Shark Tank India: Makino Snacks (Nachos & Nuts) Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Makino Snack Business Nachos, Chips, Twist & Nuts द्वारा अनोखे नाश्ते का अनुभव प्रदान करता है। वे Food & Drink Industry में अपनी ओर से अनोखी प्रस्तुति को लेकर आये हैं जो स्वाद के साथ सेहत का भी ख़याल रखे। इस बिज़नेस के खासियत, दाम और व्यावसायिक चर्चा के माध्यम से हम बिज़नेस के बारे में सिखने का अवसर लेकर इसपर चर्चा करेंगे।

Shark Tank India: Makino Snacks (Nachos & Nuts) Complete Review
Shark Tank India: Makino Snacks (Nachos & Nuts) Complete Review

Makino Snack Business Vision

Makino Snack Business Vision है कि Indian snack market को नए उत्पादों के विचार से इसे पारम्परिक नमकीन के सामने नया पर्याय देकर इसे सेहतमंद Household Brand in India के रूप में बढ़ाना चाहते हैं।

Makino Snacks Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 9 Episode 41
Makino Snacks Shark Tank India Episode Air Date27 February 2023
Makino Snacks FoundersRonik Patel
Makino Snacks Ask In Shark Tank India ₹2 करोड़ फॉर 2% इक्विटी
Makino Snacks Deal In Shark Tank India No Deal
Makino Snacks Company Valuation₹100 करोड़
Makino Snacks Investor NameNo Deal
Makino Snacks Official WebsiteMakino Snacks Website
Shark Tank India: Makino Snacks (Nachos & Nuts) Complete Review
Shark Tank India: Makino Snacks (Nachos & Nuts) Complete Review

Makino Snack Business Founder

प्रियंक पटेल, अंकित पटेल, रोनिक पटेल और केवल पटेल (Priyank Patel, Ankit Patel, Ronik Patel & Keval Patel) बिज़नेस पिच करने आते हैं। प्रियंक पटेल (Priyank Patel) बिज़नेस के फाउंडर हैं।

About Makino Snack Business

Shark Tank India Season 2 Makino Snack Business अपने उत्पादों में corn-based snacks कि श्रृंखला बना रहे हैं, जिसमे Zero Trans Fat, no MSG and Zero Cholesterol होता है, वे हर मूड के अनुसार उत्पादों कि रेसिपी बनाते हैं। वे सफाई और ग्लोबल स्वाद के फ्लेवर के साथ एक प्रामाणिक उतपादों की शुनरखला बना रहे हैं। वे ालने के लिए Corn Oil और Easy to Digest Ingredient और उसके Nutrient Score के साथ जवाबदार Snack Time का निर्माण करते हैं।

Shark Tank India: Makino Snacks (Nachos & Nuts) Complete Review
Shark Tank India: Makino Snacks (Nachos & Nuts) Complete Review

Makino Snack Business Product

  • कॉर्न स्नैक फ्लेवर्स (Corn Snack Flavours)
  • नाचोस स्नैक्स (Nachos Snacks)
  • रोस्टेड नट्स (Roasted Nuts)
  • जैन स्नैक रेसिपीज़ (Jain Snack Recipies)
  • स्नैक गिफ्ट पैक्स (Snack Gift Packs)
Shark Tank India: Makino Snacks (Nachos & Nuts) Complete Review
Shark Tank India: Makino Snacks (Nachos & Nuts) Complete Review

Makino Snack Business Statisitcs

  • अक्टूबर 2018 में Makino Snack Business की शुरुवात की है।
  • भारत की नाचोस मार्किट साइज़ ₹500 करोड़ है और भारत की पोटैटो मार्किट साइज़ ₹25 हजार करोड़ है।
  • Makino Snack Business Sales
  • अप्रैल 2022 से अगस्त 2022 में ₹12 करोड़ की Makino Sales हुई थी। सिर्फ अगस्त 2022 में ₹2.65 करोड़ सेल्स हुई थी।
  • FY 2021 – 2022 में Makino Sales ₹18.84 करोड़ हुई थी। FY 2021 – 2022 Burn ₹1.97 करोड़ हुआ था।
  • पान्डेमिक से पहले Makino Gross Margin 55% से 60% हुआ करता था और अब 40% है।
  • मकीनो स्नैक बिज़नेस मार्जिन स्प्लिट (Makino Snack Business Margin Split)
    COGS – 60%
    सेल्स टीम – 13%
    ट्रैवेलिंग – 2%
    ट्रांसपोर्टेशन – 13%
    मार्केटिंग – 12%

Shark Tank India Season 2 Makino Snack Business Deal

Makino Snack Business की वैल्यूएशन सबको बहुत ज्यादा लगी और उन्होंने इसमें बहुत पैसे डाले हुए हैं । आकड़ो के ताल मेल की कमी के कारण शार्क्स बिज़नेस पिचर को कोई ऑफर नहीं करते हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Makino Snack Business के इस रिव्यु के बाद आपको इसमें निवेश करने बारे में क्या लगता उसे शार्क टैंक के अन्य फ़ूड बिज़नेस रिव्यु पोस्ट के साथ जोड़कर एक व्यवहारिक केस स्टडी की तुलना करें और सवाल जवाब करने का मौका बनायें। एक ही इंडस्ट्री के बिज़नेस के शार्क्स के विविध कमेंट देखने के बाद उनके ऑनलाइन प्लेटफार्म और प्रोडक्ट की समझ लेते हुए हमें बिज़नेस की दृष्टि से कई सवाल जवाब को समझने के मौके मिलते जा रहे हैं।

आपके दृष्टि से हम इन बिज़नेस के साथ Business Startup को व्यवहारिक रूप से देखने की नजर पर काम करने के लिए Learning Activity का सुझाव प्रस्तुत करना है। आप इस प्लेटफॉर्म पर इसे हिंदी और आसान भाष में बातचीत करने का मौका ले सकते हैं।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India: What’s Up Wellness Complete Review

Shark Tank India: WOL3D Best 3D Printer In India Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment