रामाणिक स्वच्छता (Ensure Hygiene)
- स्वस्थ भोजन प्रदान करना (Give you a healthy Meal)
- पर्यावरण के अनुकूल दृष्टिकोण (Eco-friendly Approach)
- कम मिलावट (lower adulteration)
- कम कठोर रसायन और उर्वरक सामग्री (lesser harsh chemicals and fertilizers content)
- शुद्ध फसल के साथ कोई संदूषण और समझौता नहीं (No contamination and compromises with purest harvests)
Sharmaji ka Aata Business Statistics
- Sharmaji ka Aata Business 2015 में शुरू किया गया था।
- वह लगभग 40 प्रकार के आटे बेचते हैं। इसमें वह काफी SKU कम कर देंगे, जब उन्हें ग्राहकों की पसंद पता चल जाएगी।
- शर्माजी का आता बिज़नेस सेल्स (Sharmaji ka Aata Business Sales)
FY 20 – 21 सेल्स – ₹12 लाख
FY 21 – 22 सेल्स – ₹27 लाख
FY 22 – 23 सेल्स – ₹1 करोड़ (Projection)
Shark Tank India Season 2 Sharmaji ka Aata Business Deal
शार्क अमन और शार्क नमिता ने बताया कि निवेश के साथ कई और प्रक्रिया बढ़ जाती हैं। उन्होंने बहुत अच्छे से प्रॉफिट बिज़नेस बनाया है और Modern Trade Business Acceleration करने वे उन्हें कांटेक्ट दिल देंगे, इसलिए उन्हें निवेश नहीं लेना चाहिए।
Shark Amit’s Offer
₹20 लाख फॉर 25 % इक्विटी, ₹20 लाख डेब्ट @ 12 इंटरेस्ट, वैल्यूएशन – ₹80 लाख
Shark Vineeta’s Offer
₹20 लाख फॉर 20 % इक्विटी, ₹20 लाख डेब्ट @ 12 इंटरेस्ट, वैल्यूएशन – ₹1 करोड़
Shark Amit’s Offer & Shark Vineeta’s Offer
₹20 लाख फॉर 20 % इक्विटी, ₹20 लाख डेब्ट @ 12 इंटरेस्ट, वैल्यूएशन – ₹1 करोड़
Business Pitcher Counter’s Offer
₹30 लाख फॉर 20% इक्विटी, ₹10 लाख डेब्ट @ 12 इंटरेस्ट, वैल्यूएशन – ₹1.5 करोड़
शार्क अमित और शार्क विनीता उनके काउंटर पर मान जाते हैं, लेकिन शार्क अनुपम उन्हें लोन लेने से रोकना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने बिना लोनवाली डील प्रस्तुत की।
Shark Anupam’s Offer
₹40 लाख फॉर 20 % इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹2 करोड़
Shark Amit’s Offer & Shark Vineeta’s Revised Offer
₹30 लाख फॉर 20 % इक्विटी, ₹20 लाख डेब्ट NO इंटरेस्ट, वैल्यूएशन – ₹1.5 करोड़
बिज़नेस पिचर ने शार्क अनुपम के साथ ₹40 लाख फॉर 20 % इक्विटी पर डील फाइनल की।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Sharmaji ka Aata Business हर घर का चक्की फ्रेश आटा (Chakki fresh aata) बनने के लक्ष्य से किये गए इस बुसिनेस पिच ने घरुलु औरत के साहर कि मिसाल दी है। Womanpreneur D2C Brand Sharmaji ka Aata Business ने अच्ची मार्केटिंग और प्रोडक्ट प्रस्तुत किया है, लेकिन पूरे बिज़नेस के विचार से कई और मुद्दों को देखने के बाद इस केस स्टडी के बाद आपके हिसाब से निवेश के लिए विचारों को जरूर कमेंट करें।
Shark Tank India Season 2 Sharmaji ka Aata Business ने E-commerce और पुणे के कई leading stores पर खुदके प्रोडक्ट का विस्तार किया है। एक बड़े स्केल पर जाने उत्पादन को बहाकर इन्वेंटरॉय मँगाएमेंट के साथ पूरा Business Cycle को एक एक स्तर पर कैसे आगे बढ़ाना चाइये इसके बारे में आकड़ो का आंकलन करके अपने अंदर के इंटरप्रेन्योर बनने के लिए सवाल जवाब से कुशलता के लिए पढ़ने कि कोशिश करें। हम हर बिज़नेस के साथ इंटरप्रेन्योर कि शिक्षा ले सके, उसके बारे में हिंदी में नयी चर्चा बनाते रहेंगे।
Must Read:
Shark Tank India: Manetain Best Curly Hair Products Complete Review
Shark Tank India: Scrap Uncle Recycling Made Easy Complete Review
Shark Tank India: Amore Gourmet Gelato Company Complete Review
Shark Tank India: Geeani Electric Tractor Complete Review
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App
More experience in the field of atta industry please contact