Hidden Business | Shark Tank India Unknown Facts of Business Pocket Paan

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Startup Business Story में हम ऐसे व्यवसाय की कहानी भी बताना चाहते है , जिन्होंने एक कदम मंच की और लिया था और हम आम जनता नहीं जानते। इन कहानियों में छिपे व्यावसायिक विचार और बढ़ते ख्वाब के पीछे की मेहनत करता भारत आपतक लाना चाहते हैं।

प्रेरणादायी हिन्दी लिखित माध्यम बनते हुए Shark Tank India Hidden Business की इस Business Category में हम पहली कहानी में हम भारत का अलौकिक व्यंजन Mouth Freshner mukhwas Paan के अनोखे सफर को बताएँगे। एक नुक्क्ड़ पर स्थानीय खाद्य पदार्थ को एक बड़े स्तर पर लाने क ख़याल से उसकी खूबियों को बरकरार रखते हुए, Big Scale Business में रूपांतरित किया।

Shark Tank India Unknown Business Pocket Paan Summary

शार्क टैंक इंडिया बिज़नेस पॉकेट पान (Shark Tank India Business Pocket Paan) की मुख्या जानकारी का सारांश आपतक हमने रखने का प्रयास किया हैं। व्यवसाय के प्रमुख मुद्दे संक्षिप्त में रेखांकित किये गए हैं –

व्यावसायिक नाम (Company Name)फ्रूट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Fruth Foods Pvt Ltd )
ब्रांड ( Brand Nam )जग्गलर (Juggler)
उत्पाद (Product)पॉकेट पान (Pocket Paan)
सह संस्थापक (co-founders)अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agarwal)और अभिजीत अग्रवाल (Abhijit Agarwal)
WebsitePocket Paan

Shark Tank India Hidden Business Pocket Paan USP

जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से पान जैसे ट्रेडिशनल mouth freshener को एक नया रूप और आकार देके देश विदेश तक पहुंचना चाहते हैं। इनका मानना है की किसी भी बीमारी की शुरुआत पेट से ही होती है और पेट साफ़ रखना सबसे ज़रूरी है।

Shark Tank India Hidden Business Pocket Paan
Hidden Business | Shark Tank India Unknown Facts of Business Pocket Paan

यही सोच के साथ एक ऐसा अनोखा पान बनाया है इन्होंने जो आपको पाचन में मदद करता है और क्योंकि यह प्राकृतिक पदार्थ (Natural Ingredients) से बना है तो इसके कोई side-effects भी नहीं होता और न इसकी आदत पड़ती है। पॉकेट पान (Pocket Paan) चाहते हैं की जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) को विश्व के हरेक देश में पहुंचा दे ताकि इस प्रोडक्ट की विशेषता हर कोई जान सके।

Shark Tank India Unknown Business Pocket Paan Background

2019 में एक पान की फैक्ट्री लगायी। उन्हें लगा की पान एक भारत का ऐसा अमूल्य आविष्कार है जिसने सदियों से भारत की शान बढ़ाई है। न सिर्फ करोडो भारतीय रोज़ इसे खाते हैं बल्कि विदेशियों में भी यह काफी प्रचिलित हैं। यही सोच के साथ एक ऐसी अनोखी पान की फैक्ट्री अभिषेक जी ने शुरू की जो की आधुनिक तरीके से बनायीं जाये और विश्व के कोने कोने तक पहुंचे। इसमें किसी भी प्रकार का हानिकारक पदार्थ नहीं है, और इसे बच्चे से लेके बुज़ुर्ग व्यक्ति तक सभी बड़े मज़े से खा सकते हैं।

Shark Tank India Hidden Business Pocket Paan
Hidden Business | Shark Tank India Unknown Facts of Business Pocket Paan

यह एक ऐसा पॉकेट पान है जिसमें तम्बाकू, ज़र्दा , गुटका, चुना या कथा जैसी कोई भी हानिकारक वस्तु नहीं है और नहीं पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है पर फिर भी आप इसे खाएंगे तो आपको एक पान का ऐसा स्वाद मिलेगा जैसा आपने शायद पहले का कभी खाया होगा और न ऐसी कोई चीज़ देखि होगी। एक छोटी सी डिब्बी में बंद यह ऐसा खज़ाना है जो न सिर्फ आपको सेहतमंद रखता है बल्कि आपके खाने को पचने में भी मदद करता है। इसमें फाइबर की शक्ति है, जो पाचन में आपकी मदद करता है और गुड बैक्टीरिया का निर्माण करते है।

ये सब आपके गट हेल्थ के लिए काफी ज़रूरी होता है। पान की खासियत ही यही है की इसे खाने के बाद खाया जाता है ताकि आपका खाना पचाया जा सक। देश में लाखो पान की दुकानें है पर क्योंकि वो सब ज़्यादातर पुरुषों से घिरी रहती है या औरतें और बच्चों का वहाँ जाना अच्छा नहीं माना जाता। इसी वजह से अभिषेक जी ने यह सोचा की क्यों न पान को किराने और दवाई की दूकान तक पहुँचाया जाये । इसी वजह से जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) को इस तरह से बनाया गया की महिलाएं भी इसे बिना झिझक और शर्म के खरीद सके।

Shark Tank India Hidden Business Pocket Paan Pitchers Story

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agarwal) एक बिज़नेस फॅमिली से हैं और 1984 में कोलकाता में पैदा हुए थे। बचपन से ही परिवार की जवाबदारी उनके ऊपर आ गयी थी। उसकी वजह से पढाई के साथ साथ वो अपने पिता के बिज़नेस में मदद करते थे। उन्हें घूमने का बहुत शौक था और इसी वजह से उन्होंने travel & tourism के बिज़नेस में काफी मेहनत की है। वो 70 से अधिक देश घूम चुके हैं और उन्हें विदेशों का काफी अनुभव भी है।

यह भी पढ़ें:- Shark Tank India Special Episode Businesses

Shark Tank India Hidden Business Pocket Paan
Hidden Business | Shark Tank India Unknown Facts of Business Pocket Paan

जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) के दूसरे co-founder अभिजीत अग्रवाल (Abhijit Agarwal)1987 में कोलकाता में जन्मे थे। उन्होंने HSBC बैंक में कुछ साल नौकरी करने के बाद मुंबई आने का फैसला किया। २००९ में मुंबई आये तो उन्होंने थिएटर और इंडिपेंडेंट फिल्ममेकिंग में काम करना शुरू किया। उन्होंने अपने काम के लिए कई अवार्ड्स भी जीतें है। उन्होंने B.Com Marketing की पढाई की है और एडवरटाइजिंग एंड फिल्ममेकिंग में १० साल से भी अधिक अनुभव होने की वजह से वो कंपनी में CMO की भूमिका निभाते है। ब्रांडिंग, मार्केटिंग सँभालने की भूमिका वही निभाते है।

Shark Tank India Hidden Business Pocket Paan
Hidden Business | Shark Tank India Unknown Facts of Business Pocket Paan

Shark Tank India Hidden Business Pocket Paan सेल्स एंड स्टेटिस्टिक्स

जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) ने अभी तक लगभग ८०-९० लाख रुपये का सेल्स किया है। २ लोकडाउन और काफी दिक्कतों से बाद भी इनकी हिम्मत कम नहीं हुई और इन्होंने इस बिज़नेस को ज़िंदा रखा है। इन्हे पूरा यकीन है की लोग शादियों में लाइव पान काउंटर के जगह Juggler Pocket Paan इस्तेमाल करना पसंद करेंगे क्योंकि यह सुरक्षित है और सभी उम्र के लोग इसका मज़ा उठा सकते है।

Shark Tank India Hidden Business Pocket Paan
Hidden Business | Shark Tank India Unknown Facts of Business Pocket Paan

Shark Tank India Unknown Business Pocket Paan Equity

अभिषेक और अभिजीत दोनों भाई कंपनी में बराबर के हिस्सेदार है। २०२१ में इन्होंने १३ लाख की सीड फंडिंग रेज की थी जिसकी मदद से इन्होने एक बड़ी सेमि-आटोमेटिक फैक्ट्री सेटअप की है।

जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) भारत के साथ साथ USA में भी मिलता है। और जल्द ही UK और Dubai में भी मिलने लगेगा। इनका फोकस एक्सपोर्ट्स के साथ साथ डोमेस्टिक मार्किट को भी ग्रो करने का है क्योंकि भारत में मिलने वाले नशीले पान, तम्बाकू, गुटका खाने की वजह से कैंसर जैसी बिमारी तो होती ही है साथ ही साथ उसको थूकने से देश भी गन्दा होता है। इसी वजह से इन्होंने एक ऐसे पान का निर्माण किया है जो मुँह में ही घुल जाता है और राइज थूकने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती। इस पॉकेट पान की वजह से ना सिर्फ हमारा देश साफ़ और स्वच्छ रहेगा बल्कि इसके हेल्थ बेनिफिट्स से लोग सेहतमंद भी रहेंगे।

जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) की कोशिश यही है की भारत को स्वछता की ओर लेके जाएं और लोगो में एक अच्छी आदत डालें। अपने देश की स्वछता और अपने सेहत का ख्याल रखने के लिए जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) यही कोशिश रहेगी की लोग इसका ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें। ख़ास करके महिलाएं क्योंकि महिलाओ को पान की दूकान पर जाना अच्छा नहीं लगता और पुरुषों की बुरी आदत को किसी अच्छे प्रोडक्ट से बदलने के लिए इसका हर जगह मिलना ज़रूरी है। यही सोच के साथ जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) एक ऐसा अनोखा प्रोडक्ट है जो किराने से लेके सुपरमार्केट और मेडिकल स्टोर्स तक हर जगह मिलता है और हर उम्र के लोग बड़े शौक से खा सकते है।

Juggler Pocket Paan Shark Tank India Experience

Shark Tank में सेलेक्ट होने पर काफी ख़ुशी महसूस हुई थी पर फंडिंग न मिलने से यह निराश नहीं हुए। शार्क टैंक में मिले फीडबैक से इन्होंने अपने बिज़नेस में काफी सुधार लाया और उतने ही विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे है। शार्क टैंक में अमन, अशनीर और अनुपम मित्तल थोड़े इंटरेस्टेड थे पर उन्हें लगा की यह बिज़नेस अभी उस मुकाम पर नहीं है जहा वो इसमें निवेश कर सकते है।

अशनीर ने यहां तक कहा की उन्हें लगा जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) का सेल्स १५० करोड़ होगा क्योंकि डीएस ग्रुप का प्रसिद्ध प्रोडक्ट पल्स कैंडी ने सिर्फ ८ महीने में १०० करोड़ का बिज़नेस कर लिया था। पर जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) का कहना है की डीएस ग्रुप एक ४० साल पुरानी कंपनी है जिसका टर्नओवर करोडो में है। रजनीगंधा, कैच मसाला जैसे बड़े ब्रांड्स बना चुके डीएस ग्रुप से जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) जैसे एक छोटे से स्टार्टअप क्या ही मुकाबला। पर हौसला बुलंद करके यह यंग एंड एनर्जेटिक एन्त्रेप्रेंयूर्स जग्गलर पॉकेट पान (Juggler Pocket Paan) को एक बड़े मुकाम पर ले जाने की क्षमता रखते है।

Conclusion

Shark Tank India Unknown facts of Business की ऐसी और भी पोस्ट हम आप तक लाते रहेंगे। आपको इन कहानियों से कुछ न कुछ नया सिखने और जान्ने मिलता होगा , उसीके लिए हमारी हर कोशिश जारी रहती है। आप भी ऐसी कोई Shark Tank India Startup Business Story News से जुड़ती बात जानते हो और हमारे साथ शेयर करना चाहते हो तो हमें जरूर बताये। हम हर मुद्दों को जानकार अच्छी पेशकश प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?