Shark Tank India: Hobby India Art & Craft Store Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Hobby India Business Pitch में शार्क अमन फाउंडर से कह रहे है कि क्या वह उनके बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। वे मंच पर बता रहे थे कि उन्हें पढ़ा था कि 20 से 35 वर्ष की उम्र तक लर्निंग के लिए 20 से 25% सेविंग करनी चाहिए फिर रिटायरमेंट के टाइम पार्टीज कर सकते हैं।

Shark Tank India: Hobby India Art & Craft Store Complete Review
Shark Tank India: Hobby India Art & Craft Store Complete Review

युवा इंटरप्रेन्योर को शार्क्स बिज़नेस से जुड़ते देख भारत के भविष्य को आगे लाते हुए Youngoreneur के जज़्बे की हमेशा शार्क टैंक इंडिया के मंच पर सराहना की है। इस व्यवसाय की व्यावसायिक बातों को विस्तार से देखते हैं।

Hobby India Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 6 Episode 27
Hobby India Shark Tank India Episode Air Date7 February 2023
Hobby India Founder Nameख्याति सुतरिया, श्रुति सुतरिया, वैभव सुतरिया
Hobby India Ask In Shark Tank India₹50 लाख फॉर 3% इक्विटी
Hobby India Deal In Shark Tank IndiaNo Deal
Hobby India Company Valuation ₹16.67 करोड़
Hobby India Investor NameNo Deal
Hobby India Official WebsiteHobby India

Hobby India Business Founder

  • वैभव सुतरिया (Vaibhav Sutariya) मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
  • श्रुति सुतरिया (Shruti Sutariya) सहसंस्थापक हैं।
  • ख्याति सुतरिया (Khyati Sutariya) सहसंस्थापक हैं।
Shark Tank India: Hobby India Art & Craft Store Complete Review
Shark Tank India: Hobby India Art & Craft Store Complete Review

About Hobby India Business

Shark Tank India Season 2 Hobby India Business से जुड़ने के लिए फॉर्म भरना होता है और इसमें जुड़कर व्यापार करने की कम लागत रहती है। व्यवहार के लिए पारदर्शी और भरोसेमंद भुगतान मिलता है। अपने हर तरह के प्रोडक्ट विज्ञापन

Hobby India India’ Biggest online Art and Craft Store ग्राहकों के लिए एक अनुकूलित बिक्री का मंच प्रस्तुत कर रहे हैं। उनकी महिला टीम द्वारा प्रत्येक उत्पाद सबके लिए तैयार किए जाते हैं। एमडीएफ, पाइनवुड और ऐक्रेलिक DIY उत्पाद, किड्स DIY किट, किड्स रिटर्न गिफ्टिंग उत्पाद, गृह सजाने के उत्पाद, इवेंट प्रॉप्स और अन्य विविध जरूरत के अनुसार कई नयी श्रृंखला प्रस्तुत करते हैं।

Shark Tank India: Hobby India Art & Craft Store Complete Review
Shark Tank India: Hobby India Art & Craft Store Complete Review

Hobby India Best Quality Craft Supplier और एक ऐसा आर्ट ब्रांड है, जहाँ पे वेरायटीज ऑफ़ आर्ट, क्राफ्ट DIY प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इन् उत्पादों में Fridge Magnate, Jharokhas, Mandala, Resin Art Products, Home Decor, Ready to paint Canvas भी मिलते हैं।

Hobby India Business Statistics

  • 5 हजार से अधिक प्रोडक्ट उनके वेबसाइट पर मौजूद हैं, जिनकी वैरायटी को गिने तो 15 हजार से आशिक प्रोडक्ट हो जायेंगे।
  • 12 हजार से अधिक Hobby India Customers रह चुके हैं और 22 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स वह डिलीवर कर चुके हैं।
  • FY 21 – 22 में Hobby India Sales ₹1.5 करोड़ की थी, जिसमें ₹21.5 पिछले महीने की सेल्स थी।
  • सबसे ज्यादा आय DIY Product से आती है, जो लगभग 85% आय होती है और 15% आय रेडीमेड से होती है।
  • उनके 90% ग्राहक महिलायें ही होती हैं। उनके टीम में वैभव के आलावा सभी महिला ही हैं, जो लगभग 28 की टीम साइज़ है।
  • सबसे ज्यादा ग्राहक लगभग 35% दक्षिण भारत से आते हैं। 15% मुंबई और 15% दिल्ली से सेल्स होता है और बाकी 35% अन्य भारत से सेल्स होता है।
  • एवरेज आर्डर वैल्यू ₹1280 है, जिसमें;
    प्रोडक्ट कॉस्ट – ₹410
    शिपिंग – ₹160
    प्रोसेसिंग कॉस्ट – ₹170
    वेबसाइट एंड पेमेंट गेटवे – ₹30
    कस्टमर एक्वीजीशन कॉस्ट – ₹180
    रमैनिंग मार्जिन (Remaining Margin)- ₹330
  • हॉबी इंडिया नेट प्रॉफिट (Hobby India Net Profit) – ₹6.5 लाख है।
  • FY 22 – 23 में अबतक ₹1.17 करोड़ की सेल्स की है और प्रोजेक्टेड सेल्स ₹2.75 करोड़ है, जिसमें EBITDA – 30% है।
  • हॉबी इंडिया (Hobby India) को अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना है, अभी वह 80 आर्डर प्रति दिन डिलीवर कर सकते हैं।

Shark Tank India Season 2 Hobby India Business Deal

Shark Vineeta’s Offer
₹50 लाख फॉर 20% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹2.5 करोड़

Shark Amit & Shark Vineeta’s Offer
₹50 लाख फॉर 20% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹2.5 करोड़

Business Pitcher’s Counter Offer
₹50 लाख फॉर 4% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹12.5 करोड़

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Amit & Shark Vineeta’s Offer
₹50 लाख फॉर 15% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹3.33 करोड़

बिज़नेस पिचर को शार्क्स के ऑफर बहुत हाई लगे इसलिए वह कोई डील नहीं करते हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Hobby India Business ने कुशलताओं को एक प्रामाणिक रूप से मान्यता दिलाई है। व्यक्तिगत कलाओं से बिज़नेस करने कला के शौक़ीन ने कई शौक़ीन लोगों के लिए अवसर के नमूना बनाकर एक नवीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। आपमें से किनते लोगों ने इस मंच से खरीदी और बिक्री का अनुभव लिया, इस बारे में अपने अनुभव को प्रस्तुत करें। इसके व्यवहारिक अनुभव के साथ आगे विस्तार करने इस मंच की अच्छी बातों के साथ सुझाव भी रखें।

Shark Tank India Season 2 Hobby India Business पर शार्क के कमेंट और बिज़नेस रीज़न के साथ यह आंकलन करे की इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं और अपने मंतव्य को भी जोड़े। बिज़नेस की बातचीत के साथ हर इंडसट्री के बातों द्वारा व्यावसायिक बुद्धि की तासीर के लिए खुदको तैयार करना और भारत में स्टार्टअप के लिए प्रेरणा का माध्यम बनने हर प्रतिक्रिया के लिए हम हर दिन नए विचारों को प्रस्तुत करते रहेंगे।

Must Read:

Shark Tank India: Flhexible Ready To Assemble Products Review

Shark Tank India: Green Snack Co Healthy Snacks In India Complete Review

Shark Tank India: UnStop Formerly Dare2Compete Complete Review

Shark Tank India: Gavin Paris Fashion Brand Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

1 thought on “Shark Tank India: Hobby India Art & Craft Store Complete Review”

Leave a Comment