Shark Tank India: Proost 69 Beer Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Proost Business एक बियर ब्रांड है, जो भारत स्थित व्यवसाय है और नए ज़माने में बियर के स्वाद को अपने अंदाज़ में बेच रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया पर DesmondJi और Moon Shine Meadery जैसे बिज़नेस देखे, जहां फाउंडर्स ने बड़ी रक्क्म की मांग के साथ बिज़नेस को प्रस्तुत किया।

Shark Tank India: Proost 69 Beer Complete Review
Shark Tank India: Proost 69 Beer Complete Review

दोनों ही बिज़नेस को डील नहीं मिली थी और शार्क्स ने उन्हें उनकी बिज़नेस पर अपनी राय के साथ मदद की थी। हम ऐसे प्रोडक्ट तो देखते रहते हैं, लेकिन इस बिज़नेस की अंदर की बातें, इन पिच की मदद से मिलती है।

Proost 69 Business Vision | Shark Tank India Season 2 Episode 42

Proost 69 Business Vision है कि नए ज़माने के स्वाद और जश्न को उनके स्वाद और अनुभव अनुसार उत्पादों को प्रस्तुत करें।

Proost 69 Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 9 Episode 42
Proost 69 Shark Tank India Episode Air Date28 February 2023
Proost 69 Founderतरुण भार्गव और विजय शर्मा
Proost 69 Ask In Shark Tank India ₹1 करोड़ फॉर 0.75% इक्विटी
Proost 69 Deal In Shark Tank India No Deal
Proost 69 Company Valuation₹133.33 करोड़
Proost 69 Investor NameNo Deal
Proost 69 Official WebsiteProost 69 Website
Shark Tank India: Proost 69 Beer Complete Review
Shark Tank India: Proost 69 Beer Complete Review

Proost 69 Business Founders | Shark Tank India Season 2 Episode 42

तरुण भार्गव और विजय शर्मा (Tarun Bhargaya and Vijay Sharma)

Shark Tank India: Proost 69 Beer Complete Review
Shark Tank India: Proost 69 Beer Complete Review

About Proost 69 Business | Shark Tank India Season 2 Episode 42

Shark Tank India Season 2 Proost 69 Business के लोगो में उल्लू के साथ मंच पर प्रस्तुति बतायी गयी है। इस बिज़नेस लोगो (Business Logo) में उल्लू नए ज़माने के रात को एडवेंचर करनेवाले मिललेनियल्स को प्रदर्शित करते हैं। 69 उत्पाद के नटखट और जागती ऑडियंस को दर्शाता है।

ये टारगेट ऑडियंस unapologetic, playful nature , all things cult and sassy, quirky and controversial करने में मानती है। वे मनमौजी और नया अनुभव करने के लिए उत्पादों को शामिल करते हैं। इस ही जोश के साथ इस बिज़नेस ने प्रोडक्ट्स का निर्माण किया है।

Shark Tank India: Proost 69 Beer Complete Review
Shark Tank India: Proost 69 Beer Complete Review

Shark Tank India Season 2 Proost 69 Business का औपचारिक नाम GRANO69 BEVERAGES PVT LTD है। और इसके हेडक्वार्टर दिल्ली में स्थित हैं। Proost69 दिल्ली, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और चंडीगढ़ में उपलब्ध है।

सस्ती कीमत पर उच्च गुणवत्ता और आंतरिक स्वाद बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, Proost 69 जुनून, स्वाद और कारीगर शिल्प कौशल को लोगों के प्याली में प्रस्तुत करने के लिए उनके नजरिये से बियर का उत्पादों की श्रृंखला को प्रस्तुत करते हैं।

Proost 69 Business Funding

  • दिसंबर 2021 में ₹2.7 करोड़ @₹16.66 करोड़ पोस्ट मनी वैल्यूएशन पर रेज किया है।

Proost 69 Business Products | Shark Tank India Season 2 Episode 42

  • प्रोस्ट 69 व्हाइट एले (Proost 69 White Ale)
  • प्रोस्ट 69 द माइल्ड लेगर (Proost 69 The Mild Lager )
  • प्रोस्ट 69 द स्ट्रॉन्ग लेगर (Proost 69 The Strong Lager)

Proost 69 Business Statistics | Shark Tank India Season 2 Episode 42

  • 2017 में Proost 69 कि शुरुवात की गयी थी।
  • भारत में Beer Market Size ₹65 हजार करोड़ की है।
  • यह प्रोडक्ट 1800 रिटेल आउटलेट्समें मिलता है।
  • अबतक लाइफटाइम सेल्स 70 लाख यूनिट रह चुकी है।
  • प्रुस्ट६९ इयरली सेल्स (Proost 69 Yearly Sales)-
    FY 2018 – 2019 सेल्स – ₹77 लाख
    FY 2019 – 2020 सेल्स -₹3.21 करोड़
    FY 2020 – 2021 सेल्स – ₹4.2 करोड़
    FY 2021 – 2022 सेल्स – ₹7.5 करोड़
    FY 2022 – 2023 जब्त की सेल्स – ₹12 करोड़
    MRP – ₹100 के लिए प्रुस्ट६९ यूनिट इकोनॉमिक्स (Proost 69 Unit Economics)-
    COGS – ₹33
    एक्साइज ड्यूटी – ₹45
    ग्रॉस प्रॉफिट – ₹22

Shark Tank India Season 2 Proost 69 Business Deal

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क्स के मुताबिक़ इस बिज़नेस में बड़े प्रतिस्पर्धी है और आगे बढ़ते हुए वे उनसे लढ़ने में कमजोर पद जायेंगे और बिज़नेस स्केल नहीं बन पायेगा। इसके विस्तार के कठिनाइयों के कारण कोई भी शार्क इस बिज़नेस के लिए ऑफर नहीं करते हैं। इस बिज़नेस में कोई डील नहीं होती है।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Proost 69 Business के बारे में आजकल के बढ़ती मांग और ऐसे उत्पादों के बाद आप इसके विस्तार के लिए क्या सुझाव फाउंडर को देना चाहेंगे, उसके बारे में पूरे रिव्यु के साथ जोड़ सकते हैं। शार्क नमिता अक्सर बड़ी मांग वाले बिज़नेस में साथ कई प्रत्स्पर्धी के कारण होनेवाली कठिनियों को जताते हुए, Cluttered Market के बारे में बात करती है।

साथ ही D2C के ऐसे ख़ास प्रीमियम उत्पादों के लिए शुरूवात ही निवेश और जोखिम का संतुलन समझने हमें शार्क्स जैसे एक्सपर्ट की राय लगती है। आज के इस निवेश के साथ सवाल जवाब करने का मौका ले और इस इंडस्ट्री को हिंदी में चर्चा करने हर पहलु से बातचीत करने का पूरा अवसर लें। हम हर सुझाव को शामिल करके रिव्यु पोस्ट बनाते रहेंगे।

Must Read:

Shark Tank India: Dr. Cubes Complete Review

Shark Tank India: Conker World By Arvind Arora Complete Review

Shark Tank India: Metro Ride Metro Shuttle Service Complete Review

Shark Tank India: Makino Snacks (Nachos & Nuts) Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

1 thought on “Shark Tank India: Proost 69 Beer Complete Review”

  1. Hi namstye sirji
    I am dolly sangale in maharashtra dhule mandir bar gujrat bondry key pass
    I am interested diliver 69 beear cell number9823892375

    Reply

Leave a Comment