Shark Tank India Second Episode Contestant, Business Ideas Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Second Episode Contestant, Business Idea, Review यह तीन बाते इस पोस्ट के द्वारा समझाने वाले हैं की २१ दिसंबर [21 December] के Shark Tank India Second Show मे कौन कौन से entrepreneures आए और किस बिजनेस आइडिया के साथ।

Shark Tank India First Episode Contestant, Business Ideas के बारे में पढ़ें

Shark Tank India Third Episode Contestant, Business Ideas के बारे में पढ़ें

Shark Tank India Second Episode Contestant Name

Shark Tank India Second Episode Contestant की सूची दी गई हैं;

  • Anish Basu Roy [अनीश बासु रॉय]
  • Sagar Bhalotia [सागर भलोटिया]
  • Gurunandan Singh [गुरुनंदन सिंह]
  • Rajvinder Kour [राजविंदर कौर]
  • Mahek [महेक]
  • Chahek [चहेक]
  • Pandurang [पांडुरंग]
  • Vaishali [वैशाली]
Shark Tank India Second Episode Contestant, Business Ideas Review image
Shark Tank India Second Episode Contestant, Business Ideas Review

Shark Tank India Second Episode Business Ideas List

Shark Tank India Second Episode के contestant अपने साथ कौनसा बिजनेस आइडिया ले कर आए हैं उसकी सूची नीचे दी गई हैं;


Anish Basu Roy [अनीश बासु रॉय]
Sagar Bhalotia [सागर भलोटिया]

Business Idea:- “Tagz Foods”


Gurunandan Singh [गुरुनंदन सिंह]
Rajvinder Kour [राजविंदर कौर]
Mahek [महेक]
Chahek [चहेक]

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Business Idea:- “Head & Heart”


Pandurang [पांडुरंग]
Vaishali [वैशाली]

Business Idea:- “Agri Tourism India”


Shark Tank India Second Episode Seconnd Contestant, Business Idea, Pitch

Shark Tank India Second Episode Contestant मे आए थे बारामती महाराष्ट्र के रहने वाले पांडुरंग [Pandurang] और उनकी पत्नी वैशाली [वैशाली]। इन दो पति पत्नी ने मिलके एक बिजनेस खड़ा किया जिनका नाम Agri Tourism India हैं।

पांडुरंग जी ने बारा साल पुणे में रहे हैं और Club Mahindra मे सेल्स का काम किया हैं। पांडुरंग जी को नेशनल अवार्ड मिला हैं जिनका नाम Father Of Agri Tourism प्रेसिडेंट के हाथ से।

Agri Tourism India | Shark Tank India Business Idea

Agri Tourism India | Shark Tank India Business Idea

क्या हुआ आप हमारे गांव नही आ सकते तो हम हमारे गांव के ट्रेडिशन यहा लेके आए हैं ! ऐसा क्यू होता हैं की डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनेगा और इंजिनियर का बेटा इंजीनियर पर एक किसान का बेटा किसान नही बनना चाहता। क्युकी उतनी फैसिलिटी या बारिश, सुके की वजहसे !

उन्होंने २००३ [2003] मे Agri Tourism India की शुरुआत की थी। जहा शहरों के लोग थोड़े दिन गांव में गुजारते हैं और गांव के वातावरण को चैन से जीते हैं। साथ मे वे लोग गांव मे रह कर खेतो में काम करते हैं, गाय का दूध निकलते हैं aur नदी या तालाब मे नहाते हैं। और उनके बच्चे पत्थर ढूंढ के लाते हैं तो उन पत्थरों पर रंग लगा कर उन्हे एक याद के तौर पर देते हैं। २०१८-१९ [2018-19] मे उन्होंने ६००[600] किसानों को अपने साथ जोडा, उसीके साथ ७ लाख [7 Laakh] प्रवासी ने यह स्थल का प्रवास किया और उनको ५३ करोड़ [53 Corer] आमदनी हुई।

Agri Tourism India | Shark Tank India Business Idea

पांडुरग और वैशाली यह Agri Tourism India बिज़नेस के लिए ५० लाख [50 Laakh] की मांग करते हैं और अपने बिज़नेस का ५% [5%] देना चाहते हैं।

पांडुरंग जी का कहना हैं की इंडिया में १५ करोड़ किसान हैं और इसका १% भी हमारे साथ जुड़ जाए तो २३ करोड़ डोमेस्टिक प्रवासी आ सकते हैं। फिर कोई किसान का बेटा किसान बनने से इंकार नहीं करेगा।

Shark Tank India Judges Reviews On Agri Tourism India

नमिता थापर [Namita Thapar]

आप पैसे कैसे कमाते हैं ?

जो भी किसान हमारे साथ जुड़ ना चाहता हैं उनका कैपेसिटी बिल्डिंग, ट्रेनिंग प्रोग्राम और स्टैंडर्ड क्वालिटी एफिलिएट इसके साथ सेंट्रलाइज्ड बुकिंग से हमारी कमाई होती हैं। पिछले साल ७९ लाख [79 Laakh] की कमाई की हैं, और ३० लाख [30 Laakh] खुद के फार्म से हुआ। हमारी मार्केटिंग सिर्फ सोशल मीडिया और एक दूसरे को सुझाव से ही होता हैं। जिससे हमारे Agri Tourism India मे २३ देशों से लोग घूमने आए हैं। जो भी प्रवासी यहां से जाता हैं तब यहां के गेंहू, चावल या फिर यहां बना हुआ क्राफ्ट खरीदते हैं इसे भी आमदनी होती हैं।

विनीता सिंह [Vineeta Singh]

आप यह इन्वेस्टमेंट का क्या करोगे ?

टेक्नोलॉजी मे उपयोग करेंगे।

Shark Tank India Second Episode Contestant के यह Agri Tourism India बिजनेस आइडिया मे किसी Shark Tank India Judges ने इंवेस्ट नही किया।

Shark Tank India Second Episode Seconnd Contestant, Business Idea, Pitch

Shark Tank India Episode Two के contestant हैं Girrunandan Singh और Rajvinder Kaur जो अपने साथ अनोखा बिजनेस आइडिया लेके Shark Tank India पर आए हैं। उनके बिज़नेस का नाम हैं Head & Heart [ Innovative Mid Brain Optimization Institute Pvt. Ltd.] जो Singh Family के नाम से जाने जाते हैं।

Shark Tank India Second Episode Seconnd Contestant, Business Idea, Pitch

Shark Tank India Second Episode Business Idea | Head And Heart

Shark Tank India Second Episode में आए यह कंटेस्टेंट का बिजनेस लोगो को अपने दिमागी शक्ति को बढ़ाने मदद करता हैं। यह बिज़नेस आइडिया एक Scientific Technique हैं जो जापान की हैं जिसे Brain Optimization भी कहा जाता हैं। Gurunandan Singh और Rajvinder Kaur का यह बिज़नेस आइडिया साबित करने के लिए shark tank india second episode के शुरुआत मे ही शार्क टैंक इंडिया की टीम ने एक बाउल मे थोड़ी चीज रख के लाए थे। फिर Shark Tank India Shark विनीता जी ने महक और चहक के आंखो पर पट्टी बांधी जो कॉटन के कपड़े से लिपटी हुई थी। फिर बाउल मे से सारी चीज़े चहक और महक ने निकालना शुरू किया और बारी बारी सब चिज़ को उसके रंग के साथ पहचान भी लिया। ज़्यादा भरोसा लाने के लिए Gurunandan Singh ने Shark Tank India Judges के पास से भी कुछ चीज़े लाई जो चहक और महक पचाने, जिसमे;

  • नमिता जी ने Earpods दिए,
  • विनीता जी ने नकली गुलाब का फूल,
  • अमन जी ने गला खराश की दवाई
  • और अशनीर ने ५०० [500] रुपए दिए
Shark Tank India Second Episode Business Idea | Head And Heart

यह सारी चीज़े भी चहक और महक ने बड़े ही आसानी के साथ पहचान लिया और हद तो तब हुई जब अश्नीर ने दी हुई ५०० रुपए नोट की सीरियल नंबर भी बता दिया। ५,००० [5,000] लोगो को कॉविड से पहले यह brain optimization ka कोर्स करवाया हैं और १७ अप्रैल २०२० [17 April 2020] से ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दिया था।

और यह सारे क्लासेस बिना किसी स्पेशल मार्केटिंग से किया।

यह बिज़नेस आइडिया कैसे आया ? | Head And Heart

Gurunandan Singh कॉरपोरेट मे नौकरी कर रहे थे और उन्होंने मलेशिया के सेमिनार मे एक प्रोग्राम देखा जिसमे यह जापान की टेक्निक सीखा रहे थे। Rajvinder Kaur एक एजुकेशनिस्ट [Educationist] हैं। जब Gurunandan Singh ने कहा की उनके बच्चो को यह कोर्स करवाना हैं तब राजविंदर जी ने कहा की क्यों ना यह कोर्स के ट्रेनर को ही इंडिया में लाया जाए जिससे बाकी बच्चो का भी भला हो जायेगा। तो उन्होंने उनका पहला पायलट सेशन किया दिल्ली मे २०१४ मे १५ बच्चो की बेच के साथ।

क्या फायदे हैं ?

Gurunandan Singh और Rajvinder Kaur का यह कोर्स करने से बच्चो को अपनी पढ़ाई मे, एकाग्रता से पढ़ने मे और कला का भी निर्माण हुआ हैं।

Shark Tank India Judges Review

अश्नीर ग्रोवर [Ashneer Grover]

माना की यह कोर्स बाकी देश में चल रहा हैं और आपने अपने बच्चो को भी यह कोर्स करवाया परंतु यह बिजनेस आइडिया का कोई योग्य आउटकम मुझे नही दिख रहा। हम जिम जाके बॉडी बनाने की बात करते हैं, बॉडी के मसल्स बढ़ाने की बात करते हैं। पर कोई दिमाग की शक्ति को बढ़ाने की बात कोई नहीं करता। हिमाचल एजुकेशन बोर्ड ने हमारा कैरिकुलम मंजूर किया हैं और वह की पाठशाला मे ९ – १२ [9-12] के बच्चो को यह सब्जेक्ट सिलेक्ट करने का मौका मिलेगा।

अमन गुप्ता [Aman Gupta] और नमिता थापर [Namita Thapar]

आप कैसे पैसे बनाओगे ?

फ्रेंचाइजी के ५ लाख [5 Laakh] और फिर ३०% रॉयल्टी से।

समझो की आपने मुझे सिखाया और मेने समाज लिया अच्छे से फिर मेने रट्टा मार लिया और मेने अपना बिज़नेस स्टार्ट कर दिया तो ? तो यह आपका बिजनस बड़ी आसानी से कोई भी कॉपी कर सकता हैं। तो इसलिए मे इनवेस्ट नही करूंगा

विनीता सिंह [Vineeta Singh]

आपके बिजनेस की ऑनलाइन किस तरह करोगे वोह समझ नही आ रहा इसलिए मे भी इंवेस्ट करूंगी।

नमिता थापर [Namita Thapar]

आप अपना अलग कॉरपोरेट ट्रेनिंग शुरू करो तो अच्छा रहेगा, पर अभी फिलहाल मे इनवेस्ट नही करना चाहती।

अनुपम मित्तल [Anupam Mittal]

आप बाकी ऑनलाइन प्लेटफार्म को किसे हारोगे ? मै भी इसी सवाल से इंवेस्ट नही करूंगा

Loading poll ...