Shark Tank India: Snitch Men’s Fashion Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Snitch Men’s Fashion Business के प्रोमो में शार्क अनुपम ने आश्चर्य से बताया है कि उनके बिज़नेस ने Dhamaakedaar Valuation दी है। लेकिन यह किस बिज़नेस पर उन्होंने कमेंट किया है, इसकलिये हमें पूरे बिज़नेस का रिव्यु करना पड़ेगा।

Shark Tank India: Snitch Men's Fashion Business Complete Review
Shark Tank India: Snitch Men’s Fashion Business Complete Review

अगर हम बिज़नेस कि वेबसाइट देखें तो शार्क अनुपम को उनकी वेबसाइट पर मैस्कॉट के रुप में प्रस्तुत किया गया है। हालांकि इसकी स्पष्ट जानकारी के बारे में पूरे रिव्यु के बाद ही पता चलेगा।

Snitch Men’s Fashion Business Vision

Snitch Men’s Fashion नए ज़माने के फैशन के मुताबिक़ आदमियों के लिए कपड़े, इत्र जैसे उत्पाद को प्रस्तुत करने के लिए ग्लोबल ब्रांड बनना चाहता है।

Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App

Snitch Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 4 Episode 20
Snitch Shark Tank India Episode Air Date27 January 2023
Snitch Founder Nameसिद्धार्थ आर डुंगरवाल
Snitch Ask In Shark Tank India₹1.5 करोड़ फॉर 0.5% इक्विटी
Snitch Deal In Shark Tank India₹1.5 करोड़ फॉर 1.5% इक्विटी
Snitch Company Valuation₹100 करोड़
Snitch Investor NameAnupam Mittal, Aman Gupta, Vineeta Singh, Namita Thapar, Peyush Bansal
Snitch Official WebsiteSnitch Website
Shark Tank India: Snitch Men's Fashion Business Complete Review
Shark Tank India: Snitch Men’s Fashion Business Complete Review

About Snitch Men’s Fashion Business

Shark Tank India Season 2 Snitch का टैगलाइन Discover Your Style उनके काम को बखूबी प्रदर्शित करता है। वे नए ट्रेंड के फैशन स्टाइल के साथ आदमियों के लिए रच्चनात्मक Retail Apparel and Fashion Product प्रस्तुत करता है। Snitch Made In Products को बनाकर भारत के ग्लोबल फैशन ब्रांड मार्किट में प्रस्तुत करना चाहते हैं।

Shark Tank India: Snitch Men's Fashion Business Complete Review
Shark Tank India: Snitch Men’s Fashion Business Complete Review

Shark Tank India Season 2 Snitch Unconventional Style Ethos के लिए बनाया गया है, जो नवीन और अनोखे डिज़ाइन स्टाइल को पुराने और पौराणिक कपड़ो से अलग पेशकश दिलाता है। आदमियों के लिए आज के ज़माने में भी कई रेंज आ गयी हैं। हालांकि इसके लिए हमेश फ्रेश फैशन ख़रीदने के One Stop पर्याय कम हैं। उन्हीं ग्राहक के ख़याल से आदमियों के लिए Snitch New Trend Fashion Style Product बनाये गए हैं।

Snitch Men’s Fashion Business Statistics

  • Snitch Men’s Fashion Business हर दिन 2000 से अधिक आर्डर शिप करते हैं।
  • 2020 में इसकी शुरुवात कि गयी थी।
  • Snitch Fashion की वेब्सिटरे में 50 हजार से अधिक ट्रैफिक रहता है। जिसमें से कन्वर्शन रेट 2.5 से 2.8 प्रतिशत है।
  • अबतक इस बिज़नेस के 5 लाख ऐप्प डाउनलोड हैं।
  • Snitch Men’s Fashion की एवरेज आर्डर वैल्यू ₹1700 है।
  • इनकी पिछले महीने की सेल्स ₹9 करोड़ थी।
  • FY 21 -22 सेल्स ₹44 करोड़, FY 22 – 23 प्रोजेक्टेड सेल्स ₹100 करोड़ है।
  • सेल्स के स्प्लिट देखें तो मार्किट प्लेस की सेल्स ₹1 करोड़ थी, वेबसाइट से ₹6 करोड़ और ऑफलाइन रिटेलर के पास से ₹2.3 करोड़ सेल्स हुई थी।
  • स्निच ग्रॉस मार्जिन (Snitch Gross Margin) – 48% है और COGS -52% है।
  • स्निच ग्रॉस मार्जिन 48% को आगे स्प्लिट करें तो;
    शिपिंग – 10%
    मार्केटिंग – 24%
    ऑपरेटिंग – 9%
    प्रॉफिट – 5%

Shark Tank India Season 2 Snitch Men’s Fashion Business Deal

All Shark Offer
₹1.5 करोड़ फॉर 1.5% इक्विटी, Snitch Men’s Fashion company Valuation – ₹100 करोड़

बिज़नेस पिचर Shark Tank India Season 2 First All Shark Deal Final करते हैं।

Conclusion

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Snitch India’s Fastest growing Fast Fashion Brand for Men के मॉडल की तस्वीर ने कई लोगों को अभी उनकी वेबसाइट से खरीदने के लिए प्रेरित कर दिया होगा। उनकी वेबसाइट से खरीदकर हमें यह जरूर बतायें कि उनके प्रोडक्ट के एक्सपीरियंस उनके बिज़नेस पिचिंग से तालमेल करता है या नहीं।

Shark Tank India Season 2 Snitch Men’s Fashion Business ने भारत के पुरानी पीढ़ी कि धारणा के लिए उदाहरण भी दिया है। पहले के ज़माने में कुछ ही रेंज में कपड़े आदमी पहनते थे, इस कारण हमें भी वही बातों को बताया जाता है कि वे सिर्फ चार पांच तरह के कपड़े ही पेहेन लिए करते थे। इस कारण लोग आज भी आदमी भी फैशन से कई तरह कपड़े पहन सकते हैं इसपर विवाद करते होंगे। यदि आपके आस पास भी ऐसे लोग हैं, तो कमेंट में जरूर बतायें।

Must Read:

Shark Tank India: Portl Smart Home Fitness Mirror Complete Review

Shark Tank India: Shikha Aggarwal Sharma Fat To Slim Complete Review

Shark Tank India: BullSpree Virtual Trading Gaming Application Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment