Shark Tank India: Upthrust Esports Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Upthrust Esports भारत के युवा के लिए एक अनोखा खिलाड़ी प्रेरणा बनानेवाला बिज़नेस पिच आनेवाला है। भारत को ऐसे वैश्विक जानकारियों द्वारा प्रोत्साहन करनेवाला नए युग के पसंद के हिसाब से जोड़ बनाकर बनाये गए बिज़नेस को व्यावसायिक दृष्टि से शार्क के कमेंट के साथ सीखने का प्रयास करेंगे।

Shark Tank India: Upthrust Esports Complete Review
Shark Tank India: Upthrust Esports Complete Review

Upthrust Esports Business Vision

Upthrust Esports Business मुख्य उद्देश्य भारत में खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास के लिए ई-स्पोर्ट्स के माध्यम से को बढ़ावा देते हुए मंच प्रदान करते हुए विकसित करना चाहते हैं।

Upthrust Esport Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 2, Week 6 Episode 27
Upthrust Esport Shark Tank India Episode Air Date7 February 2023
Upthrust Esport Founder Nameवैभव, कार्तिक सभरवाल & सोनू सभरवाल
Upthrust Esport Ask In Shark Tank India₹75 लाख फॉर 3% इक्विटी
Upthrust Esport Deal In Shark Tank IndiaNo Deal
Upthrust Esport Company Valuation₹25 करोड़
Upthrust Esport Investor NameNo Deal

Upthrust Esports Business Founder

वैभव, कार्तिक सभरवाल & सोनू सभरवाल (Vaibhav, Kartik Sabherwal & Sonu Sabharwal)

Shark Tank India Season 2 Upthrust Esports Business Ask – ₹75 लाख फॉर 3% इक्विटी

About Upthrust Esports Business

Shark Tank India Season 2 Upthrust Esports Business में भारत में ईस्पोर्ट्स के विकास को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ शुरुवात की गई थी। दो साल पहले इसकी स्थापना के बाद से, Upthrust Esports भारत में ई-स्पोर्ट्स और गेमिंग कम्युनिटी एम्पावरमेंट के लिए जाना-माना संगठन बनना चाह रहा है। जिस पर वे भारत में एस्पोर्ट्स दृश्य में विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ काम कर सकते हैं।

Upthrust Esports Business Statistics

  • 4 जून, 2021 को Upthrust Esports Business की इनकारपोरेशन किया गया था।
  • भारत में 42 करोड़ एक्टिव गेमर्स (Active Gamer) हैं, जिसमें hardcore gamers की संख्या 1 मिलियन से अधिक है एयर midcore gamers 2 million से अधिक है।
  • Upthrust Community में 8 lakh gamers हैं।
  • Indian Gaming Industry को देखें, तो वो लगभग 18 हजार करोड़ की है।
  • Upthrust Esports यूट्यूब कम्युनिटी में 3.5 लाख सब्सक्राइबर हैं और उन्होंने 30 से अधिक Organised Gaming Events किये हैं, जिसका पूल प्राइस लगभग ₹1 करोड़ की थी ।
  • उन्होंने 20 से अधिक ब्रांड्स के साथ काम किया है।
  • FY 22 – 23 में अबतक Upthrust Esports Sales ₹3 करोड़ रह चुकी है और पिछले महीने की सेल्स ₹33 लाख हुई थी। इसमें नेट प्रोफ्ट 30% से 35% रहता है।

Shark Tank India Season 2 Upthrust Esports Business Deal

सभी शार्क्स ने बिज़नेस की सराहना की 6 महीने में ₹50 हजार के बजाय ₹5 लाख कमाकर बताये यह बड़ी सीधी प्राप्त की है। आजकल के युग में यह के जूनून और उत्साह का विषय बनेगा। शार्क अनुपम ने कहावत द्वारा उनके इस चुनाव के लिए कहा की जब पैशन काम बन जाए तो कोई आदमी काम नहीं करता बल्कि सिर्फ आनद लेता है। उन्होंने अच्छा बिज़नेस बनाया है, लेकिन उनके हिसाब से वह बहुत आगे नहीं जा सकता है।

अन्य शार्क्स ने भी उन्हें इसपर युक्ति लगाकर काम करने के लिए सकारात्मक सुझाव जोड़े और उनके व्यवसाय को देखकर वह यह खुद भी कर सकते हैं। लेकिन निवेश के लिए किसी भी शार्क को अभी बिज़नेस योग्य नहीं लग रहा था, इसलिए कोई भी ऑफर नहीं करते हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Upthrust Esports Business के पिचिंग में शार्क अमन ने बताया की भविष्य Esport का है और यह बधु अच्छी इंडस्ट्री बनेगी। साथ फाउंडर ने भी बताया कि बड़े एक्टिव गेमर्स अभी कम है, लेकिन जब ऐसे लोग उभरकर आएंगे और भी लोग जगेंगे। क्रिकेट में भी प्लेयर कम चुने जाते हैं, लेकिन तैत्तरी काफी लोग करते हैं ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

समय के साथ टेक्नोलगोय ने हैबिट को बदली हैं, लेकिन इसका समाय क्या होगा इसके बारे में विचार और स्टडी करते हुए इस बिज़नेस के विस्तार के लिए अपने मंत्स्य और अन्य बिज़नेस के उदारहण कमेंट जरूर करें।

Must Read:

Shark Tank India: Flhexible Ready To Assemble Products Review

Shark Tank India: Green Snack Co Healthy Snacks In India Complete Review

Shark Tank India: Hobby India Art & Craft Store Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment