Shark Tank India Season 2 Judges (Sharks) Declared

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Shark Judges List having 6 Sharks Name List में इस बार एक नए शार्क नजर आनेवाले हैं। शार्क टैंक इंडिया के ऑफिशल पेज के साथ साथ सोनी टी वी इंस्टाग्राम के कोलैबोरेशन में नया वीडियो आया हुआ है। इसमें सभी जाने माने शार्क के साथ एक नया चेहरा नजर आ रहा है। यह शार्क पैनल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह नया चेहरा जो है, वो CarDekho Group के CEO & CoFounder हैं। इनका नाम अमित जैन (Amit Jain) है।

Shark Tank India Season 2 Shark Judges List के लिए वीडियो में अभी सिर्फ ६ शार्क की प्रस्तुति बतायी गयी है। नए वीडियो में पहली सीजन के शार्क जजस में से दो शार्क की मौजूदगी नहीं दिख रही है। शार्क अश्नीर ग्रोवर और शार्क ग़ज़ल अलघ इस वीडियो में गैर मौजूद हैं। शार्क अश्नीर ग्रोवर के कंट्रोवर्सी के कारण काफी मीडिया में अब भी लोगों के दृष्टिकोण में बातें स्पष्ट नहीं हैं। शार्क ग़ज़ल अलघ कार्यक्रम दरमियान माँ बननेवाली थी, इस कारण इस सीजन में शायद यह शार्क्स मौजूद न रह सके हो। आपको इन दो शार्क्स की गैर मौजिदगी के लिए कोई ठोस बात पता हों, तो हमें जरूर कमेंट करना ।

Shark Tank India Season 2 Judges (Sharks) Declared
Shark Tank India Season 2 Judges

Shark Tank India Season 2 Shark Judges Declared List में शार्क पीयूष बंसल, शार्क अमन गुप्ता, शार्क विनीता सिंह, शार्क नमिता थाप्पर, शार्क अनुपम मित्तल और नए शार्क अमित जैन के झेल वीडियो में बताई गयी हैं। इंटरनेट पर एंजेल इन्वेस्टर कुणाल की चर्चा बहुत बनी रही। क्या सातवे शार्क इससबार नहीं होंगे? या शार्क कुणाल होंगे वो सातवे शार्क? आइये अबतक वीडियो में दिखे हुए शार्क्स के बारे में जानते हैं।

Shark Tank India Season 2 Shark Judges Declared List

Sr. No.Shark Tank India Season 2 Judges Names
1.शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)
2.शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)
3.शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)
4.शार्क नमिता थाप्पर (Shark Namita Thappar)
5.शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)
6.शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain)

Shark Tank India Season 2 Shark Judge: Amit Jain

अमित जैन ने अपने भाई अनुराग के साथ २००६ में जॉब छोड़के बिज़नेस का सफर शुरू किया था। इसका नाम रखा GirnarSoft, जजो सॉफ्टवेयर आउटसोर्सिंग कंपनी (software outsourcing company) है। २००८ में उन्होंने ऑटो एक्सपो को नयी दिल्ली में देखा, जिस्सके बाद उन्हें कार देखो (Car Dekho) का कांसेप्ट के बारे में ध्यान आया।

Shark Tank India Season 2 Judges (Sharks) Declared
Shark Tank India Season 2 Judges

इस व्यवसाय को इन्होंने सदाहरण पोर्टल से पूरा एक नया बिज़नेस इकोसिस्टम के तौर पे तैयार किया है। २०१३ में $15 मिलियन की सीरीज ऐ फंडिंग प्राप्त करने के बाद आज वे $ 1.2 बिलियन की यूनिकॉर्न कंपनी बानी है। आज १०० से अधिक बाजार में में कार का व्यापार कार देखो द्वारा कार्यरत है। इस नए शार्क के बारे में शार्क टैंक इंडिया में प्रतिक्रिया देखने हम बहुत उत्सुक रहेंगे।

यह भी पढ़ें:- Shark Tank India Season 2: New Shark Amit Jain Co-Founder of CarDekho

Shark Tank India Season 2 Shark Judge: Aman Gupta

प्रख्यात D2C ब्रांड बोट के फाउंडर शार्क अमन गुप्ता पहले सीजन में नजर आये थे। इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री को एक लाइफस्टाइल के तौर पे प्रस्तुत किया और आज नामचीन कंपनी है। इसके तीसरे साल में ही १ बिलियन की सेल्स कर ली थी।

उत्पादन को नया लाइफस्टाइल एक्सपेरिमेंट करते हुए, इस बिज़नेस के D2C बिज़नेस के लिए ख़ास नाम कमाया। स्टार्टअप बिज़नेस में कई ऐसे बिज़नेस पिचर ने पहले सीजन में पहले से ही इस शार्क के साथ जुड़कर उनके इस अनुभव का उपयोग कर व्यवसाय सिखने में दिलचस्पी रखी।

Shark Tank India Season 2 Judges (Sharks) Declared
Shark Tank India Season 2 Judges

Shark Tank India Season 2 Shark Judge: Peyush Bansal

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Eyewear में अकल्पनीय विचार जो चश्मे को ऑनलाइन ले जाने के लिए सोच सके, ऐसा भारत का यह पहला ब्रांड है । किसी भी प्रॉब्लम के लिए नया ठोस सलूशन बनाकर काम करने के बारे में शार्क ने शार्क टैंक इंडिया सीजन में एक अलग प्रतिभा प्रस्तुत की है। उन्होंने कुछ नया करने के लिए आये हुए बिज़नेस में शकर भी व्यक्त किया। उनका मानना है, जो एक प्रॉब्लम के लिए आप प्रभावित होकर सही दिशा में काम करे तो बड़ा बिज़नेस बन सकता है।

Shark Tank India Season 2 Judges (Sharks) Declared
Shark Tank India Season 2 Judges

Shark Tank India Season 2 Shark Judge: Vineeta Singh

Cosmetic Brand Sugar की फाउंडर विनीता सिंह IIM ahmedabad की विद्यार्थी है। एक बड़ी रक्क्म की जॉब छोड़के अपना कुछ करने का ख़याल समाज में हमेशा से अस्वीकार रहा है। यही जंग सभी बिज़नेस करनेवाले व्यक्ति के लिए है, जब वे अपने आईडिया पे काम करना चाहते है। मुंबई में कंपनी की डायरेक्टर नियुक्त होने के बाद भी उन्होंने अपने जीवन में आपगे बढ़ने बिज़नेस करने का अपर्याय चुना।

Shark Tank India Season 2 Judges (Sharks) Declared
Shark Tank India Season 2 Judges


बिज़नेस में शुरू में कम आर्थिक सफलता होने के बावैजूद विनीता सिंह ने अपने काम को आगे बढ़ाया और वुमनप्रेन्योर के तौर पर ख्यातो प्राप्त की और सभी को प्रेरणी प्रदान की है। शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम में उन्होंने D2C ब्रांड के तौर पर बिज़नेस पिचर के साथ निवेश के साथ साथ अनुभव के लिए काफी चर्चा की।

Shark Tank India Season 2 Shark Judge: Namita Thappar

गाइडेंट कॉर्पोरेशन यूएसए में ६ साल कार्यकाल रहने के बाद शार्क नमिता थापर भारत में आकर एमक्योर में सी एक ओ के तौर पे भारत में बिज़नेस की जर्नी शुरू की। शार्क नमिता ने भारतीय महिला और नयी पीढ़ी के लोगों में सेहत के प्रति सजग करने के लिए काफी प्रयास कार्यरत किये है। Uncondition Yourself with Namita नाम से उन्होंने भारतीय महिलाओं को लेके सेहत पर बने हुई बातो को स्पष्ट करने का प्रयास जारी किया है। शार्क नमिता ने पहले सीजन में लोगों के दिमाग में यह बात स्पष्ट की है की निवेश में सिर्फ पैसे नहीं लगते हैं। अपने एक्सपर्टीज के साथ बातचीत प्रस्तुत करते हुए उन्होंने हमेशा निवेश में रूचि जताई है।

Shark Tank India Season 2 Judges (Sharks) Declared
Shark Tank India Season 2 Judges

Shark Tank India Season 2 Shark Judge: Anupam Mittal

इन्वेस्टर के नाम से शुरू से प्रख्यात रखते हुए शार्क अनुपम मित्तल पहले सीजन में सव्ही हफ्ते में नजर आये थे। इनके बारे में सूत्रों ने १०० से १५० क आकड़े बताये हुए हैं। हालांकि यह स्पष्ट है की उन्होंने इस कार्यक्रम से पहले भी १०० से अधिक बिज़नेस में निवेश किया है।

शार्क टैंक इंडिया समाप्त होने के बाद भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में Dreamdeal.me के नाम से बिज़नेस को निवेश के लिए रक्क्म देने का प्रयास प्रस्तुत किया था। शादी के मामले में भारतीय कल्चर में एक ऑनलाइन प्लटफॉर्म बनाने का विचार बहुत ही कठिन लगता है। लेकिन शार्क अनुपम ने इस परिवर्तन में विश्वास रखते हुए , इसे एक सफल व्यवसाय बनाया है।

Shark Tank India Season 2 Judges (Sharks) Declared
Shark Tank India Season 2 Judges

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Shark Judges List के वीडियो में जो बातें प्रस्तुत की है, उसमें आपको कुछ नयी बात की झलक मिली हो, जो हमनें नजर में न आयी हो और वो बहुत ही रोचक हो तो कमेंट जरूर कीजियेगा। इस नए वीडियो के साथ हम सब में नए व्यवसाय के बारे में कार्यक्रम देखने का उत्साह बढ़ गया होगा। इन नए व्यवसाय के साथ हमें भी बिज़नेस की नयी बातचीत करने का अवसर मिलेगा और हम इंटरनेट पर चलती इन बातों से बिज़नेस के लिए और नयी बातें सीखते जाएंगे।

Shark Tank India Season 2 Shark Judges List में इस बार शायद ६ शार्क हो या फिर बाकी शार्क की जानकारी आनेवाले वीडियो में बतायी जायेगी। लेकिन नए शार्क के आने से नए सीजन पर कुछ नया तो लगनेवाला है। शार्क अश्नीर की सीधी तीखी बातों को लेकर इंटरनेट पर अलग दृष्टिकोण से बिज़नेस पर देखा जा रहा था। कई जगह में ऐसे निर्णय में सख्ती चाहिए होती है और कभी कभी यह बातें मनोबल तोड़ देती हैं। बिज़नेस में ऐसे ब्रेन स्टॉर्मिंग बातचीत से ही हमें आगे कुछ करने के लिए रास्ते मिलता है। कठिनायों से ही हम सीखते हैं और इन शार्क्स की बातचीत से हम सभी को कई दृष्टिकोण पर विचार करने का अवसर मिलता है। भारत में बिज़नेस की इस चर्चा से काफी लोगों को अपने व्यवसाय के लिए दृष्टकोण मिलेगा।

Loading poll ...

Leave a Comment