Shark Tank India Judges Names, Information

Shark Tank India Judges Names, Information In Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Judges Names की सूची बना कर उनके बारे में कुछ प्रोफेशनल जानकारी दी गई हैं। आशा हैं की आपको यह पढ़ कर shark tank india judges के बारे मे थोड़ा ज्ञान प्राप्त होगा। यहां बताया गई shark tank india judges information गूगल पर रिसर्च कर के बताई जा रही हैं। Shark Tank India Judges का Shark Tank India 2021 TV Show मे हिस्सा लिए न्यू Entrepreneurs के बिजनस आइडिया को समझ कर उसमे इनवेस्ट [निवेश] करना हैं अगर पसंद आए उन्हें तो।

Shark Tank India First Episode के बारे में पढ़ें

Shark Tank India Judges का मतलब ?

Shark Tank India Judges का कार्य बाकी टेलीविजन शो के जैसा ही है, पर थोड़ा फर्क भी हैं। वोह फर्क यह हैं की shark tank के judges [न्यायाधीश] हिस्सा लिए हुए व्यक्ति या किसी ग्रुप के बिजनेस आइडिया मे इनवेस्ट [निवेश] करना और उन्हें अपने बिज़नेस अनुभव से मार्गदर्शन देना हैं। Shark Tank India Judges बिजनेस आइडिया मे इनवेस्ट [निवेश] भी करते हैं इसलिए उनको Shark Tank India Investors भी कहा जाता हैं !

Shark Tank India Judges Names

Shark Tank India Judges के नाम नीचे सूची मे दिए गए हैं। नाम के साथ judges of Shark tank india के instagram ID भी दिए गए हैं ताकि आप उनके रोजमर्रा की चीज देख कर खुदको अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित कर सको।

Sr. No.Shark Tank Judges NameCompanySocial Account
1Ashneer Grover ( अशनीर ग्रोवर )BharatPeInstagram Account
2Vineeta Singh ( विनीता सिंघ )SUGAR Cosmetics Instagram Account
3Peyush Bansal ( पियूष बंसल )Lenskart Instagram Account
4Namita Thapar (नमिता थापर)Emcure Pharmaceuticals Instagram Account
5Anupam Mittal ( अनुपम मित्तल )Shaadi.com Instagram Account
6Ghazal Alagh ( ग़ज़ल अलघ )Mamaearth Instagram Account
7Aman Gupta ( अमन गुप्ता )BoAt Instagram Account
Shark Tank India Judges Names

Ashneer Grover – CEO of BharatPe | First Shark Tank Judge

  • Ashneer Grover (अशनीर ग्रोवर) BharatPe के सीईओ [CEO] और M.D है। मतलब BharatPe नामक एक कम्पनी हैं जिसमे Ashneer Grover [ अश्नीर ग्रोवर ] मुख्य कार्यकारी अधिकारी [CEO] हैं।
  • इस से पहले अश्नीर ग्रोवर ग्रोफर्स [Groffers] नाम की कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी और वित्त प्रमुख रह चुके हैं।
  • Ashneer Grover ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग मे बीटेक की डिग्री प्राप्त करी हैं।

अश्नीर ग्रोवर के बारे में और पढ़ें:- Ashneer Grover BharatPe, Shark Tank India Judge Biography

Vineeta Singh – Co-Founder & CEO SUGAR Cosmetics | Second Shark Tank Judge

  • विनीता सिंह (Vineeta Singh) है Shark Tank India के दूसरे शार्क।
  • SUGAR Cosmetics की सह-संस्थापक (Co Founder) और सीईओ (CEO) विनीता सिंह है !
  • नई शुरुआत करने और भारतीय कॉस्मेटिक बाजार में एक बड़ी सफलता हासिल करने से लेकर, विनीता के पास उभरते उद्यमियों (Entrepreneurs) के लिए साझा करने के लिए कई सबक हैं |

[Vineeta Singh] विनीता सिंह के बारे में और पढ़ें:- Shark Tank India Judge Vinita Singh की कहानी क्या है?

Peyush Bansal – CEO & Founder of Lenskart | Third Shark Tank Judge

  • पीयूष बंसल (Peyush Bansal) है Shark Tank India के तीसरे शार्क।
  • पीयूष बंसल लेंसकार्ट (Lenskart) के सीईओ (CEO) और संस्थापक (Founder) हैं। करीब नौ साल के कार्य अनुभव के साथ ई-कॉमर्स स्पेस में एक अनुभवी, बंसल ने वर्ष 2010 में लेंसकार्ट की स्थापना की।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

[Peyush Bansal] पीयूष बंसल के बारे में और पढ़ें:- Lenskart Founder & CEO Peyush Bansal

Namita Thapar – Executive Director of Emcure Pharmaceuticals | Fourth Shark Tank India Judge

  • नमिता थापर (Namita Thapara) है Shark Tank India के चौथे शार्क !
  • श्रीमती नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) की कार्यकारी निदेशक (Executive Director) हैं।
  • गाइडेंट कॉर्पोरेशन, यूएसए में अपने 6 साल के कार्यकाल के बाद, नमिता एमक्योर में सीएफओ के रूप में शामिल हुईं और बाद में उनकी जिम्मेदारियों में एमक्योर के इंडिया बिजनेस को भी शामिल कर लिया गया।

[Namita Thapar] नमिता थापर के बारे में और पढ़ें:- Namita Thapar: Shark Tank India Judge, Emcure Pharmaceuticals & CEO Peyush Bansal

Aman Gupta – Co-Founder & Chief Marketing Officer of BoAt | Fifth Shark Tank India Judge

  • अमन गुप्ता (Aman Gupta) है Shark Tank India के पांचवे शार्क।
  • अमन गुप्ता इमेजिन मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक (co-founder) और मुख्य विपणन अधिकारी (chief marketing officer) हैं। BoAt के रूप में कारोबार कर रही है ।

Anupam Mittal – Co-Founder & Chief Executive Officer of Shaadi.com | Sixth Shark Tank India Judge

  • अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) है Shark Tank India के छठे शार्क।
  • अनुपम मित्तल सह-संस्थापक (Co-Founder) हैं और Shaadi.com में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) के रूप में कार्यरत हैं।
  • वह एक सह-संस्थापक हैं और मौज में अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं।
  • Anupam Mittal की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ना ना भूले !

अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) के बारे में और पढ़ें:- Anupam Mittal Information, Investments

Ghazal Alagh – Co-Founder of MamaEarth | Seventh Shark Tank India Judge

  • ग़ज़ल अलघ (Ghazal Alagh) है Shark Tank India के सातवे शार्क।
  • एक कॉर्पोरेट ट्रेनर से कलाकार सह उद्यमी (entrepreneur) बनीं गज़ल अलघ, मामाअर्थ की सह-स्थापना (co-founded) की, जो शुरुआती पालन-पोषण, तनाव-मुक्त बनाने के जुनून से प्रेरित थी।

यह थी कुछ सामान्य जानकारी Shark Tank India Judges के बारे में। इसने बता गया हैं की Shark Tank India Judges का कार्य क्या होगा और उन्हें Shark Tank India Investors क्यों कहा जाता हैं। Shark Tank India In Hindi और भी shark tank india news हिंदी मे देता रहेगा। यह shark tank india judges, investors २० दिसंबर [20 December] से Sony Telivision पर रात ९:०० [9:00 PM] बजे दिखाया जायेगा।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?