Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 OLL Skill Development Business के प्रोमो वीडियो से ही शार्क्स इस बिज़नेस पिचर से प्रभावित दिख रहे हैं। इस Youngpreneur ने 18 वर्ष की उम्र में एक स्टार्टअप बनाकर शार्क टैंक इंडिया के मंच पर प्रस्तुत किया है।

Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review
Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review

इस इंटरप्रेन्योर ने बताया की वह 8 साल से स्टार्टअप बनाने के लिए काम कर रहे हैं। शार्क पीयूष ने ख़ास सराहना करते हुए बताया की ऐसा जवाब देनेवाला इंटरप्रेन्योर उन्होंने कभी नहीं देखा है। ऐसे अद्भुत प्रस्तुति करनेवाले बिज़नेस की पूरी जानकारी को आज हम विस्तार से देखकर सिखने का प्रयास करेंगे।

OLL Skill Development Business Vision

OLL Skill for all अपने माध्यम से नए ज़माने की कुशलतों से 1 बिलियन लोगों को शिक्षित करना चाहते हैं।

Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App

OLL Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 5 Episode 23
OLL Shark Tank India Episode Air Date1 February 2023
OLL Founder Nameश्रेयान डागा (Shreyaan Daga)
OLL Ask In Shark Tank India50 Lakh For 2% Equity
OLL Deal In Shark Tank India ₹30 लाख फॉर 5% इक्विटी
OLL Company Valuation₹6 करोड़
OLL Investor NamePeyush Bansal, Vineeta Singh
OLL Official WebsiteOLL Website
Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review
Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review

OLL Skill Development Business Founder

श्रेयान डागा (Shreyaan Daga) की उम्र 18 साल है। उन्होंने है स्कूल से द्रोपपुट कर दिया था। 15 फरवरी 2020 उनके लिए जीवन बदलने वाला दिन था। उन्होंने बुद्धा की किताब पढ़ी और वह सभी सहीजो को छोड़कर भाग गए थे और बची हुई चीज़ों को रास्ते में सबको दान करने के बाद उन्हें एहसास हुआ की अब उनके पास भौतिक चीज़ नहीं हैं और जो उनके गन हैं उसीसे उन्हें जीवन व्यतीत करने के लिए अपणी कुशलतों पर ध्यान केंद्र्ति करना होगा।

Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review
Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review

उन्होंने Business Entrepreneur वाले कई काम पहले ही कर लिए थे;

  • चौथी कक्षा में कोड सीखना शुरू किया थाऔर पेंटिंग बेचकर पहली बार ₹9 हजार अपनी पहली वेबिस्ट से कमाये थे।
  • सातवीं कक्षा के शेयर मार्किट के बारे में जाना कि 20 गुना बनाना सीखा और बच्चे के रूप में क्षमता को देखकर चौंक गए थे।
  • नौवीं कक्षा ने 45% ब्याज पर कैंटीन में आसपास के सभी लोगों को लोन देकर इस तरह बूढी जताकर सभी को चौंका दिया था।
  • दसवीं कक्षा ने गौतम बुद्ध के बारे में पढ़कर जीवन बदल देनेवाला कदम लेकर सभी चीज़ो को त्यागने का अनुभव ले लिया था।
  • उन्होंने आत्मा विश्वास से कहा कि जबतक वह 1 अरब डॉलर नहीं कमाएंगे, उन्हें शांति नहीं मिलेगी।

About OLL Skill Development Business

OLL Skill for all अपने माध्यम से Skill Development Class Online शिक्षा प्रदान करते हैं। आज की कठिनाई है कि बच्चों को करियर और प्राथमिक पढाई के अंतर्गत New Age Skills नहीं मिलती है। और इसे स्कूल और कॉलेज के बाहर प्राप्त करने जाये तो उसकी High Tuition Cost होती है और Limited Teachers होते हैं।

Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review
Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review

OLL Skill Development कि हम में से प्रत्येक को बड़े सपने देखने चाहिए, यह हमें हमारी अपेक्षाओं को पूरा करने और हमारे आत्मसम्मान का निर्माण करने में मदद करता ह। ऑनलाइन लाइव लर्निंग हमारे सपनों में से एक का फल है जिसे हम सभी ने एक साथ वास्तविकता बनाया है। वे रचनात्मकता पसंद करते है क्योंकि यह एकमात्र चीज है जो हमें नवाचार करने में मदद करती है।

OLL Skill Development Business Statistics

  • 4th अप्रैल 2020 Oll की शुरुवात की थी।
  • OLL Skill for all ने 28 महीने में 35000 बच्चो को Upskill किया है।
  • इन 2 वर्ष में उन्होंने ₹2.2 करोड़ बनाये हैं।
  • 88 % भारतीय बच्चों को 21st Century Skills जैसे की कोडिंग, वीडियो एडिटिंग इत्यादि नहीं आता है।
  • वह 1 billion बच्चों को नए ज़माने के स्किल दिलाने के लिए काम कर रहे हैं।
  • अबतक 35 हजार सुत्देन्त OLL से जुड़ चुके हैं और 41% रेनटेन्शन होता है।
  • इसमें सालाना सब्सक्रिप्शन फीस ₹2000 ली जाती है।
  • अबतक पूरी सेल्स ₹2.2 करोड़ सेल्स की गयी है और पिछले महीने ₹28 लाख सेल्स हुई थी, जिसमें नेट प्रॉफिट ₹18 लाख का था।
  • OLL Skill Development में 300 से अधिक एक्टिव शिक्षक काम करते हैं।
  • OLL स्किल डेवलपमेंट राउंड रेज (OLL Skill Development Round Raise)
    पहला राउंड – ₹20 लाख @₹3.2 करोड़ वैल्यूएशन
    दूसरा राउंड – ₹90 लाख @₹9 करोड़ वैल्यूएशन
Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review
Shark Tank India: OLL Skill Development Complete Review

Shark Tank India Season 2 OLL Skill Development Business Deal

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Vineeta’s Offer
₹10 लाख फॉर 2% इक्विटी & ₹20 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट, वैल्यूएशन ₹5 करोड़

Shark Peyush & Shark Vineeta’s Offer
₹20 लाख फॉर 4% इक्विटी & ₹10 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट, वैल्यूएशन ₹5 करोड़
बिज़नेस पिचर ने बताया की वह डेब्ट नहीं लेना चाहते हैं।

Shark Peyush & Shark Vineeta’s Revised Offer
₹30 लाख फॉर 6% इक्विटी , वैल्यूएशन ₹5 करोड़

Business Pitcher Counter Offer
₹30 लाख फॉर 4% इक्विटी, वैल्यूएशन ₹7.5 करोड़

Business Pitcher Counter Offer (NEW)
₹30 लाख फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन ₹6 करोड़

शार्क्स काउंटर ऑफर ₹30 लाख फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन ₹6 करोड़ पर डील फाइनल करते हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 OLL Skill Development Business ने जिस तरह के certified engaging courses को नवयुग के हिसाब से डिज़ाइन किया है उसको आप बच्चों सिखाना चाहेंगे और इन New Age Skills को सिखाने के लिए आपकी क्या राय है। इस तरह के Live Interactive Courses For Student By Student से क्या बच्चों के भविष्य में सुधार ला सकते हैं, इसपर अपना मंतव्य प्रस्तुत करें।

Must Read:-

Shark Tank India: PadCare Labs Pvt. Ltd. Complete Review

Shark Tank India: Swadeshi Blessings Complete Review

Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App

Loading poll ...

Leave a Comment