Shark Tank India Season 3 Campus Special Student Registrations open from 12th September 2023 का नया अपडेट भारत के युवा के लिए करियर के साथ अपना खुदका व्यवसाय बनाने के लिए प्रोत्साहित करनेवाला है। इस नए अवसर को लेकर कार्यक्रम के प्रति Startup Business के लिए जूनून को और भी दृष्टिकोण मिलनेवाले हैं। व्यवसाय की सबसे बड़ी कुंजी उसकी युक्ति होती है और मेहनत होती है, इस बात पर शार्क निवेश को Studentpreneur दिलाकर हर व्यक्ति को बिज़नेस करने के लिए विचार दिए जायेंगे।
Shark Tank India Season 3 Campus Special Registration जैसी प्रस्तावना नए प्रेरित युवा के लिए निवेश पाकर अपने विचार से विकास करने के लिए सफलता की सीढ़ी बन सकता है। इस तरह की पहल से भारत में नए तरह के विचार को कार्यरत करके नए मौकों और उड़ानों के वास्तविक उदाहरण निवेश की दुनिया को मोड़ देगी।
Shark Tank India Season 3 Campus Special Registration Process
Shark Tank India Season 3 Campus Special Registration में विद्यार्थी को भाग लेने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया से गुज़ारना है। इस प्रक्रिया को योग्य बिज़नेस के चुनाव के लिए बनाया गया है।अपने व्यवसाय की सूझ बुझ के साथ हर कोई अपने लिए निवेश पाने के साथ साथ इस प्रक्रिया से मिलनेवाली सीख से आनेवाली व्यावसायिक योजना में बढ़ौती कर सकते हैं । यह ने के केवल आर्थिक सहायता का रूप बनेगा बल्कि युवाओं के लिए Shark Judge द्वारा मिलनेवाले विचारोंने से वैचारिक शक्ति में बढ़ौती करने के लिए नई सीढ़ी का निर्माण साबित होगा।
Step 1 – Shark Tank India Season 3 Student Special Application
Studentpreneurs Shark Tank India Season 3 Special Online Registration के लिए हर विद्यार्थियों को करने के लिए छूट दी गयी है । यह विद्यार्थी 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और उन्हें अपने College ID Card को जमा कर मांगी हुई सारी बातों को Sony LIV app or log on to Sonyliv.com पर भरनी होगी।
Step 2 – Shark Tank India Season 3 Student Video Pitch
Shark Tank India Season 3 Students को 3 Minute Business Pitch Video Upload करने दिया जायेगा। जिसमें वह अपनी पूरे बिज़नेस और Studentpreneur की काबेलिटी को पेश कर सकते हैं।
Step 3 – Shark Tank India Season 3 Audition for Student
Shark Tank India Season 3 Student Audition की प्रक्रिया ही बहुत महत्वपूर्ण रहेगी । यहाँ विद्यार्थियों को मुख्या कार्यक्रम के लिए business pitch capabilities को प्रस्तुत कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मौका दिया जायेगा।
Step 4 – Shark Tank India Season 3 Final Pitch
Shark Tank India Season 3 Studentpreneur के इस ख़ास प्रक्रिया से चुने हुए लोग , कार्यक्र का हिस्सा बनेंगे और इन छात्रों को कार्यक्रम में बताया जायेगा।
Must Read:
शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 की इस कंपनी में नमिता थापर ने किया इन्वेस्टमेंट
Conclusion
Shark Tank India Season 3 Campus Special को देखकर युवाओं को व्यवसाय की क्षमता के साथ युवा चाहतराओं में छिपी खूबियों के बारे में भी पता चलेगा । आज का सॉयल मीडिया कुशलताओं के प्रति युवा में सजग होने कई उदारहण दे रही है और अब ऐसे ख़ास मौके Student Career को वास्तविक दिशा के लिए निवेश जैसे अवसर पाने के लिए विचार देगी।
Shark Tank India Season 3 Student special registration में अगर आप भाग लेना चाहते हैं , तो इस पोस्ट में बताये बातचीत को लेकर रजिस्ट्रेशन क्र लें । हम कई बार विचार करने में ऐसे अवसर से रह जाते हैं। लेकिन ऐसे कोशिश के अनुभवों पर ही कई सफलताओं की सीढ़ी मिलती है । शार्क जैसे हस्तियों से ज्ञान लेना भी विद्यार्थियों को आगे लानेवाला है।