Shark Tank India: Inside FPV Drone Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Inside FPV First Consumer based leading Drone Company की पिचिंग करते हुए प्रोमो में बताया गया है कि बच्चे भी इस ड्रोन को उदा सकते हैं। Shark Tank India Season 2 Youngpreneur Startup कि पहल करता हुआ ये बिज़नेस को देखने हर किसी को उत्सुकता हो जायेगी। Tech Business के चाहक पीयूष बंसल के गाइडेंस और युवा स्टार्टअप पर निवेश की बातचीत इस पोस्ट में सभी के दृष्टिकोण से देखेंगे।

Shark Tank India: Inside FPV Drone Complete Review
Shark Tank India: Inside FPV Drone Complete Review

Inside FPV Business Vision

Inside FPV किफायती और ग्राहक की जरुरत के अनुरूप अच्छे गुणवत ड्रोन प्रदान करने नए प्रोडक्ट को प्रस्तुत करने हेतु काम करना चाहते हैं।

Inside FPV Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 3 Episode 13
Inside FPV Shark Tank India Episode Air Date18 January 2023
Inside FPV Founder Nameओशि कुमारी (Oshi Kumari), देवंत भरद्वाज (Deyvant Bhardwaj), अर्थ चौधरी (Arth Chowdhary)
Inside FPV Ask In Shark Tank India₹75 लाख फॉर 4% इक्विटी
Inside FPV Deal In Shark Tank India₹75 लाख फॉर 15%
Inside FPV Investor NamePeyush Bansal, Namita Thapar, Amit Jain, Aman Gupta
Inside FPV Company Valuation₹5 करोड़
Inside FPV Official WebsiteInside FPV Website

Inside FPV Business Founder

ओशि कुमारी (Oshi Kumari), देवंत भरद्वाज (Deyvant Bhardwaj) और अर्थ चौधरी (Arth Chowdhary) इनसाइड एफ.पी.वी के फाउंडर्स हैं। ओशि कुमारी India’s First FP Woman Pilot है।

About Inside FPV Business

Inside FPV Business को डीपीआईआईटी (DPIIT), डीएसटी निधि प्रयास(DST Nidhi Prayas) द्वारा मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में Inside FPV Business वीआईटी-टीबीआई (VIT-TBI) द्वारा इनक्यूबेट है। Inside FPV Business भारत के टॉप 500 स्टार्टअप के लिए भी नामांकित किया गया। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद में डीलैब्स द्वारा Inside FPV Business को समर्थन प्राप्त हुआ है।

Shark Tank India: Inside FPV Drone Complete Review
Shark Tank India: Inside FPV Drone Complete Review

ड्रोन के इस्तेमाल के हिसाब से Inside FPV Business Categories में वर्गीकरण किया गया है;

  • इनसाइड एफ.पी.वी कंस्यूमर ड्रोन (Inside FPV Consumer Drone)
  • इनसाइड एफ.पी.वी एग्रीकल्चर ड्रोन (Inside FPV Agriculture Drone)
  • इनसाइड एफ.पी.वी डिफेन्स ड्रोन (Inside FPV Defence Drone)

इनसाइड एफ.पी.वी ड्रोन (Inside FPV Drone) के साथ फ्रेम्स, मोटर्स, बैटरी, चार्जर, टूल्स, प्रोपेल्लोर, कंट्रोलर, रिसीवर, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य एफ.पी.वी इक्विपमेंट (FPV Equipments) भी बेचते हैं।

Inside FPV Business Statistics

  • 2020 में Inside FPV बिज़नेस की शुरुवात की गयी थी।
  • उनकी वेबसाइट पर Inside FPV Drone ₹2800 से शुरू होता है।
  • पिछले साल Inside FPV Sales ₹13 लाख रुपये थे और पिछले साले ₹85 लाख रुपये थी।
  • इस साल अबतक ₹44 लाख सेल्स हो चुकी है और प्रोजेक्टेड सेल्स 4 करोड़ है।
  • Inside FPV Business Sales Split;
    प्लग एंड फ्लाई FPV ड्रोन्स (Plug & Fly FPV Drones) – 40 करोड़%
    स्पेयर पार्ट्स (Spare Parts) – 60 करोड़
  • 2700 की सेल्स प्राइस में ₹1711 कॉस्ट होती है और ₹989 ग्रॉस प्रॉफिट होता है।

Inside FPV Business Equity Distribution

  • ₹25 लाख रुपये @₹12.5 करोड़ की वैल्यूएशन पर रेज किया।
  • बिजनेस इक्विटी तीनो में बरोबर हिसाब से बात हुई है।
  • Inside FPV को ग्रांट भी मिला है, जिसे उन्होंने बिज़नेस में इस्तेमाल करके विस्तार किया है।

Shark Tank India Season 2 Inside FPV Business Deal

Shark Peyush & Shark Aman
₹50 लाख फॉर 20%,वैल्यूएशन ₹2.5 करोड़ , ₹25 लाख @ No Interest

Shark Namita & Shark Amit Revised Offer
₹75 लाख फॉर 15%,वैल्यूएशन ₹5 करोड़

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Business Pitcher Counter Offer
₹75 लाख फॉर 5%, वैल्यूएशन ₹15 करोड़

Shark Namita & Shark Amit Revised Offer
₹75 लाख फॉर 12%, वैल्यूएशन ₹6.25 करोड़

Shark Peyush & Shark Aman Revised Offer
₹75 लाख फॉर 12%, वैल्यूएशन ₹6.25 करोड़

All Four Shark Namita, Shark Amit, Shark Peyush & Shark Aman Revised Offer
₹75 लाख फॉर 15%,वैल्यूएशन ₹5 करोड़

बिज़नेस पिचर All Four Shark Deal फाइनल करते हैं।

Conclusion

Inside FPV Business First Person View and unmanned aerial vehicle (UAV) के नियम पर अपनी गतिविधियों का सञ्चालन और नियंत्रित करने के दायरे में आता है। हालांकि उड़ान के लिए हर देश में अपना कानून होता है । मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन, इंडिआस नेशनल एविएशन अथॉरिटी के तहत भारत के ड्रोन रेगुलेशन के मुताबिक़ ड्रोन उड़ाना भारत में कानून द्वारा मान्य गतिवधि है। लेकिन इस उपकरण में इतनी ताकत है की इसका इस्तेमाल करने से पहले ड्रोन नियमों से अवगत होने और अनुपालन करने ही उचित माना जा सकता है।

Inside FPV Business की इस युवा पिच में आपके दृष्टिकोण से निवेश की राय क्या होगी। आजकल ड्रोन टेक्नोलॉजी से काफी काम आसान हुए हैं, लेकिन आज भी इसे इस्तेमाल करने के बारे इस अकर्यक्रम से पहले सिर्फ प्रोफेशनल लोगों द्वारा उपयो देखा गया है। कसिमर दृष्टि से यह भविष्यतम ख्याल को लेकर व्याप्त बिज़नेस बनाने की पूरी जानकारी देखने के बाद अपने मंतव्य को कमेंट जरूर करें।

Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 12 Startups

Also Read:

CredMate Shark Tank India | CredMate App Kya Hain?

ABC Sports & Fitness Academy Shark Tank India Complete Review

Daily Dump Compost Shark Tank India Season 2 Complete Review

Click Here to Read all Shark Tank India Season 2 Episode 13 Startups

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment