Shark Tank India Season 2 Nirmalaya Business सुगंध से भरा एक ऐसा उत्पादन करने के लिए अग्रसर है, जहाँ ये अगरबत्ती और अन्य उत्पाद सुरक्षित मानकों और प्रमाणिकता के साथ आपके घर में पवित्रता की भावना के साथ प्रोडक्ट बनाते है। Nirmalaya means Pure ऐसे शब्दों के साथ बिज़नेस पिचर निर्मालय से बनाये हुए प्रोडक्ट्स के विचार के साथ व्यवसाय को प्रस्तुत करते हैं।
Nirmalaya Business Vision
Nirmalaya Business Vision है कि अपने देश को धार्मिक कचरे और रसायन से भरे उत्पादों से मुक्त करने इन्हीं फूलों से नियुक्त सामग्री के साथ समय-परीक्षण विधियों का उपयोग करके धूप जैसे उत्पाद तैयार करने के लिए महिला रोजगार प्रदान करके प्रकृति के लिए समाधान प्रस्तुत करते हैं।
Nirmalaya Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 7 Episode 31 |
Nirmalaya Shark Tank India Episode Air Date | 13 February 2023 |
Nirmalaya Founder Name | भारत बंसल, सुरभि बंसल, राजीव बंसल |
Nirmalaya Ask In Shark Tank India | 60 Lakh For 1.5% Equity |
Nirmalaya Deal In Shark Tank India | No Deal |
Nirmalaya Company Valuation | 40 Crore |
Nirmalaya Investor Name | No Deal |
Nirmalaya Official Websi | Nirmalaya Fragrances |
Nirmalaya Business Founder
- भारत बंसल (Bharat Bansal)
- सुरभि बंसल (Surbhi Bansal)
- राजीव बंसल (Rajeev Bansal)
About Nirmalaya Business
Shark Tank India Season 2 Nirmalaya Business सुगंध से भरे हुए उत्पादों की ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं, जो भगवानों के पास चढ़ाई हुई सामग्री के इस्तेमाल से उत्पाद को प्रदान करके आपके घर में पवित्रता की भावना छोड़ते हैं। अधिकांश काली धूप के धुएं को सांस लेते हुए भारत में कैंसर का सबसे अनदेखा कारण है।
मंदिर की घंटी बजना, खिड़कियों से निकलनेवाली अविश्वसनीय सुगंध, और देवताओं को उदार प्रसाद को भारत के आम दृश्य के विस्तार में Nirmalaya Business को बनाया गया है। Nirmalaya ने अपनी रीसाइक्लिंग प्रक्रिया विकसित की है और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद से हमारे पेटेंट प्राप्त किए हैं। पवत्र निर्मालय के इस्तेमाल से यह सब प्रोडक्ट में 3 मुख्य खासियत है;
- कार्बन न्यूट्रल (Carbon Neutral)
- फूलों से बना (Made From Flowers)
- साँस लेने योग्य (Safe To Breathe)
Nirmalaya Product Range
- अगरबत्ती (Incense Sticks)
- धुप (Dhoop)
- कोन्स (Cones)
- हवन कप्स (Havan Cups)
- एसेंशियल ऑयल्स (Essential Oils)
- अत्तर (Attars)
- Cow Dung Havan उनका बेस्ट सेल्लिंग है।
Nirmalaya Business Statistics
- Shark Tank India Season 2 Nirmalaya Business में कई टन फूलों के कचरे को रीसायकल किया जाता है जो दिल्ली एनसीआर के 120 मंदिरों से एकत्र किया जाता है।
- Nirmalaya में सूक्ष्म उद्यमिता को प्रोत्साहित करके 100+ महिलाओं को रोजगार प्रदान करते हैं।
- धाम कॉम्प्लेक्स, दिल्ली में लगभग 3000 गज तक Nirmalaya Factory फैला है।
- 300 से अधिक मंदिर से फूलों को जमा करते हैं।
- इयरली निर्मालय सेल्स (Yearly Nirmalaya Sales)
FY 2020 – 21 सेल्स – ₹29 लाख
FY 2021 – 22 सेल्स – ₹2.6 करोड़
FY 2022 – 23 सेल्स – ₹3 करोड़ (अबतक की सेल्स)
FY 2022 – 23 प्रोजेक्टेड सेल्स – 8 करोड़ - अगरबत्ती को पूरी मार्किट सजी देखें तो ₹11 हजार करोड़ की है, इसमें प्रीमियम अगरबत्ती की मार्किट ₹1000 करोड़ की होगी।
- अगस्त 22 सेल्स ₹51 लाख की रही है।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन में बराबर 50% सेल्स होती है।
- सितम्बर 22 में ₹80 लाख सेल्स की है, जिसमें –
हवन कप – ₹15 लाख
अगरबत्ती और धुप – ₹25 लाख
गिफ्ट बॉक्स – ₹40 लाख - ₹8 लाख से ₹10 लाख वे मार्केटिंग पर खर्च करते हैं।
- इनका प्रोडक्ट का रिपीट रेट -35% है।
- ऑफलाइन सेल्स स्प्लिट
कॉर्पोरेट गिफ्टिंग – 75%
अन्य – 25%
Nirmalaya Business Funding
- जुलाई 2022 में ₹6.5 करोड़ को उन्होंने ₹28 करोड़ की पोस्ट मनी वैल्यूएशन पर उठाया था।
Shark Tank India Season 2 Nirmalaya Business Deal
सभी शार्क्स के हिसाब उन्हें जितनी फंडिंग मिलनी चाहिए थी, उतनी मिल चुकी है। और जिस केटेगरी और स्पर्धा में वो बिज़नेस कर रहे हैं, इसके जोखिम और विस्टार्ट के लिए उन्हें आगे परखना पड़ेगा। इसलिए अभी उन्हें निवेश की जरूरत नहीं है और कोई भी ऑफर नहीं करते हैं। और कोई डील नहीं होती है।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Nirmalaya Business के साथ हमें रीसायकल को बढ़ावे देने आये हुए बिज़नेस जैसे स्क्रैप अंकल, इकोनीचर और डेली डंप कम्पोस्ट के विचारों के बारें में याद दिलाते हैं। शार्क टैंक के मंच ने नवीनता को प्रस्तुत करके बिज़नेस रिव्यु के साथ सीखने के अवसर बनाये हैं, जिससे स्टार्टअप बिज़नेस की गलतियों पर शार्क के सुझाव को जोड़कर हमें रीसायकल करके भारत में आदतों को बदलकर असरकारक व्यवसाय बनाने के लिए आईडिया को समझने के लिए केस स्टडी मिलते रहेंगे।
Shark Tank India Season 2 Nirmalaya Business ने जो प्रक्रिया से उत्पादन किया है, क्या अपने ऐसे प्रोडक्ट को कभी इस्तेमाल किया है, इसपर अपने अनुभव को बताते हुए इस बिज़नेस के विस्तार के लिए अपने सुझाव को प्रस्तुत करें। इसकी उपयोगिता को समझे बिना बिज़नेस के संचालन को समझना मुश्किल है। इसलिए प्रकृति के विचार के साथ असरकारक व्यवसाय के निर्माण को उपयोगिता के साथ आकड़ों का आंकलन करना चाहिए । इस स्टडी के लिए कोई सवाल जवाब हो तो इस प्लेटफार्म पर चर्चा करके सीखने का अवसर बना सकते हैं।
Must Read
Shark Tank India 2: Tipayi Balance Bike For Toddlers Complete Review
Shark Tank India: DigiQure E Clinic Healthcare In Rural India